Search

Advertisement

Prabhas Upcoming Movies : Kalki 2898 AD की Success के बाद कोनसी फिल्म में दिख सकते है प्रभास जानिये

Prabhas upcoming movies
Prabhas upcoming movies

Table of Contents

Advertisement

Prabhas की मूवी Kalki 2898 AD के भव्य सफलता के बाद ही Prabhas के फैंस काफी बेसब्री से Prabhas Upcoming Movies के लिए उत्सुक है. Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस में अभी तक धूम मचा रही है, और Parbhas के पास और ऐसी धमाकेदार movies के प्रोजेक्ट मौजूदा है. आइए आपको बताते है Prabhas Upcoming Movies. इन लिस्ट में Salar 2 , Spirit , The Raja Saab , Prabhas-Hanu Raghavapudi और Bahubali 3 , Kalki 2898 AD 2 शामिल है.

Prabhas Upcoming Movies :

Salar 2(सालार 2) :

सालार पार्ट 1: सीजफायर की शानदार सफलता के बाद Prashanth Neel सालार पार्ट 2 बनाना चाहते है. जिसका नाम Salar Part 2: Shouryanga Parvam हो सकता है. सूत्रों के अनुसार फिल्म का शूटिंग अगस्त में शुरू होने वाला है. सलार 2 साल 2025 के अंत में बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो सकती है. सालार पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रखी थी इसीलिए फिल्म के मेकर ने पार्ट 2 बनाने के लिए सोचा है. सालार पार्ट 2 का संबंध Yash की फिल्म KGF के साथ हो सकता है, क्युकी दोनो फिल्म के डायरेक्टर एक ही है.

Salar 2 - Prabhas upcoming movie
Salar 2 – Prabhas upcoming movie

Spirit(स्पिरिट) :

स्पिरिट को Animal डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ बनाने वाले है. यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर के आधारित होने वाली है. इसमें प्रभास पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख सकते है. हालाकि ये फिल्म के शूटिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है पर ये फिल्म बननी तय है. इस फिल्म पर डायरेक्टर जोरों शोरों से काम कर रहे है. फिल्म का बजट 250 – 300 करोड़ के बीच होने वाला है. यह फिल्म साल 2026 में शुरूवात में रीलीज हो सकती है.

Spirit - Prabhas upcoming movie
Spirit – Prabhas Upcoming Movie

The Raja Saab(द राजा साब) :

द राजा साब को मारुति डायरेक्ट करने वाले है. यह फिल्म एक हॉरर थ्रिलर कॉमेडी फिल्म हो सकती है. इस फिल्म में प्रभास अहम किरदार में नजर आयेंगे. इसके साथ निधि अगरवाल, मालविका मोहन और रिद्धि कुमार भी जैसी एक्ट्रेस अहम किरदार में नजर आएगी. यह फिल्म साल 2025 में बॉक्स ऑफिस में आ सकती है. यह फिल्म दर्शकों को शानदार ट्विस्ट का वादा करती है.

RajaSaab - Prabhas upcoming movie
RajaSaab – Prabhas upcoming movie

Prabhas-Hanu Raghavapudi(प्रभास – हनु राघवापुड़ी) :

डायरेक्टर हनु राघवापुडी के साथ प्रभास की एक फिल्म आने वाली है. जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुवा है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है. इसमें प्रभास मैन रोल में दिख सकते है. हालाकि अभी तक इस फिल्म में बारे में कुछ ज्यादा जानकारी आई नहीं है. दर्शकों के दिल में इस फिल्म के बारे में जानने के लिए दिलचस्पी है.

Kalki 2898 AD 2(कल्की 2898 ad) :

Kalki 2898 AD की शानदार सक्सेस के बाद अब डायरेक्टर kalki 2898 AD part 2 बनायेगें. इस फिल्म में भी प्रभास लीड रोल में नजर आ सकते है, और Nag Ashwin डायरेक्ट करेंगे.फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन का बड़ा रोल रहेगा. माना जा रहा है की फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है और मूवी जून 2025 तक सिनेमाघरों में आ सकती है.

Kannappa(कन्नप्पा ) :

यह कन्नप्पा फिल्म मोहनलाल ने डायरेक्ट की है. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रभास एक मोहनलाल की फिल्म कन्नप्पा में कैमियो के किरदार में नजर आ सकते है. इनका कैमियो किरदार बहुत ही शानदार होने वाला है. प्रभास के फैंस को ये किरदार देखने की बहुत बेसब्री है. ये रोल में प्रभास बहुत ही अच्छा काम करेगा.

Bahubali 3 (बाहुबली 3) :

बाहुबली 1 और बाहुबली 2 के भव्य सफलता के बाद फिल्म के मेकर्स बाहुबली 3 को बनाना चाहते है. यह फिल्म फेमस डायरेक्टर S.S. Rajamouli डायरेक्ट कर रहे है. मीडिया के अनुसार जानने में आया है की इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू हो सकती है. प्रभास के फैंस बाहुबली 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

तो ये सब है Prabhas upcoming movies…

अगर आप खतरों के खिलाडी 14 के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!

FAQs on Prabhas Upcoming Movies :

1. What is the release date for “Salar 2”?

“Salar 2: Shouryanga Parvam” is expected to be released by the end of 2025. The shooting for the film is set to begin in August.

2. What genre is Prabhas upcoming movies “Spirit”?

“Spirit” is a crime thriller directed by Sandeep Reddy Vanga. Prabhas will be playing the role of a police officer in this film.

3. Who is directing “The Raja Saab” and what is its genre?

“The Raja Saab” is directed by Maruthi and is a horror-thriller comedy film. Prabhas, along with actresses Nidhi Aggarwal, Malavika Mohanan, and Riddhi Kumar, will be playing key roles.

4. Is there any information about Prabhas upcoming movies with Hanu Raghavapudi?

Prabhas is collaborating with director Hanu Raghavapudi on an upcoming film. The script is currently in development, and specific details about the film are not yet available.

5. Will there be a sequel to “Kalki 2898 AD”?

Yes, after the success of “Kalki 2898 AD,” director Nag Ashwin is working on “Kalki 2898 AD Part 2.” Prabhas will reprise his role, and the film is expected to release by June 2025.

6. Is Prabhas involved in the film “Kannappa”?

Prabhas will make a cameo appearance in the film “Kannappa,” directed by Mohanlal. His cameo is highly anticipated by his fans.

7. Are there plans for “Bahubali 3”?

Yes, following the success of “Bahubali 1” and “Bahubali 2,” director S.S. Rajamouli is planning to make “Bahubali 3.” The shooting for this film might start in 2025, and fans are eagerly awaiting its release.

Leave a Comment

Search

Recent posts