Advertisement
Stree के पहले पार्ट की सफलता के बाद मेकर्स स्त्री के सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है. अब अमर कौशिक स्त्री का सीक्वल Stree 2 बना रहे है. स्त्री 2 का Trailer कल रिलीज़ होने वाला है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगे, और इनके साथ कई एक्टर्स शामिल है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के फैंस को का बेसब्री से स्त्री 2 मूवी का इंतजार है. तो फिर चलिए आपको बताते है स्त्री 2 की Cast, Release Date और अधिक जानकारी.
Stree 2 Cast (स्त्री 2 कास्ट) :
स्त्री 2 का टीजर रीलीज होते ही दर्शको के कास्ट जानने की दिलचस्पी बड गई. इसमें भी स्त्री की तरह Rajkumar Rao और Shradhha Kapoor मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, और इसके साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी भी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. ये सब स्त्री फिल्म से अपनी भूमिका दोहरा रहे है. इस फिल्म में वरुण धवन का भी भेड़िया के रूप में कैमियो रोल नजर आ सकता है. इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान (मैडॉक फिल्म्स) प्रोडक्शन के जरिए प्रोड्यूस किया जा रहा है. इस फिल्म की घोषणा मात्र से ही दर्शको का उत्साह बड गया है.

Stree 2 Trailer (स्त्री 2 ट्रेलर) :
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का दर्शको को काफी दिनों से इंतजार था. फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले ही रीलीज हुआ है. यह टीजर मैडॉक फिल्म्स द्वारा अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म Munjya के साथ सिनेमाघरों में रिवील किया गया था. अब दर्शको को ट्रेलर देखने का इंतजार बड गया है अभी तक मेकर्स द्वारा ट्रेलर रीलीज नही किया है. यदि आप स्त्री 2 Trailer का इंतजार कर रहे है तो अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि स्त्री 2 के मेकर्स ने ट्रेलर की रीलीज डेट अनाउंस कर दी है.जो इसी महीने 18th July के दिन रीलीज किया जायेगा. जिसमे हॉरर कॉमेडी फिल्म की पहली जलक दिखाई देगी.
Stree 2 Release Date (स्त्री 2 रीलीज डेट)
राकुमार राव और श्रद्धा कपूर के फिल्म स्त्री 2 का शूटिंग पूरा हो चुका है. अब जाकर मेकर्स ने फिल्म की रीलीज पर पुष्टि की है. जिससे फैंस का उत्साह बड गया है. हलीम राजकुमार राव ने एक प्रोमो जारी किया है. वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते है की ‘ आने वाले समय में चंदेरी पर भय से ज्यादा भयानक खतरे से ज्यादा खतरनाक आफत आने वाली है, और इसे बताने स्त्री आने वाली है.पहले मेकर्स ने स्त्री 2 को 30th अगस्त 2024 के दिन रीलीज करने का सोचा था. यह फिल्म 15th August 2024 (स्वतंत्रता दिवस) के दिन सिनेमगाघरो में रीलीज होने वाली है.

Stree 2 budget (स्त्री 2 बजट) :
स्त्री 2 का बजट अभी तक मेकर्स द्वारा नही बताया है. पर Stree और फिल्म की Cast को देखके अनुमान लगाया जा सकता है. स्त्री 2 का बजट लगभग ₹60-70 करोड़ हो सकता है. इसमें Cast की फीस, Advertisement और प्रोडक्शन भी शामिल होने के बाद यह अनुमान लगाया सकता है.

Stree 2 Box Office Collection Prediction (स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रिडिक्शन) :
Stree की पॉपुलैरिटी और Cast को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है की स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदशन करने की उम्मीद है. इससे अनुमान लगा सकते है की Stree 2 Box Office पर ₹650-800 करोड़ कलेक्ट कर सकती है.
अगर आप Raayan मूवी के बारे में जानना चाहता है तो Click Here!
FAQs about Stree 2 :
These FAQs provide a comprehensive overview of what fans can expect from Stree 2, including Stree 2 Trailer, Release, Cast, and More.