Search

Advertisement

सितंबर मे रिलीज होगी यह Top 5 Upcoming Movies, यह Powerful फिल्म जानिए कब होगी रीलीज

Top 5 Upcoming Movies
Top 5 Upcoming Movies

Table of Contents

Advertisement

Top 5 Upcoming Movies: यह फिल्मों हिंदी और तेलेगु भाषा की फिल्म है. अब यह सब फिल्म सितंबर में रीलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. तो फिर आप सब तैयार हो जाए सितंबर में फिल्मों का बहाव आने वाला है. इन सब फिल्मों में से हम कुछ फिल्मों के जानकारी देंगे. यह फिल्मों में Emargency, Kahan shuru Kahan khatam, The Buckingham murders, Yudhra, The Greatest Of All Time. तो फिर चलिए आपको बताते है यह सब Top 5 Upcoming Movies की जानकारी.

Top 5 Upcoming Movies in September:

The Greatest Of All Time ( द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम )

The Greatest Of All Time Upcoming Movies भारतीय तमिल भाषा की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और इसका निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है. विजय थलपति मुख्य भूमिका निभाएंगे, उनके साथ कई अन्य उल्लेखनीय कलाकार भी होंगे. इस फिल्म में विजय थलपति दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, उनके साथ मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का इंतज़ार फैंस काफी समय से कर रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे 5 सितंबर 2024 को स्टैंडर्ड और आईमैक्स फॉर्मेट में दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा. तमिल के अलावा इसे तेलुगु और हिंदी में भी डब किया जाएगा. लियो के बाद आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होने वाली यह विजय की दूसरी फिल्म होगी और श्रीलंका में इस फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी. अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं. यह फिल्म Top 5 Upcoming Movies की लिस्ट में शामिल है.

Also Read: The Greatest Of All Time: Once Again, Vijay Thalapathy Brings a Action 68th Film


Yudhra ( युधरा )

Yudhra एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म है. जिसे रवि उदयावर द्वारा निर्देशित और श्रीधर राघवन द्वारा लिखा है. यह फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है. यह फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल अहम भूमिका मे नजर आयेंगे. इसके साथ मालविका मोहनन भी अहम भूमिका मे नजर आएंगी. इसके साथ कई और कलाकार भी शामिल है. यह फिल्म का ट्रेलर आज ही कुछ समय पहले रीलीज हुआ है. यह फिल्म में राघव जुयाल kill की सफलता के बाद इस फिल्म में villen का रोल निभा रहे है.

Yudhra फिल्म अभी राघव जुयाल के विलेन के लिए दर्शको के बीच में चर्चे में है. दर्शको को यह फिल्म का काफी दिनो से इंतजार था. राघव के फैंस kill की सफलता के बाद अब यह फिल्म में राघव को विलेन के रूप में देखने के लिए बेताब है. यह फिल्म 20 सितंबर 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म हिंदी भाषा में रीलीज की जाएगी. रीलीज डेट जानने के बाद तो और भी इंतजार करने लगे दर्शको इस फिल्म के लिए. यह फिल्म में हमे बहोत सारा एक्शन और किलर देखने को मिलेगा. सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की लड़ाई देखने को मिलेगी.

Also Read: Yudhra 2024: फिर एक बार Villen के रूप में दिखे Raghav Juyal सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ, Powerful Trailer हुआ Out


Emergency ( इमरजेंसी )

Emergency एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसे कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया गया है. और इसकी कहानी कंगना रनौत और रितेश शाह ने लिखी हुई है. यह फिल्म में कंगना रनौत ने भारतीय आपातकाल पर आधारित, इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. यह फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभाती हुए नजर आ रही है. इसके साथ कई और कलाकार भी शामिल है. यह फिल्में में अनुपम खेर , श्रेयस तलपड़े , विशाक नायर , महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे.

यह फिल्म की शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू हुई और जनवरी 2023 में समाप्त हुई थी. शुरुआत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में रिलीज़ करने की घोषणा की गई, फिल्म को 14 जून 2024 को रिलीज़ करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया. लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इसे फिर से स्थगित कर दिया गया. फिल्म अब 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. तो फिर चलिए देखते है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है की नही. यह फिल्म Top 5 Upcoming Movies की लिस्ट में शामिल है.


Devara: part 1 ( देवारा पार्ट 1 )

Devara: part 1 Upcoming Movies भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. जिसे कोरटाला शिवा द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है. यह फिल्म को युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित किया गया है. Devara में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अहम भूमिका मे नजर आयेंगे. और इसके साथ कई और कलाकार शामिल है. जूनियर एनटीआर के फैंस काफी दिनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे.यह फिल्म को अप्रैल 2021 में आदिकारक तौर पर अस्थायी शीर्षक एनटीआर 30 के नाम पर घोषित किया गया था. क्योंकि यह फिल्म जूनियर एनटीआर की 30th मी फिल्म है. बाद में उसका शीर्षक Devara part 1 मई 2023 में रखा गया.

Devara part 1 की रीलीज डेट मेकर्स ने जारी कर दी गई है. पहले इस फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इसे 10 अक्टूबर 2024 तक के लिए टाल दिया गया. अब यह फिल्म 10 अक्टूबर के दिन भी रीलीज नही होने वाली है. दर्शको को काफी समय से इंतजार था की यह फिल्म कब सिनेमाघरों में आयेगी. अब इंतजार खत्म हुआ और यह फिल्म की फाइनल डेट आ चुकी है. अब यह फिल्म 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रीलीज होगी. Devara को तेलुगु , हिंदी , तमिल , मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों ने रीलीज किया जाएगा. क्या इतना इंतजार करने के बाद दर्शको को पसंद आयेगी यह फिल्म.

Also Read: Devara: Part 1, सितंबर में आ रही है Juniors NTR और Janhvi Kapoor की sensational Chemistry Movie


Kahan Shuru Kahan Khatam ( कहां शुरु कहां खतम )

Kahan Shuru Kahan Khatam Upcoming Movies भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसे लक्ष्मण उतेकर और ऋषि विरमानी ने लिखा है और सौरभ दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म में ध्वनि भानुशाली और आसिम गुलाटी मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे. यह फिल्म में ध्वनि भानुशाली अपने सिंगिंग कैरियर में सफल होने के बाद अब बॉलीवुड में अपना कदम रख रही है. यह फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म होगी. यह फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली के भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशंस द्वारा किया गया है, जिसमें सारेगामा संगीत लेबल भी शामिल है.

यह फिल्म एक युवा रोमांटिक पारिवारिक मनोरंजककी खोज करती है, जिसमें आकस्मिक प्रेम कहानी पर ध्यान खींचा गया है. यह फिल्म एक शादी में शामिल होने वाले व्यक्ति की दुल्हन के प्यार में पड़ने की कहानी है और साथ ही एक मासूम संदेश भी देती है. ध्वनि भानुशाली के फैंस काफी दिनों से यह फिल्म का इंतजार कर रहे है. अब यह फिल्म 20 september के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. क्या यह ध्वनि की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा पाएंगी के नही. यह फिल्म Top 5 Upcoming Movies की लिस्ट में शामिल है.


The Buckingham Murders ( द बकिंघम मर्डर्स )

The Buckingham Murders Upcoming Movies भारतीय क्राइम थ्रिलर फिल्म है , जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया गया है और करीना कपूर खान , शोभा कपूर और एकता कपूर ने इसका निर्माण किया गया है. यह फिल्म में करीना कपूर खान एक दुखी ब्रिटिश-भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जिसे बकिंघमशायर में एक बच्चे की हत्या का मामला सौंपा गया है. करीना कपूर की यह फिल्म पहले 2023 में रीलीज होने वाली थी. कुछ कारणोंवश इसे स्थगित किया गया था.

यह फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का विश्व प्रीमियर 14 अक्टूबर 2023 को 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. यह फिल्म 27 अक्टूबर को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में 2023 मुंबई फिल्म महोत्सव के लिए उद्घाटन फिल्म के रूप में काम किया था. अब जाकर यह फिल्म 13 सितंबर 2024 को नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली है. यह नेटफ्लिक्स पर एक अनिर्दिष्ट स्ट्रीमिंग रिलीज़ के लिए भी तैयार है. क्या यह करीना कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पद धूम मचा सकती है की नही. यह फिल्म Top 5 Upcoming Movies की लिस्ट में शामिल है.

यह सब है Upcoming Movies की लिस्ट, जानिए सभी Top 5 Upcoming Movies की जानकारी .


Also Read:

Coolie: 2025 में आ रही है Rajnikant और upendra की Powerful फिल्म, जानिए कब होगी रीलीज

Border 2: Sunny Deol की War Action फिल्म में एंट्री हुई Varun Dhawan की Fauji के रूप में..

The Greatest Of All Time-Goat Trailer: The Powerful Trailer of Vijay Thalapati’s 68th Film is Here,Find Out the Release Date

Devara: Part 1 Release Date Saif Ali Khan के जन्मदिन पर हुआ Bhaira का Glimpse Out, जानिए कब रीलीज होगी ये Best फिल्म

Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out

Stree 2 Box Office Collection: इस स्त्री ने धूम मचा रखी है बॉक्स ऑफिस पर, जानिए फिल्म की powerful कलेक्शन

Pushpa 2 The Rule: दिसंबर में आ रहे है Allu Arjun Powerful action फिल्म के साथ

FAQ: Top 5 Upcoming Movies in September:

What are the top 5 upcoming movies in September 2024?

The top 5 upcoming movies in September 2024 are:
Emergency (Hindi)
Kahan Shuru Kahan Khatam (Hindi)
The Buckingham Murders (Hindi)
Dharamveer 2 (Marathi)
The Greatest Of All Time (Tamil)

What is the plot of Emergency?

Emergency is a Upcoming Movies biographical political action thriller based on the Indian Emergency period. Directed by Kangana Ranaut, who also plays the role of former Indian Prime Minister Indira Gandhi, the movie delves into the events and challenges during that era.

Who stars in Kahan Shuru Kahan Khatam and what is it about?

Kahan Shuru Kahan Khatam is a romantic comedy starring Dhvani Bhanushali and Asim Gulati. The movie marks Dhvani’s Bollywood debut and revolves around a wedding guest who falls in love with the bride, delivering a light-hearted yet meaningful message.

What can we expect from The Buckingham Murders?

The Buckingham Murders is a crime thriller directed by Hansal Mehta. The film features Kareena Kapoor Khan as a grief-stricken British-Indian detective who investigates the murder of a child in Buckinghamshire.

Is Dharamveer 2 a sequel?

Yes, Dharamveer 2 is a sequel to the 2022 Marathi film Dharamveer. The movie continues to explore the life of political leader Anand Dighe and his profound influence on the masses.

What makes The Greatest Of All Time stand out?

The Greatest Of All Time is a Tamil science fiction action film directed by Venkat Prabhu and starring Vijay Thalapathy in a dual role. The film will be released in IMAX format, making it one of the highly anticipated releases of the year, especially among Vijay’s fans.

When are these Top 5 Upcoming movies releasing?

The release dates for these Top 5 Upcoming movies are as follows:
Emergency – September 6, 2024
Kahan Shuru Kahan Khatam – September 20, 2024
The Buckingham Murders – September 13, 2024
Dharamveer 2 – September 27, 2024
The Greatest Of All Time – September 5, 2024

Will The Greatest Of All Time be released in other languages?

Yes, The Greatest Of All Time will be released in Tamil, Telugu, and Hindi.

Leave a Comment

Search

Recent posts