Search

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 2024: इस सीजन के Top 5 Khiladi मिल चुके है, जानिए कोन बनेगा इस Best show का winner

Khatron ke Khiladi 14
Khatron ke Khiladi 14

Table of Contents

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 2024 अब फिनाले के बहुत नजदीक है. 27 जुलाई के दिन शुरू हुआ कलर्स और Jio Cinema का बेस्ट शो अब अपने फिनाले की और बड रहा है. इस सीजन के फाइनलिस्ट भी मिल चुके है. टॉप 5 खिलाड़ियों में अकेली सिर्फ एक लड़की बनी फाइनलिस्ट. बाकी सभी खिलाड़ियों हो चुके एलिमिनेट. इस सीजन के फिनाले का भी शूटिंग शुरू हो चुका है. अब थोड़े ही दिनों में इस सीजन का विनर मिल जायेगा. जानिए कब होगा Khatron ke Khiladi 2024 का फिनाले..

Khatron ke Khiladi 2024 Top 5 Finalist ( खतरों के खिलाड़ी 14 टॉप 5 फाइनलिस्ट )

Khatron ke Khiladi 2024 के पिछले एपिसोड में हमे काफी सारे स्टंट और एलिमिनेशन देखने को मिले. जैसे जैसे यह शो अपने फिनाले की और बड रहा है वैसे वैसे ही स्टंट खतरनाक और डरावने होते जा रहे है. अब यह शो को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल चुके है. जिसमे पहले टिकट टू फिनाले जीतकर करनवीर मेहरा बने थे इस शो के पहले फाइनलिस्ट. फिर 21 सितंबर के एपिसोड में शालीन भनोट गशमीर और नियति को हराकर इस शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन चूके थे. फिर 22 सितंबर के एपिसोड में बाकी सभी खिलाड़ियों के बीच ने फाइनलिस्ट को लेकर जंग छिड़ी हुई थी. इस एपिसोड में हमे जबरदस्त स्टंट और एलिमिनेशन दिखाई दिए.

फिर इस शो को अपना तीसरा फाइनलिस्ट मिल गया. गशमीर बन इस सीजन के तीसरे फाइनलिस्ट. फिर बाद में अभिषेक कुमार और निर्मित कौर, नियति और कृष्णा के बीच में शोक वाला स्टंट हुआ जिसमे अभिषेक कुमार के बाजी मारी और इस सीजन के चौथे फाइनलिस्ट बन गए. फिर बाद में निर्मित, कृष्णा श्रॉफ और सुमोना के बीच स्टंट हुआ जिसमे कृष्णा श्रॉफ ने स्टंट जीतकर इस सीजन की पांचवी फाइनलिस्ट बन गई. इस तरह इस शो को करनवीर मेहरा, शालीन भनोट, गशमीर, अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ के रूप में इस सीजन के Top 5 finalist मिल गए.

Khatron Ke Khiladi 2024 Winner (खतरों के खिलाड़ी विनर )

Khatron Ke Khiladi Season 14 के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है. इनमें से Karanveer Mehra की तारीफ Rohit Shetty ने कई बार की है. करनवीर मेहरा ने हमेशा सभी स्टंट को अच्छे से परफॉर्म किया है. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है की करनवीर मेहरा के नाम ये खतरों के खिलाड़ी का ताज सज सकता है.

दर्शको के बीच इस सीजन के विनर के बार में चर्चा चल रही है की कोन बनेगा इस सीजन के विनर. अभी तो करनवीर मेहरा का नाम सामने आ रहा है. पर टॉप 5 कंटेस्टेंट में से सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है इसीलिए ये कहना बहुत मुश्किल है की Khatron Ke Khiladi 2024 Winner के यह सीजन का Winner कोन बन सकता है.

Khatron ke Khiladi 2024 Grand Finale ( खतरों के खिलाड़ी 14 ग्रैंड फिनाले )

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. इन दिनों यह शो काफी सुर्खियों में है. अब तक के सारे स्टंट खिलाड़ियों ने अपने जी जान एक कर के किए है. अब यह शो को इस सीजन का विनर मिलने वाला है. हालीमे शो के मेकर्स ने फिनाले का प्रोमो आउट किया है. जो 28 सितंबर को होनेवाला है.

अगले एपिसोड में शो को Top 3 खिलाड़ी मिल जायेगे. फिर उन तीनो खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग छिड़ेगी. और इस सीजन का विनर मिल जायेगा. इस शो के फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म Jigra का प्रमोशन करने आए है. आलिया भट्ट के साथ अभिषेक कुमार की मजाक मस्ती भी फिनाले में हो रही है.


Also Read:

When did Khatron Ke Khiladi 2024 start?

Khatron Ke Khiladi 2024 started on 27th July and is now nearing its grand finale.

Who are the Top 5 finalists of Khatron Ke Khiladi 2024?

The Top 5 finalists of Khatron Ke Khiladi 14 are:
Karanveer Mehra (first finalist)
Shalin Bhanot (second finalist)
Gashmeer Mahajani (third finalist)
Abhishek Kumar (fourth finalist)
Krishna Shroff (fifth finalist)

Who is expected to win Khatron Ke Khiladi 14?

Karanveer Mehra has been highly praised by Rohit Shetty for his consistent performance in stunts. Many fans speculate that he could be the winner of Khatron Ke Khiladi 14, but the competition is still tough among the Top 5 finalists.

When is the grand finale of Khatron Ke Khiladi 14?

 The grand finale of Khatron Ke Khiladi 14 is scheduled to air on 28th September.

Who will be promoting their film at the grand finale of Khatron Ke Khiladi 14?

Alia Bhatt and Vedang Raina will be promoting their upcoming film Jigra at the grand finale of Khatron Ke Khiladi 14.

Who is the host of Khatron Ke Khiladi 14?

Khatron Ke Khiladi 14 is hosted by the renowned filmmaker and action director, Rohit Shetty.

What happens after the Top 3 finalists are chosen in Khatron Ke Khiladi 14?

After the Top 3 finalists are selected, they will compete in the final round for the coveted Khatron Ke Khiladi 14 trophy.

Will there be any special guests at the grand finale of Khatron Ke Khiladi 14?

Yes, Alia Bhatt and Vedang Raina will be special guests at the grand finale of Khatron Ke Khiladi 14, promoting their film Jigra.

Leave a Comment

Search

Recent posts