Advertisement
Vedaa release date : एक हिंदी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म जी स्टूडियो, एमे एंटरटेनमेंट और जेई एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. Vedaa film मे John Abraham और Sharvari Vagh मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, और इसके साथ कई एक्टर दिखेगे. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. इसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. दर्शको को टीजर देखने के बाद वेदा फिल्म का इंतजार बड गया है. तो आइए आपको Vedaa की Cast , Trailer Release Date और Vedaa release date के बारे में बताते है.
Vedaa Cast (वेदा कास्ट) :
Vedda फिल्म का टीजर रिलीज होते है फैंस को वेदा की कास्ट जानने के लिए दिलचस्पी बड गई. इस फिल्म में John Abraham और Sharvari Vagh मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. और इसके साथ तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शर्वरी बाघ एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया गया है. जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म का टीजर रीलीज हो गया है. तो आइए जानते है Vedaa teaser के बारे में.

Category | Details |
---|---|
Director | Nikkhil Advani |
Written By | Aseem Arora |
Produced By | Umesh K.R. Bansal |
Monisha Advani | |
Madhu Bhojwani | |
John Abraham | |
Meenakshi Das (Co-Producer) | |
Starring | John Abraham |
Sharvari | |
Tamannaah Bhatia | |
Abhishek Banerjee | |
Cinematography | Malay Prakash |
Edited By | Mahr Javeri |
Production Companies | Zee Studios |
Emmay Entertainment | |
JA Entertainment | |
Distributed By | Zee Studios |
Release Date | August 15, 2024 |
Country | India |
Language | Hindi |
Vedaa Teaser (वेदा टीजर) :
Vedaa फिल्म का टीजर 19 march को रीलीज किया था. फिल्म का धमाकेदार टीजर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. फिल्म का टीजर देखकर पता चल रहा है की फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन देखने को मिलेगा. दर्शको को धमाकेदार एक्शन और खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. जॉन अब्राहम ने टीजर जारी करते हुए लिखा है की ‘झगड़ना नहीं आता मुझे, सिर्फ जंग लड़नी आती है’. फिल्म के शर्वरी बाघ भी धमाकेदार एक्शन करती हुई दिखाई दी है. जॉन के साथ मिलकर शर्वरी दुश्मन के सामने जंग लड़ती हुई दिखाई गई है.
Vedda Trailer (वेदा ट्रेलर) :
फिल्म Vedaa ka teaser देखने के बाद अब ट्रेलर में कौनसा ट्विस्ट देखने को मिलता है, आइए जानते है. जॉन अब्राहम और शर्वरी बाघ की फिल्म Vedaa का दर्शको को काफी लंबे समय से इंतजार था. फिल्म के टीजर को दर्शको ने काफी पसंद किया गया था. अब दर्शको को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. जॉन अब्राहम की Vedaa का Trailer 25th July 2024 तक रीलीज कर दिया जायेगा. उस दिन दर्शको को वेदा की पहली जलक देखने को मिलेगी. उसमे जॉन अब्राहम और शर्वरी बाघ की एक्शन दिखने मिलेगी.यह फिल्म एक युवा महिला के न्याय के लिए लड़ाई को दिखाता है.अब Vedaa कब सिनेमाघरों ने दिखेगी आइए आपको बताते है.
Vedaa Release Date (वेदा रीलीज डेट) :
Vedaa Release Date : मेकर्स ने जारी कर दी है. पहले यह फिल्म 12th July 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. पर कुछ कारणों के कारण इसे Postpond कर दिया गया. फिल्म की शूटिंग 20 Jun 2023 में राजस्थान में शुरु हुई थी. और December 2023 में कश्मीर में पूरी हुई थी. अब मेकर्स ने ऑफिसली रीलीज होने की तारीख जारी कर दी है. अब Vedaa फिल्म 15 August 204 (independent day) के दिन सिनेमगाघरों में रीलीज होगी. दर्शको वेदा फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक है.

Vedaa Budget (वेदा बजट) :
Film Vedaa का सटीक बजट अधिकारक तौर पर नहीं बताया गया है. हाई-प्रोफ़ाइल कास्ट, एक्शन सीक्वेंस और प्रोडक्शन क्वालिटी को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है. इसका अनुमानित बजट लगभग ₹70-100 करोड़ की रेंज में हो सकता है. इस बजट में अभिनेताओं की फीस, प्रोडक्शन, स्पेशल इफ़ेक्ट, मार्केटिंग और advertisement भी शामिल है

Vedaa Box Office Prediction (वेदा बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन) :
Vedaa, john Abraham और Sharvari Vagh की लोकप्रियता को देखके अनुमान लगाया जा सकता है. और निखिल आडवाणी के डायरेक्टिंग को देखके अनुमान है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में धूम मचा सकती है. यह कुछ अनुमानित कलेक्शन है.
ओपनिंग वीकेंड :
भारत: ₹20-30 करोड़
विदेश: ₹10-15 करोड़
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
भारत: ₹150-200 करोड़
विदेश: ₹50-70 करोड़
यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टीजर और ट्रेलर को देखकर दर्शको के उत्साह के आधारित है.
Stree 2 के बारे ma जानना चाहते हो तो Click Here!