Search

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 2024 Contestants : फिनाले के पहले ही विनर जारी, जानिए कोन बनेगा KKK 14 का Final Winner

Khatron ke Khiladi 2024 Contestants
Khatron ke Khiladi 2024 Contestants

Table of Contents

Advertisement

खतरों के किलाड़ी का सीजन 14 जल्द ही शुरू होनेवाला है. क्या आप लोग Khatron Ke Khiladi 2024 Contestants का नाम जानने के लिए बेताब है ? यह शो को फिर एक बार Rohit Shetty होस्ट करने वाले है. यह शो 27 जुलाई को कलर्स टीवी और Jiocinema पर आने वाला है. इस साल शो का शूटिंग रोमानिया(Romania) में हो चुका है और सभी कंटेस्टेंट इंडिया लौट आए है. अभितक सिर्फ कंटेस्टेंट्स के नाम ही सामने आये है, Khatron Ke Khiladi 2024 contestants के नाम जानिए.

खतरों के खिलाड़ी विनर (Khatron Ke Khiladi 2024 Winner) :

Khatron Ke Khiladi Season 14 के टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है. इनमें से Karanveer Mehra की तारीफ Rohit Shetty ने कई बार की है. करनवीर मेहरा ने हमेशा सभी स्टंट को अच्छे से परफॉर्म किया है. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है की करनवीर मेहरा के नाम ये खतरों के खिलाड़ी का ताज सज सकता है. पर ये टॉप 6 कंटेस्टेंट में से सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है इसीलिए ये कहना बहुत मुश्किल है की Khatron Ke Khiladi 2024 के यह सीजन का Winner कोन बन सकता है.

खतरों के खिलाड़ी फाइनलिस्ट(Khatron Ke Khiladi 2024 Finalist) :

Khatron ke Khiladi season 14 के Top 6 contestants के नाम सामने आए है, और यह 6 कंटेस्टेंट के बीच में फाइनल हो सकता है. यह Top 6 कंटेस्टेंट ke नाम कुछ इस प्रकार सामने आए है. करणवीर मेहरा, गशमीर महाजनी, नियति फटनानी , सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और निमृत कौर अहलूवालिया यह 6 कंटेस्टेंट के नाम फाइनलिस्ट में आए है. इन 6 खिलाड़ियों में से कोई एक khatron ke khiladi season 14 का विनर बन सकता है.

खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट(Khatron Ke Khiladi 2024 contestants) :

ये सब हे Khatron Ke Khiladi 2024 Contestants…

1. Abhishek Kumar :
अभिषेक कुमार एक इंडियन टेलिविजन एक्टर और मॉडल है. अभिषेक ने 2023 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था, और उसमे अभिषेक second runner up रहे थे.

2. Karan Veer Mehra :
करनवीर मेहरा एक भारतीय टेलिविजन एक्टर है. इन्होंने 2005 में अपने करियर की शरुआत की थी. फिलहाल ये हॉट स्टूडियो के फेमस वेब सीरीज ‘ couple of mistake ‘ मे नजर आ रहे है.

3. Asim Riaz :
असीम रियाज एक एक्टर और मॉडल है.असीम ने 2019 में रियलिटी शो बिग बॉस में प्रतियोगी के रूप में पार्टिसिपेट किया था. असीम रियाज इस शो में first runner up रहे थे.असीम को बिग बॉस के बाद ही असली पहचान मिली है.

Khatron ke Khiladi 2024 Contestants
Khatron ke Khiladi 2024 Contestants

4. Aditi Sharma :
अदिति शर्मा एक इंडियन एक्ट्रेस है. अदिति हिंदी सिनेमा और पंजाबी सिनेमा में भी काम किया है.इन्होंने अपने करियर की शुरुवात एक हिंदी फिल्म ‘ खन्ना वर्सेज अय्यर ‘ से की थी.

5. Krishna Shroff :
कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी, और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की बहन है. कृष्णा श्रॉफ अब खतरों के खिलाड़ी में स्क्रीन डेब्यू करने वाली है

6. Shalin Bhanot :
शालीन भनोट एक भारतीय अभिनेता है और ये हिंदी टेलिविजन में काम करते है. शालीन ने रोडीज 2 में भाग लेकर अपने करियर की शुरुआत की थी. शालीन नच बलिए 4 में अपनी पूर्व पत्नी के साथ विनर भी बने थे.

7. Niyati Fatnani :
नियति फतनानी एक भारतीय एक्ट्रेस है और ये हिंदी टेलिविजन में काम करती है.उन्होंने 2016 में ‘D4-गेट अप एंड डांस में किरदार निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुवात की थी.

8. Sumona Chakraborty :
सुमोना चक्रवर्ती एक इंडियन कॉमेडियन है. ये हिंदी टेलिविजन के प्रस्तुतियों में काम करती हैं. सुमोना sony tv पर ‘ द कपिल शर्मा शो ‘ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती है.

9. Gashmeer Mahajani :
गश्मीर महाजनी एक इंडियन एक्टर है जो फिल्मों, थिएटर और टेलीविजन में काम करते हैं. इन्हें मराठी टेलिविजन और हिंदी टेलिविजन में उनके काम के लिए जाना जाता है.

10. Aashish Mehrotra :
आशीष मेहरोत्रा एक टेलिविजन एक्टर है.ये स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ Anupama ‘ मे तोशु के किरदार में काम करता था, पर खतरों के खिलाड़ी में आने के लिए शो को छोड़ दिया.

11. Nimrit Kaur Ahluwalia :
निर्मित कौर अहलूवालिया एक मॉडल और टेलिविजन ऐक्ट्रेस है. निर्मित हिंदी टेलिविजन में अपने अभिनय के लिए जानी जाती है. निर्मित कौर अहलूवालिया कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 16 में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था.

12. Shilpa Shinde :
शिल्पा शिंदे एक टेलिविजन ऐक्ट्रेस है. शिल्पा टीवी शो भाभीजी घर पर है में अपनी भूमिका बजा रही थी. शिल्पा कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 11 में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था, और उसमे विनर बनी थी.

खतरों के खिलाड़ी कब शुरू होगा( Khatron Ke Khiladi 2024 Release Date) :

रोहित शेट्टी के शो Khatron ke khiladi 14 का शूटिंग खत्म हो चुका है, और यह शो का प्रोमो भी कलर्स टीवी पर आ चुका है. Promo जारी होते ही दर्शकों को खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. यह शो 27th July को Colors Tv और jiocinema पर आने वाला है. यह शो weekend (शनि – रवि ) के दिनों में शाम 9:30 बजे आने वाला है.

For More Blog Related Entertainment Click here!

Frequently Asked Questions(FAQs) :

1. When will Khatron Ke Khiladi 2024 start?

The new season of Khatron Ke Khiladi 2024 will start on July 27. The show will be aired on Colors TV and Jiocinema, with episodes airing on weekends (Saturday-Sunday) at 9:30 PM.

2. Who is hosting Khatron Ke Khiladi 2024?

Rohit Shetty will once again host Khatron Ke Khiladi 2024. His excellent hosting and thrilling stunts have made the show very popular.

3. Who are the Khatron Ke Khiladi 2024 contestants?

1. The Khatron Ke Khiladi 2024 contestants are:
2. Abhishek Kumar
3. Karanveer Mehra
4. Asim Riaz
5. Aditi Sharma
6. Krishna Shroff
7. Shalin Bhanot
8. Niyati Fatnani
9. Sumona Chakraborty
10. Gashmeer Mahajani
11. Aashish Mehrotra
12. Nimrit Kaur Ahluwalia
13. Shilpa Shinde

4. Who are the finalists of Khatron Ke Khiladi 2024?

The top 6 finalists of Khatron Ke Khiladi 2024 are Karanveer Mehra, Gashmeer Mahajani, Niyati Fatnani, Sumona Chakraborty, Shalin Bhanot, and Abhishek Kumar.

5. Who is likely to win Khatron Ke Khiladi 2024?

Karanveer Mehra is considered a strong contender for the title of Khatron Ke Khiladi 2024. Rohit Shetty has praised his performance multiple times, and he has consistently performed well in the stunts. However, the other top 6 finalists are also highly capable and could win the season.

6. Where was the shooting of Khatron Ke Khiladi 2024 conducted?

The shooting of Khatron Ke Khiladi 2024 was conducted in Romania. The shooting has been completed, and all the contestants have returned to India.

Leave a Comment

Search

Recent posts