Search

Advertisement

Khatron Ke Khiladi Winners, Season 1 से लेके 14 तक KKK Winners List, रोहित शेट्टी का Blockbuster और Daring Show

Khatron Ke Khiladi Winners
Khatron Ke Khiladi Winners

Table of Contents

Advertisement

Khatron Ke Khiladi Winners: खतरो से भरा khatron ke khiladi 2024 शुरु हो चुका है. ये सीजन की शूटिंग यूरोप के रोमानिया सिटी मे हुई है. फिर एक बार रोहित शेट्टी यह शो को होस्टिंग करते नजर आ रहे है. यह शो Colors Tv और Jio Cinema पर आ रहा है. तो चलिए जानते है, khatron ke khiladi winners सीजन 1 से लेके सीजन 14 तक.

Khatron Ke Khiladi Winners सभी सीजन के विजेता (Khatron Ke Khiladi All Season Winner)

Nethra Raghuraman – Season 1 Winner

नेत्रा रघुरामन एक एक्ट्रेस और मॉडल है. वो सीजन 1 मे विजेता रही थी और उस सीजन को बॉलीवुड के मसूर अभिनेता अक्षय कुमार ने होस्ट किया था. नेत्रा ‘ तक्षक’ और ‘भोपाल एक्सप्रैस’ मे अपने काम के लिए मशहूर थी.

Anushka Manchanda – Season 2 winner

खतरों के खिलाडी के दूसरे सीजन के विनर अनुष्का रही थी. वे एक सिंगर और म्यूजिकल कंपोजर है. उनके करियर की शुरुआत ‘O Mahire’ गाने से हुई थी.

Shabir Ahluwalia – Season 3 winner

टेलीविजन एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने सीजन 3 जीता था. वह ज़ी टीवी की रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ कुमकुम भाग्य में अभिषेक प्रेम मेहरा की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते है.

Aarti Chabria – Season 4 winner

आरती छाबड़िया ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 4 जीता. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘लज्जा’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और कई फिल्मों मे काम किया है.

Rajneesh Duggal – Season 5 winner

2014 में, रजनीश दुग्गल को खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 के विजेता बने थे. उन्होंने 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर थ्रिलर फिल्म 1920 से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

Ashish Chaudhary – Season 6 winner

सीजन 6 मे आशीष चौधरी विनर रहे थे. उन्हों कई हिंदी फिल्मों और टेलीविज़न प्रस्तुतियों में अभिनय किया है. और उन्हें कॉमेडी फ़िल्मों धमाल और डबल धमाल में बोमन की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.

Sidharth Shukla – Season 7 winner

सिद्धांत शुक्ला ने सीज़न 7 अपने नाम किया था. उन्होंने कई हिंदी टेलीविजन शो और फ़िल्मो मे काम किया था. साथ ही Bigg Boss 13 के भी विनर रहे थे. 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ की दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

Shantanu Maheshwari – Season 8 winner

संजय भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले Shantanu Maheshwari ने khatron ke Khiladi season 8 जीता है. वह एक अभिनेता, नर्तक, कोरियोग्राफर और होस्ट है.

Punit Pathak – Season 9 winner

पुनित एक कोरियोग्राफर, डांसर और एक्टर है. उन्होंने सीजन 9 मे बहुत अच्छा प्रदाशन किया था और जीते भी थे. वह ‘Dance Plus’ शो मे जज रह चुके है. साथ हि फिल्म ‘ ABCD 1’ और 2 मे भी दिखे थे.

Karishma Tanna – Season 10 winner

करिश्मा तन्ना खतरों के खिलाडी सीजन 10 की विजेता बनी थी. वह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों और टेलीविजन शो में काम करती हैं.

Arjun Bijlani – Season 11 winner

फेमस शो ‘Naagin’ के अर्जुन बिजलानी भी रह चुके ही खतरों के खिलाडी के विनर. उन्होंने कई रियलिटी शो मे भाग लिया है और कई मे होस्ट भी किया है. अर्जुन ने साथ ही कई टीवी शो मुख्य भूमिका निभाई है.

Tushar Kalia – Season 12 winner

तुषार कालिया ने खतरों के खिलाडी सीजन 12 अपने नाम किया था. वे एक भारतीय कोरियोग्राफर, डांसर और अभिनेता हैं. तुषार ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में कोरियोग्राफर के रूप में भाग लिया था.

Dino James – Season 13 winner

पिछले सीजन के विजेता रहे थे मशहूर रैपर सिंगर डिनो जेम्स. वह एक अभिनेता और संगीतकार हैं, जो Laal Kaptaan, C.I.D. और Mardaani 2 के लिए मशहूर है.

खतरों के खिलाड़ी फाइनलिस्ट(Khatron Ke Khiladi Winners Finalist) :

Khatron ke Khiladi Winners के Top 6 contestants के नाम सामने आए है, और यह 6 कंटेस्टेंट के बीच में फाइनल हो सकता है. यह Top 6 कंटेस्टेंट ke नाम कुछ इस प्रकार सामने आए है. करणवीर मेहरा, गशमीर महाजनी, नियति फटनानी , सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और निमृत कौर अहलूवालिया यह 6 कंटेस्टेंट के नाम फाइनलिस्ट में आए है. इन 6 खिलाड़ियों में से कोई एक khatron ke khiladi winners बन सकता है.

खतरों के खिलाड़ी विनर (Khatron Ke Khiladi Winners) :

Khatron Ke Khiladi Winners के टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है. इनमें से Karanveer Mehra की तारीफ Rohit Shetty ने कई बार की है. करनवीर मेहरा ने हमेशा सभी स्टंट को अच्छे से परफॉर्म किया है. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है की करनवीर मेहरा के नाम ये खतरों के खिलाड़ी का ताज सज सकता है. पर ये टॉप 6 कंटेस्टेंट में से सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है इसीलिए ये कहना बहुत मुश्किल है की Khatron Ke Khiladi Winners के यह सीजन का Winner कोन बन सकता है.

अगर आप Khatron Ke Khiladi 2024 की Details के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!

Where was Khatron Ke Khiladi 2024 filmed?

The shooting for Khatron Ke Khiladi 2024 took place in Romania, Europe.

Who is the host of Khatron Ke Khiladi 2024?

Rohit Shetty is hosting Khatron Ke Khiladi 2024.

list of all the Khatron Ke Khiladi Winners from Season 1 to Season 14?

Season 1: Nethra Raghuraman
Season 2: Anushka Manchanda
Season 3: Shabir Ahluwalia
Season 4: Aarti Chabria
Season 5: Rajneesh Duggal
Season 6: Ashish Chaudhary
Season 7: Sidharth Shukla
Season 8: Shantanu Maheshwari
Season 9: Punit Pathak
Season 10: Karishma Tanna
Season 11: Arjun Bijlani
Season 12: Tushar Kalia
Season 13: Dino James
Season 14: (To be decided among the top 6 finalists: Karanveer Mehra, Gashmeer Mahajani, Niyati Fatnani, Sumona Chakravarti, Shalin Bhanot, and Abhishek Kumar)

Who are the finalists of Khatron Ke Khiladi Winners 2024 (Season 14)?

The top 6 contestants are Karanveer Mehra, Gashmeer Mahajani, Niyati Fatnani, Sumona Chakravarti, Shalin Bhanot, and Abhishek Kumar.

Who is the likely winner of Khatron Ke Khiladi Winners ?

While all top 6 contestants performed well, Karanveer Mehra has received significant praise from Rohit Shetty and is a strong contender for the title.

Leave a Comment

Search

Recent posts