Search

Advertisement

Raid 2: अजय देवगन फिर एक बार नजर आयेंगे आयकर विभाग में, जानिए यह New Thriller फिल्म की रीलीज डेट

Raid 2
Raid 2

Table of Contents

Advertisement

Raid 2 एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की अपराध थ्रिलर फिल्म है. जिसे राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है. रितेश शाह, राज कुमार गुप्ता, करन व्यास, जयदीप यादव द्वारा लिखा गया है. इस फिल्म में अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इसके साथ कई और कलाकार भी शामिल है. यह फिल्म 2018 में बनी Raid फिल्म का सीक्वल है. अजय देवगन इस फिल्म में आयकर अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. कल इस फिल्म की रीलीज को लेकर कुछ जानकारी आई के ही कब होगी यह फिल्म रीलीज.

Raid फिल्म की जैसे ही यह फिल्म आयकर अधिकारियों की आयकर विभाग ने छाप के बारे में है. जो सफेदपोश अपराधों पर नज़र रखने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ काम करते हैं. Raid 2 की घोषणा अप्रैल 2020 में की गई थी, और अगस्त 2022 में प्री-प्रोडक्शन शुरू हुआ था. यह फिल्म में अजय देवगन अपने पहले फिल्म के किरदार दोहरा रहे है. तो फिर चलिए जानते है कब देंगी यह फिल्म सिनेमाघरों ने दस्तक. कल इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था जिसमे इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर जानकारी साजा की गई थी.

Raid 2 Cast ( रेड कास्ट )

यह फिल्म की घोषणा होते ही दर्शको को का ध्यान अपनी और खींच लिया था. तभी से ही दर्शको की इस फिल्म का इंतजार था. यह फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. इसके साथ कई और कलाकार भी शामिल है. जिसमे रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे. गायत्री अय्यर, रजत कपूर, आशीष गोखले, माधवेंद्र जा, विक्रम प्रताप, सुशील दहिया और आयुषी नेमा भी इस फिल्म में नजर आयेंगे. इस बड़ी कास्ट को लेकर आयकर विभाग के अधिकारी सिनेमाघरों ने दहाड़ने के लिए तैयार है.

FieldDetails
Directed byRaj Kumar Gupta
Written byRitesh Shah, Raj Kumar Gupta, Karan Vyas, Jaideep Yadav
Produced byAbhishek Pathak, Kumar Mangat Pathak, Bhushan Kumar, Gaurav Nanda, Krishan Kumar, Pragya Singh
StarringAjay Devgn, Riteish Deshmukh, Vaani Kapoor
CinematographySudhir K. Chaudhary
Production companiesPanorama Studios, T-Series Films
Release date21 February 2025
CountryIndia
LanguageHindi

Raid 2 Teaser ( रेड 2 टीजर )

इस फिल्म के निर्माताओं ने अभी अभी फिल्म के रीलीज को लेकर बड़ी जानकारी साजा की है. पर अभी तक टीजर को लेकर कुछ जानकारी नहीं आई है. दर्शको को फिल्म की घोषणा के बाद से ही इंतजार था. पर अभी तक कुछ जानकारी नही आई है. ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है की थोड़े ही दिनों ने टीजर को लेकर भी कुछ जानकारी बहुत जल्द सामने आ जाएंगी. थोड़े ही दिनों में टीजर भी रीलीज किया जायेगा.

Raid 2 Trailer ( रेड 2 ट्रेलर )

इस फिल्म का अभी तक टीजर भी अभी तक रीलीज नही किया गया है. तो ट्रेलर को अभी थोड़ी देर से ही रीलीज किया जायेगा. टीजर की जानकारी अब कुछ ही दिनो में साजा की जाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है क्योंकि फिल्म में मेकर्स ने अभी अभी फिल्म के रीलीज को लेकर जानकारी साजा की है. कब यह फिल्म रिलीज होंगी ऐसा मेकर्स ने जारी कर दिया है. तो फिर चलिए जानते है कब सिनेमाघरों ने दिखेंगी आयकर अधिकारियों की फिल्म.

Raid 2 Release Date ( रेड 2 रीलीज डेट )

Raid 2 की रीलीज को लेकर कल ही मेकर्स ने जानकारी साजा की है. इस फिल्म की घोषणा अप्रैल 2020 में हुई थी. और इसका पोस्ट प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था. तभी से ही दर्शको को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. दर्शको को फिर एक बार अजय देवगन की आयकर अधिकारी के रूप में देखना चाहते थे. पहले इस फिल्म को 15 november 2024 को रीलीज होने वाली था. अब जाकर इस फिल्म की रीलीज डेट से पर्दा उठा है. अब यह फिल्म 21 February 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Also Read:

What is Raid 2 about?

Raid 2 is an upcoming Hindi crime thriller film that serves as a sequel to the 2018 movie Raid. It revolves around income tax officers who work with intelligence agencies to crack down on white-collar crimes.

Who is directing Raid 2?

It is directed by Raj Kumar Gupta.

Which actors will star in Raid 2?

Ajay Devgn reprises his role as the income tax officer. The film also features Riteish Deshmukh, Vaani Kapoor, Gayatri Iyer, Rajat Kapoor, Ashish Gokhale, Madhavendra Jha, Vikram Pratap, Sushil Dahiya, and Ayushi Nema.

When was Raid 2 announced?

The movie was officially announced in April 2020.

When will Raid 2 be released?

Raid 2 is set to release on 21 February 2025 in cinemas.

What role does Ajay Devgn play in Raid 2?

Ajay Devgn will reprise his role as an income tax officer, similar to his character in the first movie Raid.

When did pre-production and post-production start for Raid 2?

Pre-production began in August 2022, and post-production has been ongoing since then.

Has the teaser for Raid 2 been released?

No, the teaser for Raid 2 has not been released yet, but the makers are expected to share it soon.

What is the status of Raid 2’s trailer release?

Since the teaser has not been released yet, the trailer will take some more time to be launched.

Leave a Comment

Search

Recent posts