Advertisement
The Raja Saab First Look: Raja Saab एक अपकमिंग भारतीय तेलुगु भाषा की फिल्म है. जिसे मारुति ने डायरेक्ट और लिखा है. यह फिल्म में द रेबेल स्टार प्रभास अहम भूमिका ने नजर आने वाले है. उसके साथ कई और कलाकार भी नजर आयेंगे. आज फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. जिसमे प्रभास का नया लुक देखने को मिल रहा है. जिसमे प्रभास मरून कलर के सूट में डेशिंग लग रहे है.
प्रभास की अभी थोड़े दिनों पहले रिलीज होने वाली kalki 2892 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. उसके बाद ही फैंस को प्रभास की आने वाली फिल्म के लिए उत्सुकता बड गई है. अब प्रभास लेकर आ रहे है अपनी नई फिल्म The Raja Saab. हालीमे यह फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है. तो आइए आपको बताते है First Look, Cast की अधिक जानकारी.
The Raja Saab Cast (द राजा साब कास्ट)
यह फिल्म का मेकर्स द्वारा अनाउंसमेंट होते ही प्रभास के फैंस की मूवी के लिए उत्सुकता बड गई. इस फिल्म में Prabhas मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. और इनके साथ Nidhi Agarwal, Sanjay Datt, Malvika Mohanan, Yogi Babu, Rushi Kumar, Brahmanandam जैसे कलाकार नजर आने वाले है. प्रभास की kalki 2892 AD के ग्रैंड सक्सेस के बाद यह उनकी 2025 में आने वाली फिल्म है Raja Saab. फैंस को यह फिल्म का काफी बेताबी से इंतजार है. इसमें प्रभास का डेशिंग लुक सामने आया है.
Field | Details |
Director | Maruthi |
Written by | Maruthi |
Story | Maruthi |
Produced by | TG Vishwa Prasad, Vivek Kuchibotla, Srinivas Kumar Naidu (SKN) |
Starring | Prabhas |
Music by | Thaman S. |
Production Company | People Media Factory |
Release Date | April 10, 2025 |
Country | India |
Language | Telugu |
Budget | ₹200 crore |
The Raja Saab First Look Fan India Glimpse poster ( the Raja Saab first look फैन इंडिया ग्लिंपस पोस्टर )
Raja Saab First Look का पोस्टर कल ही मूवी के X अकाउंट पर रीलीज हुआ था. तभी से फैंस को फर्स्ट लुक का इंतजार था. उस पोस्टर में प्रभास के मरून सूट में बैक साइड वाला पोज दिखाई दिया है. और उसके आगे एक शानदार कार दिखाई गई है. इसका फर्स्ट लुक आज रीलीज किया गया है. उसमे फिल्म का थोड़ा टीजर दिखाया गया है. ये है Raja Saab First Look जो शानदार देखने को मिल रहा है.
The Raja Saab First Look Fan India Glimpse ( द राजा साब फर्स्ट लुक फैन इंडिया ग्लिंप्स )
Raja Saab का Fan India Glimpse आज ही रीलीज हूआ है. यह First Look अपने ट्विटर अकाउंट The Raja Saab में कल इसका पोस्टर आउट हुआ था. फिर आज यह फिल्म का फर्स्ट लुक यूट्यूब पर रीलीज हुआ. फर्स्ट लुक आज शाम 5 बजे रिलीज किया गया है. फिल्म के टीजर में प्रभास का दमदार लुक देखने को मिला है. इस में प्रभास पहले बाइक पर आते हुए नजर आ रहे है, फिर बाद में कार के मिरर में खुदको देखते हुए दिखाई दे रहे है. टीजर में दिखाया गया है की यह मूवी एक Horror Romantic और Comdey फिल्म है.
The Raja Saab Release Date ( द राजा साब रीलीज डेट )
Raja Saab फिल्म की घोषणा 14 जनवरी 2024 मकर संक्रात्रि के दिन पहली जलक के साथ की गई थी. तब फिल्म का पहला पोस्टर रीलीज किया गया था. फिल्म का शूटिंग september 2022 में शुरु हो गया था. फिल्म का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था. अब मेकर्स ने फिल्म में रीलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है.
Raja Saab फिल्म की रीलीज डेट मेकर्स ने जारी कर दी है. फिल्म का टीजर आज ही रीलीज हुआ है. उसके लास्ट में दिखाया गया है की यह फिल्म 10th April 2025 के दिन सिनेमाघरों ने रीलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर देखते ही दर्शको की उत्सुकता बड गई है. यह फिल्म एक Horror Romantic और Comdey फिल्म है. जिसमे भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी. kalki 2892 ad के बाद यह दूसरी फिल्म में प्रभास देखने को मिलेंगे. The Raja Saab फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. तो चलिए देखते है, क्या प्रभास की फिल्म The Raja Saab box office में धूम मचा सकती है?
The Raja Saab Budget ( द राजा साब बजट )
प्रभास की फिल्म द राजा साब का बजट बताया गया है. फिल्म को दमदार कास्ट और प्रोडक्शन के खर्चे को देखते हुए लगता है कि फिल्म का बजट ऊंचा हो सकता है. यह फिल्म का बजट ₹200 करोड़ है. प्रोफेशनल कास्ट की फीस और सेट अप के खर्चे और काफी ऐसे खर्चे शामिल हैं. इस सब को मिलाके यह बजट सामने आया है.
The Raja Saab Box Office Collection Prediction ( द राजा साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रिडिक्शन )
द रेबेल स्टार प्रभास की लोकप्रियता को देखके लगता है की यह फिल्म Raja Saab बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर सकती है. यह फिल्म फर्स्ट डे पर आसानी से ₹50-70 करोड़ रुपये कमा सकती है. और अगर फिल्म ने धमाल कर दिया तो यह फिल्म ₹300-400 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. विदेशों में प्रभास की लोकप्रियता के कारण फिल्म अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से ₹100-150 करोड़ रुपये कमा सकती है.
अगर आप Khatron Ke Khiladi 2024 Winner के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!