Khatron Ke Khiladi, 27 July से कलर्स टीवी और Jiocinema पर शुरु होने वाला है. शो की शूटिंग Romania मे हो चुकी है.

इस साल शो मे 12 contestants के नाम फाइनल  हो चुके हे. जानिये contestants के नाम...

Abhishek Kumar

ये इंडियन टेलिविजन एक्टर के साथ साथ मॉडल भी हे. अभिषेक Bigg Boss 2023 के Second Runner Up थे.

Nimrit Kaur Ahluwalia

Bigg Boss 16 की contestant, Nimrit एक मॉडल और टेलिविजन ऐक्ट्रेस है. कलर्स टीवी के शो ' चोटी सरदारनी ' मे मुख्य रोल प्ले किया था.

Karan Veer Mehra

Actor करनवीर मेहरा ने ' couple of mistake ' और ' बीवी और मैं ' मे भी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आए थे.

Sumona Chakraborty

सुमोना एक इंडियन कॉमेडियन है. Sony T.V पर आने वाला ' द कपिल शर्मा शो ' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती है.

Asim Riaz

Asim Bigg Boss 13 मे runner up रहे चुके है. बिग बॉस के बाद ही असीम फोमस हुए है.

Aditi Sharma

अदिति ने हिंदी सिनेमा और पंजाबी सिनेमा मे काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुवात एक हिंदी फिल्म ' Khanna & Iyer ' से की थी.

Shalin Bhanot

शालीन ने रोडीज 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. नच बलिए 4 विनर रह चुके है और बिग बॉस 16 मे फाइनलिस्ट थे.

Krishna Shroff

कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी, और टाइगर श्रॉफ की बहन है. अब वे खतरों के खिलाड़ी में स्क्रीन डेब्यू करने वाली है.

Gashmeer Mahajani

गश्मीर महाजनी एक इंडियन एक्टर है जो फिल्मों, थिएटर और टेलीविजन में काम करते हैं. इन्हें मराठी टेलिविजन और हिंदी टेलिविजन में उनके काम के लिए जाना जाता है.

Shilpa Shinde

शिल्पा शिंदे एक टेलिविजन ऐक्ट्रेस है. टीवी शो ' भाभीजी घर पर है ' मे अपनी भूमिका बजा रही थी. वे बिग बॉस 11 मे विनर बनी थी.

Aashish Mehrotra

ये स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ Anupama ‘ मे तोशु के किरदार में काम करता था, पर खतरों के खिलाड़ी में आने के लिए शो को छोड़ दिया.

Niyati Fatnani

नियति फतनानी एक भारतीय एक्ट्रेस है और ये हिंदी टेलिविजन में काम करती है.