जिसमे सबसे बड़ी खबर Tata Curvv EV को लेकर है,यह Curvv Ev भारतीय मार्केट में 7 August 2024 को लॉन्च होगी और इसमें कुछ ऐसे फीचर हैं जो Tata ने पहले कभी नहीं दिए गए
Citroen company ने आपनी न्यू Basalt SUV की लॉन्च डेट पर से पर्दा उठा दिया हे,भारतीय मार्केट में यह SUV 2 August 2024 को लॉन्च होगी.
Hyundai Exter CNG में स्प्लिट-सिलेंडर सीएनजी का उपयोग किया जायेगा.यह टेक्नोलॉजी पहले सिर्फ Tata में उपयोग होती थी. यह Exter CNG तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें हाल ही में लॉन्च किया गया नाइट एडिशन भी शामिल है.
इस सप्ताह Mahindra Thar 5-door का पहला कैमेरा लुक हाल ही में ऑनलाइन लीक किया गया हैं. साथ ही में इसकी लॉन्च डेट का भी खुलसा किया गया ये, यह Thar 15 August,2024 को लॉन्च होगी.
Maruti Suzuki आपनी गाड़ी में ADAS नाम का फिचर्स नहीं देते लेकिन Compny ने ये दावा किया ही की आगे की गाड़ियों में ये फिचर्स मिलेगा.
Nissan लंबे समय के बाद भारत में वापसी कर रही है.न्यू Nissan X-trail इंडियन मार्केट में August,2024 को लॉन्च होगी.
Q3 के Bold एडिशन को लॉन्च करने के बाद,अब कंपनी ने Q5 का Bold Edition लॉन्च करेगे.कंपनी ने पूर्ण खुलसा करते हुए कहा है की वह Audi Q5 Bold Edition जल्दी लॉन्च करेंगे.
New mahindra Thar: आफरोड की किंग है,यह न्यू 5 दरवाजों वाली Thar जानिए कीमत, फिचर्स और लॉन्च डेट.