Advertisement
Khatron ke Khiladi 14 जो रोहित शेट्टी के शो काफी दिनों से चर्चे में है. यह शो दर्शको को काफी पसंद आ रहा है. हर नए वीक में नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. अब इस वीक में पहले कृष्णा शॉर्फ स्टंट को abort करके शो से आउट हो गई है. पर अगले वीक में shilpa Shinde और Krishna Shroff अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले है ऐसा प्रोमो में दिखाया गया है.
शिल्पा शिंदे सेकंड वीक में डेंजर जोन में आकर स्टंट में असफल रही थी. और उसको शो छोड़कर इंडिया वापस आना पड़ा था. अब अगले वीक में दोनो कंटेस्टेंट्स की वापसी हो रही है. और इसके साथ फिर से सब कंटेस्टेंट हो जायेगे तो शो के शुरुवात में थे. यह जानकर दर्शको को शोक लगा. क्या यह दोनो खिलाड़ी फिर से स्टंट करने में सफल हो पाएगा या असफल रहेंगे. फिर आईये jio Cinema पर देखते है कोन हुआ एलिमिनेट इस वीक में.
Week | Eliminated Contestants Name |
---|---|
Week 1 | Asim Riyaz |
Week 2 | Shilpa Shinde |
Week 3 | Krishna Shroff |
Khatron Ke Khiladi 14 Krishna Shroff Eliminate ( khatron ke Khiladi 14 कृष्णा श्रॉफ एलिमिनेट )

Khatron Ke Khiladi 14 में से कृष्णा श्रॉफ हो गई है एलिमिनेट. इस वीक में Red Fanda निकालने ने वाला टास्क था. जिसके पास रेड फंदा हो उसको बाकी सब खिलाड़ियों से टकराना था. और जो खिलाड़ी स्टंट के करने में असफल होता है उस के पास वो रेड फंदा चला जाता है. और जिसके पास रेड फंदा होता है अगर वो असफल रहता है तो उसको अगला स्टंट फिर से करना पड़ेगा. जब तक रेड फंदा उसके हाथ से निकलता नहीं तब तक उसको स्टंट करना था.
सबसे पहले यह रेड फंदा गशमीर के पास होता है. फिर यह फंदा नियति के पास जाता है. दो स्टंट में कृष्णा श्रॉफ को स्टंट करने के चांस मिल रहा था. पर वो उसको ना करने के लिए टाल रही थी. तीसरे स्टंट को करने के लिए कृष्णा श्रॉफ मान गई. पर उस स्टंट में कृष्णा असफल रही और उसके पास रेड फंदा आ गया था. फिर एलिमिनेशन स्टंट को उसे ने अबोर्ट कर दिया और इसके वजह से उसे यह शो को छोड़कर जाना पड़ा था.
How krishna Shroff out from Khatron ke Khiladi 14 ( कृष्णा श्रॉफ केसे आउट हुए खतरों के खिलाड़ी में से )
इस वीक में काफी कुछ नया दिखने की मिला था. इस वीक में Red Fanda अपने हाथ पर से निकालने वाला टास्क था. जिसके पास रेड फंदा आयेगा उसको बाकी सारे खिलाड़ियों से टकराना होगा. जब तक वो फंदा दूसरे के पास चला नही जाता तब तक खिलाड़ियों को एक दूसरे से लड़ना था. पहले यह फंदा गसमीर के पास था. फिर गसमीर के पास से यह फंदा नियति की पास गया. कृष्णा को 2 बार स्टंट करने के मौका मिल रहा था पर वो उसे टाल रही थी.

अब नियति के साथ साप वाले टास्क ने कृष्णा श्रॉफ असफल रही और सिर्फ एक साप को निकालकर रेड फंदा कृष्णा के पास आ गया. फिर सिर्फ चार लड़कियां स्टंट करने के लिए बची थी बाकी सब सेफ हो चुके थे. जिसमे krishna Shroff, Sumona Chakarvarti, Aditi Sharma और Nimrit Kaur ahluwaliya बचे थे. तब यह स्टंट को जोड़ी में परफार्म करना था. तब कृष्णा को सुमोना के साथ परफॉर्म करना था. यह दोनो यह स्टंट में असफल रही और उस दोनो लड़कियों ने इस स्टंट ने कमाल कर दिखाया.
अब अगले स्टंट में कृष्णा श्रॉफ और सुमोना चक्रवर्ती आमने सामने टकराएंगे. यह स्टंट शोक वाला था. पहले यह स्टंट को करने सुमोना गई और उसने यह स्टंट पूरा किया था. पर कृष्णा स्टंट करने के लिए गई बाकी सब खिलाड़ीओ ने उसे टास्क करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया, पर उससे नही हो पाने के वजह से उसने यह स्टंट abort कर दिया. यह स्टंट अबॉर्ट करने के लिए कृष्णा ने माफी भी मांगी. रोहित शेट्टी ने कृष्णा को कहा कि आपसे बहोत उम्मीद थी पर उसे यह शो को छोड़कर जाना होगा. इस तरह कृष्णा श्रॉफ यह शो में एलिमिनेट होने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई.
Khatron ke khiladi 14 New Twist ( खतरों के खिलाड़ी 14 नया ट्विस्ट )
इस वीक के अंत में एक प्रोमो दिखाया गया था. जिसमे शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ की शो में वापसी हो रही है. यह प्रोमो ने सबके होश उड़ा दिए थे. पिछले सप्ताह से एलिमिनेट हुए खिलाड़ी अगले वीक में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे है. इससे सब खिलाड़ी चौक गए थे. क्या इस बार कृष्णा श्रॉफ और शिल्पा शिंदे स्टंट करने में कामयाब रह पाती है या नही. आइए देखते है अगले वीक के एपिसोड में.

अगर आप Stree 2 फिल्म के बारे में जानना चाहता है तो Click Here!