Advertisement
Khatron Ke Khiladi 2024 Winner का आज ग्रैंड फिनाले था. यह सीजन का Grand Finale Jio Cinema और कलर्स टीवी पर दिखाया जा रहा था. यह फिनाले में इस सीजन को अपना नया विनर मिल गया. करनवीर मेहरा ने इस सीजन के विनर का ताज अपने नाम किया. गशमीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ को हराकर करनवीर मेहरा बन चूके है इस सीजन के विनर. करनवीर मेहरा इस सीजन के सबसे बेस्ट खिलाड़ी रहे है. सभी स्टंट करनवीर ने सिद्द्दत से किए थे. और अब khatron ke khiladi 2024 Winner की trophy हुई करनवीर मेहरा के नाम. करनवीर ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख rupees और एक क्रेटा गाड़ी जीत ली है.
Khatron Ke Khiladi 2024 winner ( खतरों के खिलाड़ी 2024 विनर )
Khatron Ke Khiladi 2024 winner बने करनवीर मेहरा. इस खिलाड़ी ने सभी को टक्कर देकर बन चूके इस सीजन के विजेता. पहले एपिसोड से ही लग रहा था की करनवीर ही बनेंगे इस सीजन के विनर. काफी दिनो से करनवीर मेहरा के विनर बनने के बारे में अटकलें चल रही थी. रोहित शेट्टी ने भी पूरे सीजन में काफी बार करनवीर मेहरा की तारीफ की थी.
गशमीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ को हराकर करनवीर मेहरा पोहचे ट्रॉफी के पास. चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख rupees और एक क्रेटा गाड़ी जीत ली है. आखिरकार रोहित शेट्टी ने इस सीजन का विनर अनाउंस कर ही दिया. जैसे की हमने पहले ही बता दिया था की Khatron Ke Khiladi 2024 Winner करनवीर मेहरा बनेंगे.
How Karanvir Mehra became the Khatron Ke Khiladi 2024 Winner ( कैसे विनर बने करनवीर मेहरा )
करनवीर मेहरा इस सीजन की फाइनल स्टंट के बाजी मारकर बने विनर. गशमीर और कृष्णा श्रॉफ को हराकर इस सीजन khatron Ke Khiladi 2024 Winner को अपने नाम कर लिया. करनवीर बने विनर और कृष्णा श्रॉफ आई सेकंड पोजीशन पर और गशमीर आए थर्ड पोजीशन पर. दर्शको को इस सीजन का विनर जानकर बहुत ही खुशी हुई. आखिरकार सबके पसंदीदा शो का आज ग्रैंड फिनाले हो गया और इस सीजन को अपना विनर Karan veer mehra के रूप में मिल गया.
Khatron Ke Khiladi 2024 Winner Top 3 Finalist ( खतरों के खिलाड़ी 2024 टॉप 3 फाइनलिस्ट )
Khatron Ke Khiladi 2024 Winner अगले सप्ताह में हमे टॉप 5 खिलाड़ी मिले थे. जिसमे अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, गशमीर महाजानी और करनवीर मेहरा शामिल थे. कल के एपिसोड में करनवीर स्टंट जीतकर top 3 में पोह्च गए थे. फिर आज के एपिसोड में अभिषेक कुमार कृष्णा श्रॉफ के हराकर इस रेस में से आउट हो चुके थे. फिर कृष्णा श्रॉफ टॉप 3 में पोह्च गई थी. फिर बाद में शालीन बनोट और गशमीर महाजनी के आमने सामने एक गाड़ी वाला स्टंट हुआ.
जिसमे गशमीर महाजनी यह स्टंट जीतकर Top 3 में पोह्च गए और शालीन भनोट इस रेस से बाहर हो गए. फिर इस शो को अपने तीन फाइनलिस्ट मिल गए जो इस सीजन का फाइनल स्टंट परफॉर्म करेंगे. इस सीज़न का फाइनल स्टंट एक दम मजेदार था. जो कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी और करनवीर मेहरा करने वाले थे. तीनो खिलाड़ी ने यह स्टंट कंप्लीट किया जिसमे काफी लंबा स्टंट था. हर बार की तरह इस बार भी सीजन का फाइनल स्टंट एक दम एक्शन से भरा हुआ मजेदार था. जो करनवीर ने यह स्टंट कर के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की और चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख rupees और एक क्रेटा गाड़ी जीत ली है.
Also Read:
- Coolie: 2025 में आ रही है Rajnikant और upendra की Powerful फिल्म, जानिए कब होगी रीलीज
- Khatron Ke Khiladi 2024 All Season Winners List: From Season 1 to 13!
- Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out
- Pushpa 2 The Rule: दिसंबर में आ रहे है Allu Arjun Powerful action फिल्म के साथ
- Taaza Khabar 2: फिर एक बार आ रहे है powerful सीरीज के साथ Bhuvan Bam
- Singham Again 2024: Diwali पर रीलीज होगी यह फिल्म Powerful Cast के साथ, जानिए किसकी एंट्री होगी Scorpio में…
- Bhool Bhulaiyaa 3: फिर एक बार रूह बाबा आ रहे है दिवाली पर, stunning भाभी 2 के साथ
- Jigra: 11 अक्टूबर के दिन Stunning आलिया भट्ट आ रही है Action फिल्म में अपने भाई वेदांग रैना के साथ
- Devara part 1 trailer: जूनियर एनटीआर की Best Action फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, जानिए कब रीलीज होगी
- Ramayana: The Legend of Prince Rama 31 साल बाद आ रही है Best फिल्म सिनेमाघरों में, जानिए रीलीज डेट.
1 thought on “Khatron Ke Khiladi 2024 Winner: Powerful एक्शन स्टंट के साथ Karan Veer Mehra ने की इस सीजन की Trophy अपने नाम..”