Advertisement
New Thar 2024: महिंद्रा थार रॉक्स भारतीय मार्केट में 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. हाल ही में महिंद्रा की नई थार ROXX का इंटीरियर डिजाइन लीक हो गया है, जिससे Thar प्रेमियों में खलबली मच गई है. कंपनी ने इस 5 डोर थार को Thar ROXX नाम दिया है. कंपनी ने इसके फ्रंट और साइड प्रोफाइल का टीजर जारी किया है साथ ही में इंटीरियर का एक वीडियो भी लीक हुआ हैं. Thar 5 door(ROXX) के इस नए इंटीरियर को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी और अब लीक हुई तस्वीरें और वीडियो ने इस उत्सुकता को और भी बढ़ा रही हैं.चलिए दोस्तो जानते ही सभी जानकारी…
Thar 2024 Roxx Interior (डैशबोर्ड)
थार रोक्स की लीक हुई जानकारी के आधार पर Thar 5 door का केबिन Thar 3 door मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम है. इस नई थार में आकर्षक व्हाइट और ब्लैक थीम दी गई है. इस के डैशबोर्ड पर एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें 3-डोर थार की तरह ही मैनुअल AC कंट्रोल्स दिए गए हैं. लीक फाटो से इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलना कंफर्म हुआ है. इसका केबिन और स्टीयरिंग व्हील महिंद्रा XUV 700 जैसा है.
Thar 2024 Roxx Panoramic sunroof (पैनोरमिक सनरूफ)
लीक हुए फोटो और वीडियो से कन्फर्म हो गया है की इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा. पहले जारी किए गए टीजर में भी टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की बात कंफर्म की थी. लेकिन इस नई थार में छोटी साइज का सनरूफ मिलेगा, जो इस सेगमेंट के लिए काफी आम बात हैं. इसकी सीटें 3 डोर थार जैसी ही है.
Thar 2024 Roxx Front Look (आगे का लुक)
महिंद्रा ने Thar ROXX का पहले जारी किए गए टीजर में इसके डिजाइन की झलक दिखती है.यह Thar शानदार और प्रीमियम लुक के साथ आती है.इस न्यू Thar ROXX के फ्रंट में आपको LED हेडलाइट्स दी गई है और C आकार वाली स्टाइलिश DRLs और टेललाइट्स दी गई है, साथ ही में आगे वाली ग्रिल के साथ स्टाइलिश लोगो मिलता है.Thar ROXX का व्हीलबेस भी लंबा है. दिखने में लगता ही के इस बार आगे वाली 3-डोर थार के मुकाबले ज्यादा बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा.
Thar 2024 Roxx Features (फिचर्स)
Thar ROXX में कई धांसू फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की 10.25 टचस्क्रीन,ओटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल,मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक AC, पुश बटन, और 360 डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स मील सकते हैं साथ ही में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जाएंगे.
अगर आप Tata Curvv EV के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!
Thar 2024 Roxx safety features (नई टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स)
Thar ROXX में कई नई टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं.इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), 6 एयरबैग्स, और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. साथ ही इसमें नए यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे कि वॉइस असिस्टेंट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जिससे ड्राइविंग और भी आसान और सुरक्षित हो जाएगी.
Thar 2024 Roxx Launch Date (लॉन्च)
महिंद्रा Thar ROXX के लॉन्च डेट कन्फ्म हो चुकी है. यह नई थार 15 अगस्त 2024 को, यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च की जाएगी. महिंद्रा ने इस विशेष तारीख को चुनकर अपनी नई थार को लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जो देश के थार प्रेमियों के लिए एक शानदार तोहफा साबित होगा.इस दिन का महत्व देखते हुए, Thar ROXX की लॉन्चिंग को और भी खास और यादगार बनाया जाएगा.
Thar 2024 Roxx Price (कीमत)
महिंद्रा Thar ROXX की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, उपलब्ध जानकारी के आधार पर, इस नई थार की कीमत 13 लाख रुपये (बेस मॉडल) से लेकर 24.50 लाख रुपये (टॉप मॉडल) तक हो सकती है. महिंद्रा की यह नई पेशकश अपने प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है. कीमत की आधिकारिक घोषणा का सभी को बेसब्री से इंतजार है.