ये इंडियन टेलिविजन एक्टर के साथ साथ मॉडल भी हे. अभिषेक Bigg Boss 2023 के Second Runner Up थे.
Bigg Boss 16 की contestant, Nimrit एक मॉडल और टेलिविजन ऐक्ट्रेस है. कलर्स टीवी के शो ' चोटी सरदारनी ' मे मुख्य रोल प्ले किया था.
Actor करनवीर मेहरा ने ' couple of mistake ' और ' बीवी और मैं ' मे भी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आए थे.
सुमोना एक इंडियन कॉमेडियन है. Sony T.V पर आने वाला ' द कपिल शर्मा शो ' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती है.
Asim Bigg Boss 13 मे runner up रहे चुके है. बिग बॉस के बाद ही असीम फोमस हुए है.
अदिति ने हिंदी सिनेमा और पंजाबी सिनेमा मे काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुवात एक हिंदी फिल्म ' Khanna & Iyer ' से की थी.
शालीन ने रोडीज 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. नच बलिए 4 विनर रह चुके है और बिग बॉस 16 मे फाइनलिस्ट थे.
कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी, और टाइगर श्रॉफ की बहन है. अब वे खतरों के खिलाड़ी में स्क्रीन डेब्यू करने वाली है.
गश्मीर महाजनी एक इंडियन एक्टर है जो फिल्मों, थिएटर और टेलीविजन में काम करते हैं. इन्हें मराठी टेलिविजन और हिंदी टेलिविजन में उनके काम के लिए जाना जाता है.
शिल्पा शिंदे एक टेलिविजन ऐक्ट्रेस है. टीवी शो ' भाभीजी घर पर है ' मे अपनी भूमिका बजा रही थी. वे बिग बॉस 11 मे विनर बनी थी.
ये स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ Anupama ‘ मे तोशु के किरदार में काम करता था, पर खतरों के खिलाड़ी में आने के लिए शो को छोड़ दिया.
नियति फतनानी एक भारतीय एक्ट्रेस है और ये हिंदी टेलिविजन में काम करती है.