Advertisement
Khatron ke Khiladi 2024 Elimination: रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जा रहा khtron के Khiladi 2024 इन दिनों सुर्खियों में है. जो jio cinema और Colors Tv पर दिखाया जा रहा है. अगले सप्ताह असीम रियाज के बाहर हो जाने ने यह शो चर्चे में था. रोमानिया में शूट किए जा रहे एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो ने अपने दूसरे एपिसोड से ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बीच इस वीक Shilpa Shinde हो गई ही खतरों से भरे सफर से एलिमिनेट.
Khatron ke Khiladi 2024 के पहले सप्ताह में असीम रियाज रोहित शेट्टी और बाकी खिलाड़ियों के साथ लड़ाई करने इस शो में से बाहर हो गया . फिर बाद में इस सप्ताह एक और धमाकेदार ट्विस्ट आया और जिसमे शिल्पा शिंदे खतरों के खिलाड़ी में एलिमिनेट होने वाली पहली खिलाड़ी बनी. जानिए कैसे हुए शिल्पा शिंदे खतरों के खिलाड़ी में से एलिमिनेट.
Week | Eliminated Contestants Name |
---|---|
Week 1 | Asim Riyaz |
Week 2 | Shilpa Shinde |

Khatron ke Khiladi 14 Shilpa Shinde Eliminate ( खतरों के खिलाड़ी 2024 शिल्पा शिंदे एलिमेट )
इस वीक में एलिमिनेशन राउंड में शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती के बीच में खेला गया था. जिसमे अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती 4-4 बोल कलेक्ट करने यह स्टंट दोनो ने जीत लिया. और शिल्पा शिंदे सिर्फ 3 बोल कलेक्ट कर पाई थी. इसीलिए इस सप्ताह एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे बनी.
How Shilpa Shinde got eliminated from Khatron Ke Khiladi 2024 ( कैसे हुए शिल्पा शिंदे खतरों के खिलाड़ी में से एलिमिनेट )
यह Khatron ke Khiladi 2024 के इस सप्ताह में कुछ अलग प्रकार के रूल थे. जिसमे फियर फंदा नही था लेकिन सभी खिलाड़ी की एक साथ स्टंट परफॉर्म करना था. और सब के पास स्टंट करने के लिए 2 मिनिट दिए गए थे. जो इन 2 मिनिट में जितने फ्लैग कलेक्ट कर लेता है वो इन शो में बने रहने के लिए सेफ हो जायेगा. और जिसके पास कम फ्लैग होगे वो एलिमिनेट हो जायेगा. इस एलिमिनेशन राउंड में आशीष मेहरोत्रा, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर अहलूवालिया, शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती के बीच स्टंट हुआ.

इस स्टंट में सभी डेंजर जोन में गए खिलाड़ियों को एक रोलर पर स्टंट करने को कहा गया था. और उपर से उनके उपर कुछ जानवर डाले गए थे और जिनके बीच डिस्क भी डाला गया था. जो खिलाड़ी सब से ज्यादा डिस्क कलेक्ट करेगा वो सेफ हो जायेगा. इसमें आशीष मेहरोत्रा, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर अहलूवालिया ने डिस्क कलेक्ट कर लिए पर शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा और सुमोना एक भी डिस्क कलेक्ट नही कर पाए और जल्द ही रोलर पर से नीचे गिर गए थे. इसलिए यह तीन खिलाड़ी को अब एलिमेशन राउंड परफॉर्म करना पड़ेगा और जो नही कर पाया वो इस शो से एलिमिनेट हो जायेगा.
इन तीनो लड़कियों के बीच में एलीमेशन राउंड हुआ जिसमे बोल कलेक्ट करने थे. तीनो लड़कियों ने 4-4 बोल कलेक्ट किए थे. पर शिल्पा शिंदे के आने के वक्त पर स्पीड ज्यादा थी इसीलिए एक बाल ड्रम पर से नीचे गिर गई थी इसीलिए शिल्पा शिंदे के सिर्फ 3 बोल कलेक्ट करने के वजह से वो इस शो से एलिमिनेट हो गई थी.
अगर आप Bigg Boss Ott 3 Winner के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!

What will happen next week in Khatron Ke Khiladi 2024 ( अगले सप्ताह क्या होगा खतरों के खिलाड़ी 2024 में )
खतरों के खिलाड़ी 2024 शो के अभी अभी एक प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमे सभी खिलाड़ी अलग अलग खतरों से खेल रहे है. जहा अभिषेक हेलीकॉप्टर पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे है. करनवीर मेहरा एक बीयर के साथ रस्सी से बंधे हुए है और दोनो एक दूसरे को खीच रहे है. करनवीर बीयर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. जिसमे शालीन भनोट और गशमीर महाजनि की मस्ती नजर आएगी. शालीन और गशमीर की लीचिस के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है. तो फिर चलिए देखते है की अगले सप्ताह कैसा होगा खतरों का सफर.