Search

Advertisement

Thalapathy 69: Bobby Deol भी नजर आयेंगे विजय थलापति की फिल्म में, जानिए Amazing Cast के बारे में.

Thalapathy 69
Thalapathy 69

Table of Contents

Advertisement

Thalapathy 69 एक आगामी भारतीय तमिल भाषा राजनीतिक ड्रामा फिल्म है. यह विजय थलापति का 69वी फिल्म है. इसलिए यह फिल्म को अधिकारक तौर पर Thalapathy 69 शीर्षक दिया गया है. अभी यह फिल्म पर काम चल रहा है. इस फिल्म का शीर्षक भी अभी तक रिवेल नही हुआ है. अभी अभी यह खबर आई है की इस फिल्म में विजय थलापति के साथ बॉबी देओल भी नजर आयेंगे. इस फिल्म में विजय थलापति अहम किरदार में नजर आयेंगे. तो फिर चलिए जानते Thalapathy 69 के बारे में कुछ जानकारी.

यह फिल्म विजय थलापति की 69वी फिल्म है. यह फिल्म विजय थलापति की कास्ट फिल्म है. जिसे एच. विनोथ द्वारा निर्देशित किया गया है. कमल हसन ने इस फिल्म की कहानी को लिखा गया है. इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है. दर्शको इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ तभी से ही दर्शको में इस फिल्म की चर्चा चल रही थी. आइए जानते है इस फिल्म की कास्ट में बारे में.

Thalapathy 69 Cast ( थलापति 69 कॉस्ट )

Thalapathy 69 फिल्म में विजय थलापति मुख्य किरदार में नजर आयेंगे. इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आयेंगे. केवीएन प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात को लेकर एक पोस्ट साजा को है. जिसमे इस फिल्म में बॉबी देओल भी जुड़ेगे विजय थलापति के साथ. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, ममीथा बैजू , प्रकाश राज, प्रियमणि भी नजर आएंगे. दर्शको को दोनो को साथ में देखने के लिए काफी उत्सुक है. जब से अनाउंसमेंट हुए है इस फिल्म की तभी से भी दर्शको इस फिल्म का इंतजार कर रहे है.

Thalapathy 69 Announcememt ( थलापति 69 अनाउंसमेंट )

Thalapathy 69 इस फिल्म का अनाउंसमेंट 14 सितंबर के दिन हुआ था. केवीएन प्रोडक्शन में एक वीडियो जारी करते हुए इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था. यह फिल्म की घोषणा 13 सितंबर को अधिकारक शीर्षक Thalapathy 69 तहत किया गया था. विजय थलापति के फैंस को इस फिल्म का तभी से इंतजार था. दर्शको को में इस फिल्म के अनाउंसमेंट होते ही चर्चा शुरू हो चुकी थी. उस वीडियो में विजय थलापति की एक जलक दिखाई गई थी. इस फिल्म के मुख्य शीर्षक पर अभी काम चल रहा है.

Thalapathy 69 Teaser ( थलापति 69 कॉस्ट )

Thalapathy 69 फिल्म के टीजर को लेकर अभी तक कुछ जानकारी नही आई है. यह फिल्म की अभी तक सिर्फ कास्ट को लेकर ही जानकारी साजा हुए है. फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक कुछ जानकारी साजा नही की है. यह फिल्म का टीजर कुछ दिनों में आ सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है.

Thalapathy 69 Trailer ( थलापति 69 ट्रेलर )

Thalapathy 69 फिल्म के ट्रेलर को लेकर अभी तक कुछ जानकारी नही आई है. इस फिल्म का अभी तक टीजर भी रीलीज नही हुआ है. यह फिल्म की अभी तक सिर्फ कास्ट को लेकर ही जानकारी साजा हुए है. फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक कुछ जानकारी साजा नही की है. यह फिल्म का टीजर कुछ दिनों में आ सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है. फिर इस फिल्म का ट्रेलर भी रीलीज किया जायेगा.

Thalapathy 69 Release Date ( थलापति 69 रीलीज डेट )

इस फिल्म की रीलीज डेट को लेकर कुछ जानकारी नही आई है. यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रीलीज हो सकती है. यह फिल्म हिंदी तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शको को काफी लंबे दिनो से इंतजार कर रहे थे. अभी तक इस फिल्म की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अभी तक सिर्फ Thalapathy 69 Cast के बारे में ही आज जानकारी आई है.


Also Read:

What is “Thalapathy 69”?

This is an upcoming Indian Tamil-language political drama film. It is the 69th film of actor Vijay Thalapathy, hence titled “Thalapathy 69.” The film is currently in production, and the title has not been officially revealed yet.

Who is directing “Thalapathy 69”?

The film is directed by H. Vinoth, with the story written by Kamal Haasan.

Which production company is backing the movie?

This is produced by KVN Productions.

Who is part of the cast in “Thalapathy 69”?

The main cast includes Vijay Thalapathy, Bobby Deol, Pooja Hegde, Mamitha Baiju, Prakash Raj, and Priyamani.

 Is Bobby Deol making his debut in Tamil cinema with this movie?

Yes, Bobby Deol is set to appear in “Thalapathy 69” alongside Vijay Thalapathy.

When was the film announced?

The official announcement for this film was made on September 14. A video was shared by KVN Productions to introduce the project.

When will “Thalapathy 69” be released?

The movie is expected to be released in October 2025, though an official release date has not yet been confirmed.

In which languages will the movie be available?

This will be released in both Tamil and Hindi languages.

Leave a Comment

Search

Recent posts