Advertisement
Khatron ke khiladi 2024 Winner: एक इंडियन टेलिविजन रियलिटी शो है. Khatron ke Khiladi 2024 यह 14th सीजन शुरु होने जा रहा है. इसके बाकी 13 सीजन काफी ब्लॉकबस्टर रहे है. पहले खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार होस्ट करते थे. अब 10 साल से यह शो को डेरिंग डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे है. यह सीजन 14 में काफी कुछ अलग दिखने मिलने वाला है. यह सीजन में नए स्टंट के साथ नए कंटेस्टेंट्स और नई जगह पर बोहोत कुछ नया देखने को मिलेगा. यह होस्ट रोहित शेट्टी ने बताया है.
Kharton ke Khiladi इस बार रोमानिया सिटी में शूट हुआ है. इस बार कंटेस्टेंट्स कुछ नए अंदाज में खतरों से खेलेंगे. खतरों के खिलाड़ी के फैंस काफी दिनों से यह शो का इंतजार कर रहे थे. अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ. यह शो आज से 9:30 बजे कलर्स टीवी पर और Jio Cinema पर शुरू होने वाला है. तो आप सब रेडी है खतरों से भरा सफर को देखने के लिए.
Khatron Ke Khiladi 2024 Winner (खतरों के खिलाड़ी विनर ):
Khatron Ke Khiladi Season 14 के टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है. इनमें से Karanveer Mehra की तारीफ Rohit Shetty ने कई बार की है. करनवीर मेहरा ने हमेशा सभी स्टंट को अच्छे से परफॉर्म किया है. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है की करनवीर मेहरा के नाम ये खतरों के खिलाड़ी का ताज सज सकता है. पर ये टॉप 6 कंटेस्टेंट में से सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है इसीलिए ये कहना बहुत मुश्किल है की Khatron Ke Khiladi 2024 Winner के यह सीजन का Winner कोन बन सकता है.
Khatron ke Khiladi Contestants list (खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट्स लिस्ट)
- Abhishek Kumar
- Karan Veer Mehra
- Asim Riaz
- Aditi Sharma
- Krishna Shroff
- Shalin Bhanot
- Niyati Fatnani
- Sumona Chakraborty
- Gashmeer Mahajani
- Aashish Mehrotra
- Nimrit Kaur Ahluwalia
- Shilpa Shinde
यह सब खिलाड़ी हमको एंटरटेनमेंट करने के लिए और खतरों से खेलने से तैयार है. यह सब खिलाड़ी ने सारे स्टंट अच्छे से किए है. यह सब खिलाड़ी को देखने के लिए सारे फैंस बेताब है. सोशल मीडिया में शो से जुड़े कई वीडियो और पोस्ट सामने आए है. जिसमे इस सीजन के कंटेस्टेंट्स ने अपना बेखौफ और दमदार अंदाज सबको बताया है.
What will be different in Khatron Ke Khiladi 2024 (क्या अलग होगा khatron ke Khiladi 2024)
पॉपुलर शो khatron ke khiladi 2024 का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ. यह शो 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. लेकिन इस बार के शो में काफी कुछ अलग और नया देखने को मिलने वाला है यह बात का खुद रोहित शेट्टी ने खुलासा किया है. एएनआई से बातचीत करते हुए रोहित शेट्टी ने बताया कि इस बार फैंस क्या क्या उम्मीद लगा सकते है. उन्होंने बताया की इस बार काफी सारे स्टंट नए देखने को मिलेगा. और स्टंट भी काफी खतरों से भरा होगा. तो फैंस को नए स्टंट देखने को मिलने वाले है. कॉन्टेंट्स तो नए है ही पर साथ में लोकेशन भी नया है.
Khatron ke Khiladi 2024 location is also new along with the contestants (khatron ke Khiladi 2024 कंटेस्टेंट्स के साथ लोकेशन भी नया )
खतरों के खिलाड़ी के कई सीजन केपटाउन में शूट हुए है. अलग अलग सीजन अलग अलग जगह पर शूट होते है. लेकिन इस बार लोकेशन को चेंज कर के रोमनिया सिलेक्ट किया गया है. khatron ke Khiladi 2024 romania सिटी में शूट किया गया है. रोहित शेट्टी ने बताया की लोकेशन के लिए कई जगह घूमे और तब जाकर रोमानिया फाइनल किया गया. इस बार खतरा रोमानिया सिटी में खिलाड़ी के ऊपर आयेगा. क्या खिलाड़ी इस खतरे के लिए तैयार है?
Safety is more important in Khatron Ke Khiladi 2024 (khatron ke Khiladi 2024 में सुरक्षा का अधिक महत्व)
यह शो में सुरक्षा का सबसे ज्यादा खयाल रखा जाता है. सुरक्षा के बिना एक भी स्टंट नही होता है. रोहित शेट्टी ने बताया की शो में कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी के खास ध्यान रखा जाता है. कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी उनकी टॉप प्रायोरिटी होती है क्योंकि यह सब खिलाड़ी एक्टर होते है, स्टंटमैन नही. इसलिए सेफ्टी का पहले ध्यान रखा जाता है. इस बार काफी सारे नए खतरों से भरे स्टंट दिखने को मिलने वाले है. तो आइए देखते है सभी खिलाड़ी खतरों से खेल पाते है या नही. आज से हम सबको देखने को मिलेगा खतरों का रोलर कोस्टर
अगर आप Phir Aayi Hasseen Dillruba के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!
When does Khatron Ke Khiladi 2024 start?
Who is the host of Khatron Ke Khiladi 2024?
Where was Khatron Ke Khiladi 2024 shot?
What is new in Khatron Ke Khiladi 2024?
Who are the contestants of Khatron Ke Khiladi 2024?
Abhishek Kumar
Karan Veer Mehra
Asim Riaz
Aditi Sharma
Krishna Shroff
Shalin Bhanot
Niyati Fatnani
Sumona Chakraborty
Gashmeer Mahajani
Aashish Mehrotra
Nimrit Kaur Ahluwalia
Shilpa Shinde
2 thoughts on “Khatron ke khiladi 2024 Winner: आने वाला है खतरों का रोलर कोस्टर कुछ नए अंदाज और नए Daring स्टंट के साथ”