Advertisement
Khatron Ke Khiladi 2024 अब फिनाले के बहुत नजदीक है. 27 जुलाई के दिन शुरू हुआ कलर्स और Jio Cinema का बेस्ट शो अब अपने फिनाले की और बड रहा है. इस सीजन के फाइनलिस्ट भी मिल चुके है. टॉप 5 खिलाड़ियों में अकेली सिर्फ एक लड़की बनी फाइनलिस्ट. बाकी सभी खिलाड़ियों हो चुके एलिमिनेट. इस सीजन के फिनाले का भी शूटिंग शुरू हो चुका है. अब थोड़े ही दिनों में इस सीजन का विनर मिल जायेगा. जानिए कब होगा Khatron ke Khiladi 2024 का फिनाले..
Khatron ke Khiladi 2024 Top 5 Finalist ( खतरों के खिलाड़ी 14 टॉप 5 फाइनलिस्ट )
Khatron ke Khiladi 2024 के पिछले एपिसोड में हमे काफी सारे स्टंट और एलिमिनेशन देखने को मिले. जैसे जैसे यह शो अपने फिनाले की और बड रहा है वैसे वैसे ही स्टंट खतरनाक और डरावने होते जा रहे है. अब यह शो को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल चुके है. जिसमे पहले टिकट टू फिनाले जीतकर करनवीर मेहरा बने थे इस शो के पहले फाइनलिस्ट. फिर 21 सितंबर के एपिसोड में शालीन भनोट गशमीर और नियति को हराकर इस शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन चूके थे. फिर 22 सितंबर के एपिसोड में बाकी सभी खिलाड़ियों के बीच ने फाइनलिस्ट को लेकर जंग छिड़ी हुई थी. इस एपिसोड में हमे जबरदस्त स्टंट और एलिमिनेशन दिखाई दिए.
फिर इस शो को अपना तीसरा फाइनलिस्ट मिल गया. गशमीर बन इस सीजन के तीसरे फाइनलिस्ट. फिर बाद में अभिषेक कुमार और निर्मित कौर, नियति और कृष्णा के बीच में शोक वाला स्टंट हुआ जिसमे अभिषेक कुमार के बाजी मारी और इस सीजन के चौथे फाइनलिस्ट बन गए. फिर बाद में निर्मित, कृष्णा श्रॉफ और सुमोना के बीच स्टंट हुआ जिसमे कृष्णा श्रॉफ ने स्टंट जीतकर इस सीजन की पांचवी फाइनलिस्ट बन गई. इस तरह इस शो को करनवीर मेहरा, शालीन भनोट, गशमीर, अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ के रूप में इस सीजन के Top 5 finalist मिल गए.
Khatron Ke Khiladi 2024 Winner (खतरों के खिलाड़ी विनर )
Khatron Ke Khiladi Season 14 के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है. इनमें से Karanveer Mehra की तारीफ Rohit Shetty ने कई बार की है. करनवीर मेहरा ने हमेशा सभी स्टंट को अच्छे से परफॉर्म किया है. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है की करनवीर मेहरा के नाम ये खतरों के खिलाड़ी का ताज सज सकता है.
दर्शको के बीच इस सीजन के विनर के बार में चर्चा चल रही है की कोन बनेगा इस सीजन के विनर. अभी तो करनवीर मेहरा का नाम सामने आ रहा है. पर टॉप 5 कंटेस्टेंट में से सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है इसीलिए ये कहना बहुत मुश्किल है की Khatron Ke Khiladi 2024 Winner के यह सीजन का Winner कोन बन सकता है.
Khatron ke Khiladi 2024 Grand Finale ( खतरों के खिलाड़ी 14 ग्रैंड फिनाले )
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. इन दिनों यह शो काफी सुर्खियों में है. अब तक के सारे स्टंट खिलाड़ियों ने अपने जी जान एक कर के किए है. अब यह शो को इस सीजन का विनर मिलने वाला है. हालीमे शो के मेकर्स ने फिनाले का प्रोमो आउट किया है. जो 28 सितंबर को होनेवाला है.
अगले एपिसोड में शो को Top 3 खिलाड़ी मिल जायेगे. फिर उन तीनो खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग छिड़ेगी. और इस सीजन का विनर मिल जायेगा. इस शो के फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म Jigra का प्रमोशन करने आए है. आलिया भट्ट के साथ अभिषेक कुमार की मजाक मस्ती भी फिनाले में हो रही है.
Also Read:
- Coolie: 2025 में आ रही है Rajnikant और upendra की Powerful फिल्म, जानिए कब होगी रीलीज
- Khatron Ke Khiladi 2024 All Season Winners List: From Season 1 to 13!
- Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out
- Pushpa 2 The Rule: दिसंबर में आ रहे है Allu Arjun Powerful action फिल्म के साथ
- Taaza Khabar 2: फिर एक बार आ रहे है powerful सीरीज के साथ Bhuvan Bam
- Singham Again 2024: Diwali पर रीलीज होगी यह फिल्म Powerful Cast के साथ, जानिए किसकी एंट्री होगी Scorpio में…
- Bhool Bhulaiyaa 3: फिर एक बार रूह बाबा आ रहे है दिवाली पर, stunning भाभी 2 के साथ
- Jigra: 11 अक्टूबर के दिन Stunning आलिया भट्ट आ रही है Action फिल्म में अपने भाई वेदांग रैना के साथ
- Devara part 1 trailer: जूनियर एनटीआर की Best Action फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, जानिए कब रीलीज होगी
- Ramayana: The Legend of Prince Rama 31 साल बाद आ रही है Best फिल्म सिनेमाघरों में, जानिए रीलीज डेट.
When did Khatron Ke Khiladi 2024 start?
Who are the Top 5 finalists of Khatron Ke Khiladi 2024?
Karanveer Mehra (first finalist)
Shalin Bhanot (second finalist)
Gashmeer Mahajani (third finalist)
Abhishek Kumar (fourth finalist)
Krishna Shroff (fifth finalist)