Stree 2 Trailer : स्वतंत्रता दिवस 2024 पर दर्शकों को हंसाने और डराने आ रही है स्त्री की Horror Comedy सीक्वल
अमर कौशिक स्त्री का सीक्वल Stree 2 बना रहे है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.
इसमें भी स्त्री की तरह Rajkumar Rao और Shradhha Kapoor मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, और इसके साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी भी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे.वरुण धवन का भी भेड़िया के रूप में कैमियो रोल नजर आ सकता है.
राजकुमार राव ने एक प्रोमो जारी किया है. वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते है की ‘ आने वाले समय में चंदेरी पर भय से ज्यादा भयानक खतरे से ज्यादा खतरनाक आफत आने वाली है, और इसे बताने स्त्री आने वाली है
18th July के दिन रीलीज किया गया. जिसमे हॉरर कॉमेडी फिल्म Stree 2 ki पहली जलक दिखाई देगी.पहले मेकर्स ने Stree 2 को 30th अगस्त 2024 के दिन रीलीज करने का सोचा था. Stree 2 film 15th August 2024 दिन सिनेमगाघरो में रीलीज होने वाली है.
Next Story :- Raayan Trailer : Dhanush’s 50th Thrilling Film, Cast And Release Date