Advertisement
Yudhra एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म है. जिसे रवि उदयावर द्वारा निर्देशित और श्रीधर राघवन द्वारा लिखा है. यह फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है. यह फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल अहम भूमिका मे नजर आयेंगे. इसके साथ मालविका मोहनन भी अहम भूमिका मे नजर आएंगी. इसके साथ कई और कलाकार भी शामिल है. यह फिल्म का ट्रेलर आज ही कुछ समय पहले रीलीज हुआ है. यह फिल्म में राघव जुयाल kill की सफलता के बाद इस फिल्म में villen का रोल निभा रहे है. तो फिर चलिए आपको बताते है फिल्म Yudhra के ट्रेलर के बारे में.
Yudhra Trailer ( युधरा ट्रेलर )
Yudhra फिल्म का ट्रेलर आज ही रीलीज किया गया है. दर्शको को जब से यह ट्रेलर की घोषणा हुई तब से बेसब्री से इंतजार था. यह टीजर में हमे युधरा की पहली जलक देखने को मिली. यह फिल्म में सिद्धांत ने मुख्य भूमिका निभाई है जो पहले कभी न दिखाई दिए नए अवतार में नजर आ रहे है. और। राघव जुयाल ने यह फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है. राघव को विलेन के रूप में काफी पसंद किया जा रहा है. Kill फिल्म के बाद राघव को लोगो का काफी सारा प्यार मिल रहा है. यह फिल्म में मालविका मोहनन की भी यह हिंदी भाषा में पहली फिल्म है.
यह फिल्म के ट्रेलर में दोनों के बीच एक भयंकर लड़ाई की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और खून-खराबे की भरमार होने वाली है, जो इसे एक खास अनुभव बना देगी. दर्शको राघव जुयाल को यह विलेन के रूप में देखने के लिए काफी दिलचस्प है. यह ट्रेलर में दोनो को एक दूसरे के साथ लड़ते हुए दिखाया गया है. सिद्धांत और राघव का किलर लुक दिखाया गया है. तो फिर जानिए यह फिल्म की अगली कास्ट के बारे में.
Yudhra Cast ( युधरा कास्ट )
Yudhra फिल्म अभी काफी दिनो से चर्चे में है. राघव के विलेन की घोषणा के बात तो और भी दर्शको में चर्चा हो रही है. यह फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी युधरा की भूमिका मे नजर आयेंगे. और मालविका मोहनन अपनी पहली हिंदी फिल्म में निकहत की भूमिका मे नजर आयेंगी. और राघव जुयाल एक खतरनाक और खूंखार विलेन शफीक के रूप में नजर आएंगे. और इसके साथ कई और कलाकार भी जुड़े हुए है जैसे की गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन फिरोज के रूप में, शिल्पा शुक्ला भी यह फिल्म में नजर आएंगे. राघव जुयाल का अभी अभी विलेन वाला लुक सामने आया है. जिसमे दोनो सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव का एक दमदार अवतार देखने को मिला.

Category | Details |
---|---|
Director | Ravi Udyawar |
Dialogue | Farhan Akhtar, Akshat Ghildial |
Screenplay | Shridhar Raghavan |
Story | Shridhar Raghavan |
Produced by | Farhan Akhtar, Ritesh Sidhwani |
Starring | Siddhant Chaturvedi, Malavika Mohanan, Raghav Juyal, Gajraj Rao, Ram Kapoor, Raj Arjun, Shilpa Shukla |
Cinematography | J. P. Ozu |
Edited by | Tushar Parekh, Anand Subaya |
Music | Songs: Shankar-Ehsaan-Loy, Prem-Hardeep Score: Sanchit Balhara and Ankit Balhara |
Production Company | Excel Entertainment |
Distributed by | AA Movies |
Release Date | 20 September 2024 |
Country | India |
Language | Hindi |
Yudhra Release Date ( यूधरा रीलीज डेट )
Yudhra फिल्म अभी राघव जुयाल के विलेन के लिए दर्शको के बीच में चर्चे में है. दर्शको को यह फिल्म का काफी दिनो से इंतजार था. राघव के फैंस kill की सफलता के बाद अब यह फिल्म में राघव को विलेन के रूप में देखने के लिए बेताब है. यह फिल्म 20 सितंबर 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म हिंदी भाषा में रीलीज की जाएगी. रीलीज डेट जानने के बाद तो और भी इंतजार करने लगे दर्शको इस फिल्म के लिए. यह फिल्म में हमे बहोत सारा एक्शन और किलर देखने को मिलेगा. सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की लड़ाई देखने को मिलेगी.

Yudhra Budget ( यूधरा बजट )
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित फिल्म “युधरा” की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है, जो पहले भी अपने काम से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं. यह फिल्म “युधरा” का अनुमानित बजट लगभग 60-70 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है. इसमें फिल्म की शूटिंग, कलाकारों की फीस, वीएफएक्स, और प्रमोशन का खर्च शामिल है. फिल्म का निर्माण उच्च स्तर के तकनीकी और विजुअल इफेक्ट्स के साथ किया गया है, जो इसे एक बड़े बजट की फिल्म बनाता है.
Yudhra Box Office Collection Prediction ( युधरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रिडिक्शन )
“युधरा” के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें काफी ऊँची हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की लोकप्रियता, और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित फिल्मों की पिछली सफलताओं को देखते हुए, यह फिल्म शुरुआती सप्ताह में ही अच्छी कमाई कर सकती है. यदि फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, तो यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 30-40 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. कुल मिलाकर, “युध्रा” का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100-120 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. अगर फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता मिलती है, तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

Also Read:
Coolie: 2025 में आ रही है Rajnikant और upendra की Powerful फिल्म, जानिए कब होगी रीलीज
Border 2: Sunny Deol की War Action फिल्म में एंट्री हुई Varun Dhawan की Fauji के रूप में..
Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out
Pushpa 2 The Rule: दिसंबर में आ रहे है Allu Arjun Powerful action फिल्म के साथ