Advertisement
Khatron Ke Khiladi 2024 अभी काफी दिनों से चर्चे में है. यह सीजन में एक से बडकर एक नए स्टंट देखने को मिल रहे है. होस्ट Rohit Shetty के कारण यह शो और भी खास हो जाता है. यह सीजन कलर्स टीवी और Jio Cinema पर दिखाया जा रहा है. इस वीक में अदिति शर्मा हो गई है एलिमिनेट. और इस बीच यह सप्ताह में कुछ अलग अंदाज देखने को मिले. सभी खिलाड़ियों को अलग अलग टीम में बाट दिया गया है. दो टीम बनाई गई है, और इसमें Sumona और Nimrit टीम के captain है.
इस वीक में शालीन के सामने टकराने से अदिति शर्मा हो गई है एलिमिनेट. निर्मित की टीम में थे यह दोनो खिलाड़ी और निर्मित ने खुद को सेफ करते हुए शालीन और अदिति को एलिमिनेशन स्टंट के लिए चुना गया था. और एलिमिनेशन स्टंट के अदिति शर्मा शालीन से हारकर हो चुकी है यह शो में से आउट. अब अदिति शर्मा को यह शो छोड़कर इंडिया वापस जाना पड़ेगा. आइए जानते है केसे हुए अदिति शर्मा एलिमिनेट.
Week | Eliminated Contestants Name |
---|---|
Week 1 | Asim Riyaz |
Week 2 | Shilpa Shinde (Back as wild Card) |
Week 3 | Krishna Shroff (Back as wild Card) |
Week 4 | Aditi Sharma |
Khatron Ke Khiladi 2024 Aditi Sharma Eliminate ( khatron ke khiladi 14 अदिति शर्मा एलिमिनेट )
इस वीक अदिति शर्मा हो चुकी है खतरों के खिलाड़ी में से एलिमिनेट. निर्मित की टीम के पास पॉइंट्स की कमी के कारण उसकी टीम में से कोई आज इंडिया वापस आने वाला था. फिर निर्मित को दो खिलाड़ी सिलेक्ट करने के लिए बोला और उसने अदिति का नाम लिया था. और उसके बाद अदिति और शालीन का एलिमिनेशन स्टंट होने वाला था. जिसमे में शालीन जीत गई और अदिति को यह शो छोड़कर जाना पड़ा. चलिए जानते है केसे अदिति शर्मा हुए शो से एलिमिनेट.

How Aditi Sharma out from Khatron ke Khiladi 2024 ( अदिति शर्मा केसे आउट हुए खतरों के खिलाड़ी में से )
इस वीक khatron ke khiladi 2024 में टीम वीक चल रहा था. उसमे निर्मित की टीम में अदिति शर्मा, शालीन, शिल्पा, गशमीर, और नियति थी. लास्ट स्टंट में निर्मित की टीम हर गई थी और उसकी टीम में से कोई एक एलिमिनेट होने वाला था. फिर निर्मित को सिलेक्ट करने के लिए बोला गया और उसमे खुद को सेफ करते हुए शालीन और अदिति का नाम लिया. अभी खिलाड़ी को यह डिसिजन गलत लगा अदिति शर्मा को यह एलिमिनेट स्टंट में नही होना चाहिए था. क्योंकि अदिति ने अगले सभी स्टंट अच्छे के कीये है.
फिर अदिति और शालीन के बीच एलिमिनेशन स्टंट हुआ. जिसमे एक बॉक्स में खिलाड़ी को लेटाया जायेगा और वो पूरे समय घूमते रहेगा. और नीचे की साइड में तीन बॉक्स रखे गई जिसमे बिच्छू और कोकरोच भी रखे हुए थे. खिलाड़ी को उस बॉक्स में से बिच्छू को अपने बॉक्स में डालना था. वहा दोनो खिलाड़ी ने अच्छे के परफॉर्म किया और पूरा स्टंट कंप्लेट किया. पर उसमे शालीन भनोट ज्यादा बिच्छू इक्ठा करने यह बाजी जीत गई और वहा अदिति शर्मा उसे थोड़ी पीछे रह गई और इस शो से बाहर हो गई. और अदिति को यह शो छोड़कर इंडिया वापिस जाना पड़ा.
What’s new happening in this week Of Khatron ke Khiladi 2024? ( इस सप्ताह क्या क्या नया हुआ khatron ke Khiladi 2024 में )
यह वीक में कुछ अलग ही दर्शको को देखने को मिला. पिछले वीक में कृष्णा श्रॉफ यह सीजन से आउट हो चुकी थी. पर प्रोमो में दिखाया गया था की कृष्णा श्रॉफ और शिल्पा शिंदे शो में वापसी कर रहे है वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में. इस वीक की शुरुआत में ही रोहित शेट्टी में धमाका दिया की यह वीक टीम वीक होगा. सभी खिलाड़ियों को दो टीमों में बाट दिया गया था. जिसमे सुमोना और निर्मित को टीम के कैप्टन के रूप में चुना गया था. और टीम के कैप्टन को ही स्टंट करने के लिए खिलाड़ी सिलेक्ट करने थे.

इस वीक की टीमों में सुमोना की टीम में करनवीर, आशीष, कृष्णा और अभिषेक थे. और निर्मित के टीम में गशमीर, शालीन, अदिति, नियति और शिल्पा शिंदे थे. शनिवार के एपिसोड में सुमोना की टीम 30 पॉइंट्स के साथ आगे चल रही थी. वहा निर्मित की टीम 0 पॉइंट्स पर ही थी. रविवार के एपिसोड में काफी कुछ अलग दिखने को मिला. शालीन ने निर्मित के साथ प्रैंक किया को वह सबसे घटिया कैप्टन रही है. पहले स्टंट में निर्मित की टीम में 20 पॉइंट्स कलेक्ट किए और उसका खाता खुल गया. अभी भी सुमोना की टीम आगे चल रही थी. फिर नेक्स्ट स्टंट में तीन खिलाड़ी को एक साथ परफॉर्म करना था.
वहा सुमोना की टीम से अभिषेक, कृष्णा और सुमोना स्टंट करने के लिए गए थे. वहा कृष्णा के अपना 200% दिया था. सुमोना भी कृष्णा के साथ स्टंट कर रही थी पर अभिषेक को तैरना नहीं आता था इसलिए वो टास्क में कुछ नही कर रहे थे. और दूसरी और निर्मित की टीम में से निर्मित, अदिति और शिल्पा गई थी. यह तीनो ने सबसे पहले टाइम वेस्ट किया और लास्ट में शिल्पा में 100% परफॉर्म दिखाया था. पर इस बार सुमोना की टीम बाजी मार गई. और उसकी टीम सेफ हो गई. और निर्मित की टीम में से कोई एक खिलाड़ी एलिमिनिट होगा. तो फिर चलिए देखते है अगले वीक क्या होगा.

Also Read: