Hyundai की सबसे सस्ती SUV Exter का CNG वेरिएंट लॉन्च हुआ,कम कीमत में Best फीचर्स और 27 km/kg के शानदार माइलेज के साथ.
इस कार में 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन आता है,जो पेट्रोल और CNG दोनो वैरिएंट में चलती है. यह कार CNG मोड में 69 PS पावर, 95 Nm टॉर्क, 27.1 km/kg का शानदार माइलेज देती है.
CNG Mode: यह कार एक किलोग्राम CNG में 27.1 (km/kg)किलोमीटर तक का माइलेज देती है. Petrol Mode : यह कार 1 liter पेट्रोल में 19.4(kmpl)किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
यह CNG कार में पैसावासुल फिचर्स दिये गये है.इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन,एंड्रॉइड ऑटो,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,6 एयरबैग्स, रियल पार्किंग कैमेरा,15-इंच अलॉय व्हील्स,वायरलेस चार्जर के साथ मिलती है.
यह कार सेफ्टी में Tata Punch से आगे हैं.इसमें 40 से ज्यादा Advance और 26 से ज्यादा स्टेंडबाय सेफ्टी फिचर्स शामिल है.
यह CNG SUV की शुरूआती कीमत 8.50 लाख रुपये है.यह कार S, SX और SX Knight जैसे 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी.