Search

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 2024: करनवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है Ticket to Final और बन गए पहले Finalist

Khatron Ke Khiladi 2024 Finalist
Khatron Ke Khiladi 2024 Finalist

Table of Contents

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 2024: अभी काफी दिनों से चर्चे में है. यह सीजन में एक से बडकर एक नए स्टंट देखने को मिल रहे है. होस्ट Rohit Shetty के कारण यह शो और भी खास हो जाता है. यह सीजन कलर्स टीवी और Jio Cinema पर दिखाया जा रहा है. इस वीक में Ticket to Finale race चल रही थी. इस में अभिषेक कुमार को हराकर करनवीर मेहरा पोहच गई फिनाले में. और इस शो को सीजन का पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. तो फिर जानिए कैसे करनवीर बने टिकट टू फिनाले के विनर.

Karanveer Mehra became the first finalist of Khatron Ke Khiladi 2024 ( करनवीर मेहरा बने Khatron Ke Khiladi 2024 के पहले फाइनलिस्ट )

इस सप्ताह टिकट टू फिनाले की रेस चल रही थी. सभी खिलाड़ियों ने अपना 200% परफॉर्म किया सभी स्टंट में. इस में करनवीर मेहरा अभिषेक को हराकर टिकट टू फिनाले के विनर बन गई. और इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गई है. जैसे जैसे यह शो आगे बड़ रहा है वैसे ही सभी स्टंट खतरनाक होते जा रहे है. इस बीच करनवीर सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर फाइनलिस्ट बन चुके है. करनवीर ने सभी स्टंट अच्छे से परफॉर्म किए है इसीलिए टिकट टू फिनाले का सही हकदार है.

यह टिकट टू फिनाले रेस के फाइनल स्टंट करनवीर और अभिषेक के बीच हुआ था. जिसमे दोनो ने ही स्टंट कंप्लीट किया था. लेकिन करनवीर ने ज्यादा टारगेट को हिट करते हुए यह स्टंट जीत लिया. और अभिषेक ने भी अच्छा परफॉर्म किया था इस स्टंट में. और वहा करनवीर यह स्टंट जीतकर टिकट टू फिनाले अपने नाम की और सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए थे.

Read more:  Khatron Ke Khiladi 2024: Aditi Sharma हुई Eliminate -इस Team में नजर आए सब खिलाड़ी

Who among the 8 players got out of the ticket to finale race of Khatron Ke Khiladi 2024 ( 8 खिलाड़ियों में से कोन कोन हुआ खतरों के खिलाड़ी 14 के टिकट टू फिनाले रेस में से आउट )

Khatron Ke Khiladi 2024 26 जुलाई के दिन शुरू हुआ था. शो के शुरुवात में 12 खिलाड़ियों थे पर एक के बाद एक एलिमेनेट होने के बाद अब इस वीक में केवल 8 खिलाड़ियों बचे थे. इस वीक में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था. जिसमे में पहले स्टंट में कृष्णा, गश्मीर, और सुमोना ने पानी वाला स्टंट किया था. जिसमे सुमोना यह स्टंट हारकर पहले ही टिकट टू फिनाले रेस से आउट हो चुकी थी. और गशमीर और कृष्णा रेस में आगे बड़ गई थे.

फिर सेकंड स्टंट में अभिषेक, नियति और करनवीर ने शोक वाला स्टंट किया था. जिसमें नियति सिर्फ 12 डोमिनोस खड़े कर पाई थी और दूसरी खिलाड़ी रेस से आउट हो चुकी थी. वहा अभिषेक और करनवीर रेस में आगे बड़ गई थे. फिर लास्ट स्टंट में निर्मित और शालीन के बीच टक्कर हुई थी. वहा निर्मित यह स्टंट कर गई और शालीन ने यह स्टंट अबॉर्ट कर दिया इसलिए शालीन भी टिकट टू फिनाले रेस में से आउट हो गए. फिर सिर्फ 5 खिलाड़ियों बच गए थे जो टिकट टू फिनाले पाने के दावेदार थे.

Top 5 Khiladi of Ticket to Finale in khatron Ke Khiladi 2024 ( खतरों के खिलाड़ी 14 में टिकट टू फिनाले के टॉप 5 खिलाड़ी )

इस वीक में टिकट टू फिनाले वीक चल रहा था. इस में पानी वाला स्टंट जीतकर कृष्णा और गशमीर पहले ही रेस में आगे बड़ गए थे. फिर अभिषेक और करनवीर स्टंट जीतकर आगे बड़े थे. फिर निर्मित रेस में आगे बड़ी थी. रविवार का पहला स्टंट अभिषेक और कृष्णा के आमने सामने था. जिसमे अभिषेक कुमार स्टंट जीतकर फाइनल स्टंट में पोहचे और कृष्णा श्रॉफ रेस में से आउट हो गई.

फिर दूसरा स्टंट करनवीर, गश्मीर और निर्मित ने परफॉर्म किया था. जिसमे करनवीर में बाजी मार दी थी और स्टंट जीत लिया था. और निर्मित और गशमीर टिकट टू फिनाले रेस में से आउट हो गए थे. फिर अभिषेक और करनवीर के के आमने सामने फाइनल स्टंट हुआ था. जिसमे करनवीर ने बाजी मारी और टिकट टू फिनाले अपने नाम किया और सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए.

Khatron Ke Khiladi 2024 Winner (खतरों के खिलाड़ी विनर ):

Khatron Ke Khiladi Season 14 के टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है. इनमें से Karanveer Mehra की तारीफ Rohit Shetty ने कई बार की है. करनवीर मेहरा ने हमेशा सभी स्टंट को अच्छे से परफॉर्म किया है. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है की करनवीर मेहरा के नाम ये खतरों के खिलाड़ी का ताज सज सकता है. पर ये टॉप 6 कंटेस्टेंट में से सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है इसीलिए ये कहना बहुत मुश्किल है की Khatron Ke Khiladi 2024 Winner के यह सीजन का Winner कोन बन सकता है.

Read more:  Khatron ke khiladi 2024 Winner


Also Read:

Who is the first finalist of Khatron Ke Khiladi 2024?

Karanvir Mehra became the first finalist of Khatron Ke Khiladi 2024 after winning the Ticket to Finale task by defeating Abhishek Kumar.

What was the Ticket to Finale task in Khatron Ke Khiladi 2024?

The Ticket to Finale task was a series of stunts performed by the remaining contestants, and Karanvir won by successfully hitting more targets in the final stunt against Abhishek.

How many players started in Khatron Ke Khiladi 2024, and how many remain now?

The season started with 12 players, but after several eliminations, only 8 players were left by the time of the Ticket to Finale race.

Who were the top 5 contenders for the Ticket to Finale?

The top 5 contenders were Karanvir Mehra, Abhishek Kumar, Krishna Shroff, Gashmeer Mahajani, and Nirmith Kaur Ahluwalia.

Who got eliminated during the Ticket to Finale race?

Sumona, Niyati, and Shaleen were eliminated during the Ticket to Finale race. Later, Krishna Shroff, Gashmeer Mahajani, and Nirmith were also eliminated, leaving only Karanvir and Abhishek in the final task.

How did Karanvir Mehra win the Ticket to Finale?

Karanvir won the final stunt by hitting more targets than Abhishek in a head-to-head task, securing his place as the first finalist of the season.

What made Karanvir Mehra deserving of the Ticket to Finale?

Karanvir performed consistently well throughout the stunts, showcasing his skills and determination, making him a rightful winner of the Ticket to Finale.

What was the most challenging stunt in the Ticket to Finale race?

The final stunt between Karanvir and Abhishek was one of the most intense, with both completing the task, but Karanvir emerged victorious by hitting more targets.

Leave a Comment

Search

Recent posts