Search

Advertisement

Bad Newz : Animal Ke बाद Bhabhi 2 कि New मूवी, जानिए डिटेल्स

Bad Newz
Bad Newz

Table of Contents

Advertisement

Good newwz के बाद अब मेकर्स बना रहे है Bad Newz. ये फिल्म Karan Zohar की Dharma productions बना रही है. धर्मा प्रोडक्शन की bad newz अभी बहुत चर्चे में है. ट्रेलर रीलीज होते ही दर्शकों को मूवी देखने की तलप बड़ रही है. इस मूवी में vicky kaushal , tripti dimri और Ammy Virk लीड रोल में नजर आएंगे, इनके साथ कई एक्टर भी शामिल है.फिर चलो आपको bad newz ki cast के बारे में बताते है.

Bad Newz Cast (बैड न्यूज कास्ट) :

बैड न्यूज में विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अहम किरदार में नजर आयेंगे. Vicky Kaushal अखिल चढ्ढा के किरदार में नजर आयेंगे. Tripti Dimri सलोनी के किरदार में नज़र आयेगी, और ammy Virk गुरबीर के रोल में नजर आयेंगे. और इसके साथ Neha Dhupia , ananya Pandey, Sanya Malhotra, Fatima Sana Sheikh और Gaurav manvani भी Bad newz में नजर आयेंगे.

Vicky Kaushal, Tripti Dimri, Ammy Virk
Vicky Kaushal, Tripti Dimri, Ammy Virk
CategoryDetails
DirectorAnand Tiwari
Written byIshita Moitra, Tarun Dudeja
Produced byKaran Johar, Hiroo Yash Johar, Apoorva Mehta, Amritpal Singh Bindra, Anand Tiwari
StarringVicky Kaushal, Tripti Dimri, Ammy Virk
CinematographyDebojeet Ray
Edited byShan Mohammed
Music bySongs: Rochak Kohli, Vishal Mishra, DJ Chetas-Lijo George, Prem-Hardeep, Karan Aujla, Abhijit Srivastava
Score: Amar Mohile
Production companiesDharma Productions, Leo Media Collective, Amazon Prime
Distributed byAA Films
Release date19 July 2024
Running time140 minutes
LanguageHindi

Bad Newz Trailer (बैड न्यूज ट्रेलर) :

इस फिल्म का ट्रेलर कई दिनों से रीलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में मूवी किस घटना पर है वो दिखाया गया है. ये एक दुर्लभ घटना के आधारित है. अनोखी स्टोरी लाइन की वजह के लिए ये फिल्म चर्चे में है. यह एक अजीबो – गरीबों pregnancy के बारे में है. जिसमे सलोनी के गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों के पिता अखिल चढ्ढा और गुरबिर दो अलग अलग शस्ख है. ये सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर ये मानघड़त नही है. यह एक दुर्लभ घंटा है. जिसे हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन ( Heteropaternal Superfecundation ) कहते हैं.

Bad Newz Release Date (बैड न्यूज रीलीज डेट) :

इस फिल्म की शूटिंग साल 2022 में शुरु हुई थी. और साल 2023 तक इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. अब मेकर्स ने इसका पोस्टर भी आउट कर दिया है. इसमें मेकर्स ने तीन अलग अलग पोस्टर रिवील किया है. जिसमे फर्स्ट पोस्टर में तृप्ति डिमरी का गर्भ वाला फोटो और विकी और एमी का फोटोज वाला पोस्टर है. सेकंड पोस्टर में मैन हेडलाइन ‘ आप दोनो ही बाप है ‘ वाला पोस्टर है, और थर्ड पोस्टर दिखा रहा है के ये फिल्म Good newz के मेकर्स द्वारा आई है. अब ये फिल्म फाइनली 19 July के दिन सिनेमाघरों में रीलीज होने वाली है. Vicky kaushal के फैंस बेसब्री से रीलीज होने का इंतजार कर रही है.

Bad Newz Poster
Bad Newz Poster

Bad Newz Budget (बैड न्यूज बजट) :

इस फिल्म का बजट अभी तक मेकर्स के द्वारा बाहर नहीं किया गया है. पर सूत्रों के अनुसार $70 million हो सकता है. Good newwz का भी budget 70 Cr था, और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 318.57 Cr रहा था.

Bad Newz Box Office Prediction (बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन) :

Bad newz movie की प्रिडिक्शन एक ट्रेड एनालिस्ट ने की है. सुमित कडेल ने फिल्म की भविष्यवाणी अपने इंस्टाग्राम पर की है. भविष्यवाणी करते हुए बताया है की ये फिल्म दोहरे अंको में कर सकती है. ये फिल्म रीलीज के पहले दिन में ही दोहरे अंको की कमाई कर सकती है. Good newz ने बॉक्स ऑफिस में तगड़ी कमाई की थी. इससे अनुमान लगा सकते है की Bad Newz भी box office में अच्छा कलेक्ट कर सकती है. इस मूवी में अच्छे अंको से ओपनिंग करने को क्षमता है.

अगर आप प्रभास के आने वाले मूवीज के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!

1. Who are the lead actors in Bad Newz?

The lead roles are played by Vicky Kaushal, Tripti Dimri, and Ammy Virk.

2. What is the storyline of Bad Newz?

The movie is based on a rare phenomenon called heteropaternal superfecundation, where Saloni (played by Tripti Dimri) is pregnant with twins from two different fathers, Akhil Chaddha (played by Vicky Kaushal) and Gurbir (played by Ammy Virk).

3. When is Bad Newz releasing?

it is set to release on July 19.

4. Who is producing Bad Newz?

Bad Newz is produced by Karan Johar’s Dharma Productions.

5. What is the estimated budget of Bad Newz?

While the official budget hasn’t been disclosed, sources suggest it could be around $70 million.

Leave a Comment

Search

Recent posts