Advertisement
Chhava यह एक आगामी भारतीय हिंदी -भाषा की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है. जो छत्रपति संभाजी महाराज और भगवान कृष्ण वासुदेव भगवान के जीवन पर आधारित है. जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट की है और मेडोक फिल्म के तहत दिनेश विजन ने निर्मित की है. यह फिल्म में विक्की कौशल अहम भूमिका मे नजर आएंगे. और इसके साथ रस्मिका मंदाना भी नजर आयेगी. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में नजर आएंगे. इसके साथ कई और कलाकार भी इस फिल्म में शामिल है.
लक्ष्मण उटेकर को उनकी फिल्म मिमी और लुका छिपी जैसी फिल्मों के में उनके काम के लिए जाना जाता है. यह फिल्म “छावा” मराठा साम्राज्य के समृद्ध और उथल-पुथल भरे इतिहास को दर्शाते हुए उनकी पिछली फ़िल्मों से एक महत्वपूर्ण बदलाव का वादा करती है. यह फिल्म में विक्की कौशल महत्वपूर्ण भूमिका मे नजर आएंगे. रश्मिका मंदाना फिल्म में येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही Chhava फिल्म के टीजर रीलीज हुआ है. तो फिर चलिए देखते है Chhava Teaser के बारे में.
Chhava Teaser ( छावा टीजर )
यह फिल्म Chhava का टीजर अभी कुछ दिन पहले ही रीलीज किया गया है. टीजर को दर्शको का काफी सारा प्यार मिला है. यह टीजर 19 अगस्त के दिन सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. पहले इस फिल्म के टीजर को स्त्री 2 की स्क्रीनिंग के पहले दिखाया गया था. इस टीजर में विक्की कौशल का कुछ अलग ही रूप देखने को मिला. दर्शको को विक्की कौशल का यह रोल खूब पसंद आया है. विक्की कौशल महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में दिखे.
यह फिल्म के टीजर में विक्की कौशल की वीर और जटिल संभाजी महाराज की रूप में पहली जलक दिखाई दी. अपने साम्राज्य को रक्षा करने और अपने पिता शिवाजी महाराज को विरासत को बनाई रखने के लिए उनके संघर्ष को दिखाया गया है. टीजर की शुरुआत ही विक्की कौशल की आवाज से होती है, जिसमे वह कहते हुए दिखाई दिए की “छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहा जाता है और मैं उनका बेटा हूं, शेर के बच्चे को छावा कहा जाता है.” इस फिल्म ले टीजर में उन्हें योद्धा कवच में घोड़े पर सवार दिखाया गया है. और एक किले में मुगल सेना से लड़ते हुए दिखाई गई है.
टीजर में काफी सारा एक्शन भी देखने को मिला है. टीजर में रोमांच से भरे पलो को भी दिखाया गया है. जिसमे घायल और खून के भरे संभाजी दुश्मनों पर अपना कहर बरसाते हुए नजर आ रहे है. और टीजर के अंत में अक्षय खन्ना का औरंगजेब के रूप में उनका लुक नजर आता है, जिसमें वह कहते हैं, “शिवाजी चले गए हैं, लेकिन उनके विचार और दृष्टि अभी भी जीवित हैं.” अंत में विक्की शाही मराठा पोशाक पहने सिंहासन पर बैठे हैं. फिल्म का टीजर ही इतना शानदार है तो फिल्म तो शानदार होने ही वाली है.
Chhava Cast ( छावा कास्ट )
यह फिल्म के काफी दिनों से दर्शको की नजर को अपनी और खींचा है. यह विक्की कौशल महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में नजर आयेंगे. और उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएगी. रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले के रूप में नजर आयेगी. इसके साथ कई और कलाकार शामिल है. जैसे की अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में नजर आयेंगे. और आशुतोष राणा, सोयराबाई के रूप में दिव्या दत्ता, नील भूपालम और संतोष जुवेकर नजर आयेगी. दशकों को काफी दिनों से फिल्म के लिए इंतजार था. अब मेकर्स ने टीजर रीलीज कर के फिल्म की पहली जलक दिखाई दी है. अब दर्शको को उत्सुकता और भी बड गई है.
Attribute | Details |
---|---|
Directed by | Laxman Utekar |
Written by | Rishi Virmani |
Screenplay by | Laxman Utekar |
Based on | Chhava by Shivaji Sawant |
Produced by | Dinesh Vijan |
Starring | Vicky Kaushal, Suniel Shetty, Rashmika Mandanna, Akshaye Khanna |
Edited by | Manish Pradhan |
Music by | A. R. Rahman |
Production company | Maddock Films |
Release date | 6 December 2024 |
Country | India |
Language | Hindi |
Chhava Release Date ( छावा रीलीज डेट )
यह फिल्म का टीजर 19 अगस्त के दिन रीलीज किया गया था. दर्शको को काफी पसंद आया था. तभी से ही दर्शको की फिल्म को लेकर उत्सुकता बड गई है. अब मेकर्स के फिल्म की रीलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. अब दर्शको को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब यह फिल्म 6 December 2024 के दिन सिनेमाघरों में रीलीज किया जाएगा. तो फिर चलिए देखते है यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा पायेगी की नही.
Also Read:
5 thoughts on “Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out”