Search

Advertisement

Oppo K12x 5G Specification, Price And Launch Date : Best फ़ोन आपके बजट में जानिए

oppo k12x 5g specifications
oppo k12x 5g specifications

Table of Contents

Advertisement

OnePlus Nord 4 के बाद ओप्पो ला रहा है अपना नई फ़ोन इंडिया के मार्किट में जो चीन में पहले से लांच हो चूका है आईये जानते है Oppo K12x 5G Specification के बारे में की क्या क्या उम्मीद कर सकते है आप इस Oppo K12x 5G से आपको लेना किये या नहीं आइये जान ते है.

OPPO K12X 5G Specification :

OPPO K12X 5G Specification : चीन में हो चूका है लांच ये फ़ोन तो इसके ऊपर से हम इसके स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगा सकते है की क्या प्राइस में आपको क्या क्या देखने मिल सकता है. इस फ़ोन में आपको मिलने वाला है Qualcomm Snapdragon 695 और 8 GB Ram उसके साथ साथ आपको इसमें मिलेगा अच्छा डिस्प्ले अच्छी बैटरी लाइफ अगर आप Oppo K12x 5G Specification का ज्यादा डिटेल्स देखना चाहते है तो निचे वाले टेबल में पढ़े सकते है.

FeatureSpecification
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5500 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm), OLED
Operating SystemAndroid v14
Custom UIColorOS
CPUOcta core (2.2 GHz Dual core + 1.7 GHz Hexa Core, Kryo 660)
GraphicsAdreno 619
Display Resolution1080×2400 px (FHD+)
Peak Brightness2100 nits
Refresh Rate120 Hz
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryYes, Up to 1 TB
Quick ChargingSuper VOOC, 80W: 100% in 50 minutes
Source :- 91mobiles

OPPO K12X Display :

इस फ़ोन में 6.67 इंच (16.94 सेमी) का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेंसिटी 395 ppi है. यह डिस्प्ले बेज़ल-लेस है और इसमें पंच-होल डिज़ाइन है.

डिस्प्ले की हाईएस्ट ब्राइटनेस 2100 निट्स है, जिससे यह धूप में भी स्पष्ट दिखाई देता है. इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रीन पर मूवमेंट स्मूथ और फ्लूइड दिखाई देता है.

कुल मिलाकर, इस फ़ोन का डिस्प्ले बेहतरीन है और उपयोगकर्ता को एक उत्कृष्ट विजुअल अनुभव प्रदान करता है.

OPPO K12X Battery :

इस फ़ोन में आपको मिलती है 5500 mAh की बड़ी बैटरी जो के काफी अच्छे टाइम तक आपको प्लेबैक और आपको अच्छा गेमिंग एक्सपेरिंस दे सकता है. यह बैटरी Super VOOC, 80W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. जो 100% केवल 50 मिनट्स में कर देती है.

ये बैटरी और चार्जर के साथ आपका एक्सपेरिंस एक दम सहनदार होने वाला है. अगर आप इस मंथ के एन्ड में फ़ोन लेने का सोच रहे है तो आप OPPO K12X 5G Specification पे एक और बार नज़र डाल के देख लीजिए ये मिस न करने वाली डील है.

OPPO K12X Camera :

इसमें 50 MP का प्राइमरी और 2 MP का डेप्थ कैमरा है, जो उच्च गुणवत्ता की फोटोज खींचने में सक्षम है. ऑटोफोकस, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स शामिल हैं. HDR और कंटीन्यूअस शूटिंग मोड्स के साथ, हर फोटोज को बेहतरीन बनाया जा सकता है. वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080 पिक्सल और 1280×720 पिक्सल पर 30 fps की है, जो वीडियो मेकिंग के लिए शानदार है.

फ्रंट कैमरा 16 MP का है, जिसमें वाइड एंगल लेंस और स्क्रीन फ्लैश है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए परफेक्ट है. यह भी 1920×1080 पिक्सल और 1280×720 पिक्सल पर 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.

ओवरआल ये फ़ोन कैमरा परफॉरमेंस में एक डैम बया है.

OPPO K12X Performance :

इस फ़ोन में आपको मिलता है, Qualcomm Snapdragon 695 जो एक Octa core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 660 + 1.7 GHz, Hexa Core, Kryo 660) प्रोसेसर है जो Adreno 619 ग्राफ़िक के साथ अत है जो एक बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस देने वाला है आपको इसमें बहुत अच्छे अच्छे गेम खेलने मिल सकते है और आप इसमें बहुत अच्छे से मल्टी टास्क के साथ एडिटिंग भी कर पाएंगे तो ये एक काफी अच्छा फ़ोन बन जाता है.

OPPO K12X Storage & Ram :

बात करे स्टोरेज और रैम की तो आपको इसमें मिलती है 8 GB जो बेस्ट है इस क्लास में यह रैम LPDDR4X टाइप की है. उसके साथ साथ इसमें आपको मिलता है 256 GB स्टोरेज बेस फ़ोन में जो आप मेमोरी कार्ड डालके 1 TB तक एक्सपैंड कर पाएंगे आप आराम से इसमें फोटोज मूवीज बहुत कुछ सेव कर पाएंगे इस क्लास में ये बहुत ही बढ़िया है. तो OPPO K12X 5G Specification को चेक करना न भूले अदन जानिए इसकी प्राइस और लांच डेट.

OPPO K12X Price In India :

इस फ़ोन की इंडिया में लांच के साथ एक्सपेक्टेड प्राइस 15,999 मानी जा रही है फ्लिपकार्ट पे जो थोड़ा काम या जयदा हो सकता है. लेकिन इस रेंज में इतना अच्छा फ़ोन एक काफी बेहतरीन डील है तो इस को मिस मत करना.

OPPO K12X Launch Date In India :

इसकी ऑफिसियल लांच डेट आ चुकी है इंडिया में ये फ़ोन July 29 2024 को लांच होने वाला है तो अगर आप इससे पहले फ़ोन लेने का सोच रहे तो थोड़ा रूक जाइये और इसके बारे में पढ़ एंड जान लीजिये.

अगर आप औगेस्ट में लांच होने वाले फ़ोन के बारे में पढ़ना चाहते है तो Click Here!

Oppo K12X 5G का प्रोसेसर क्या है?

Oppo K12X 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है, जो Octa-core (2.2 GHz Dual core + 1.7 GHz Hexa Core, Kryo 660) के साथ आता है।

इस फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

Oppo K12X 5G में 5500 mAh की बैटरी है, जो Super VOOC 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 50 मिनट में 100% चार्ज हो सकती है।

इस फोन का डिस्प्ले कैसा है?

इस फोन में 6.67 इंच (16.94 सेमी) का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। डिस्प्ले की हाईएस्ट ब्राइटनेस 2100 निट्स है और इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है।

Oppo K12X 5G का कैमरा सेटअप क्या है?

इस फोन में 50 MP का प्राइमरी और 2 MP का डेप्थ कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 MP का है। दोनों कैमरे 1920×1080 पिक्सल और 1280×720 पिक्सल पर 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

इस फोन की स्टोरेज और रैम कितनी है?

Oppo K12X 5G में 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज है। यह स्टोरेज मेमोरी कार्ड के साथ 1 TB तक एक्सपैंड की जा सकती है।

Leave a Comment

Search

Recent posts