Search

Advertisement

Jigra: 11 अक्टूबर के दिन Stunning आलिया भट्ट आ रही है Action फिल्म में अपने भाई वेदांग रैना के साथ

Jigra
Jigra

Table of Contents

Advertisement

Jigra एक आगामी भारतीय हिंदी -भाषा की एक्शन फ़िल्म है. जिसे वासन बाला ने लिखा और निर्देशन किया है. धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर , अपूर्व मेहता, सौमेन मिश्रा और आलिया भट्ट द्वारा निर्माण किया गया है. यह फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका मे नजर आएंगी. और इसके साथ वेदंग रैना भी मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. आलिया भट्ट ने आज ही इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है. उसमे वो हथौड़ा लेके खड़ी है. और पोस्टर में ‘Tu mere Protection mein hai’ ऐसा बताया गया है.

इस फिल्म में आलिया भट्ट एक बहन का किरदार निभा रही है. जो अपने भाई की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है. किसी भी हद तक जा सकती है. और वेदांग रैना आलिया भट्ट के भाई के किरदार निभा रहे है. इसका पोस्टर आज ही रीलीज किया गया है. जिसमे आलिया भट्ट और वेदांग रैना का पहला लुक सामने आया है. एक भाई के लिए बहन कुछ भी कर सकती है ऐसा इस फिल्म में बताया गया है. तो फिर चलिए जानते है Jigra Cast, Poster और Release Date के बारे में..

Alia Bhatt and Vedang Raina’s Jigra new Poster Out ( आलिया भट्ट और वेदांग रैना का जिगरा का नया पोस्टर आउट )

आज ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर रिलीज किया है. उसमे आलिया का बैक लुक और बैकपैक पहने हुए दिखाई दिया है और उसके दोनो हाथ में हथियार है. एक हाथ में हथौड़ा है और दूसरे हाथ में धारदार हथियार है. इस लुक से पता चलता है की आलिया इस फिल्म में किसीको प्रोटेक्ट करने के लिए हथियार लेके खड़ी है. और पोस्टर में वेदांग रैना का मायूस चेहरा और खबराए हुए दिखाए गए है. इस फिल्म में आलिया भट्ट अपने भाई वेदांग रैना को प्रोटेक्ट कर रही है. आलिया भट्ट के पोस्टर सजा करते हुए कैप्शन लिखा है की ‘Tu mere Protection mein hai’. तो फिर चलिए जानते है इस फिल्म Jigra की ज्यादा जानकारी.

Jigra Announcement ( जिगरा अनाउंसमेंट )

Jigra फिल्म का अनाउंसमेंट एक साल पहले ही रीलीज किया गया था. इस में एक लड़की बैकपैक पहने हुए दिखाई गई है. इस वीडियो में बैकग्राउंड में आलिया भट्ट का आवाज सुनाई देता है. उसमे आलिया भट्ट ने कहा के अपने भाई से की तू मेरी राखी पहनता है. तू मेरे प्रोटेक्शन में है. में तुझे कुछ भी नही होने दूंगी कभी भी. यह अनाउंसमेंट 27 September 2023 के दिन की गई थी. जिसमे आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई बहन का किरदार निभा रहे है.

Jigra Cast ( जिगरा कास्ट )

जिगरा का अनाउंसमेंट होते ही दर्शको को इस फिल्म की उत्सुकता बड गई है. यह फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. आलिया भट्ट इस फिल्म में बड़ी बहन की भूमिका निभा रही है. और इसमें वेदांग भी मुख्य भूमिका मे नजर आ रहे है. इस फिल्म में वेदांग रैना आलिया भट्ट के भाई की भूमिका निभा रही है. इसमें आलिया वेदाँग को प्रोटेक्ट कर रही है. इसके अलावा भी बाकी कलाकार शामिल है. जिसमे आदित्य नंदा और शोभिता धुलीपाला भी नजर आयेंगे. तो फिर चलिए जानते है जिगरा टीजर के बारे में.

Jigra Teaser ( जिगरा टीजर )

इस फिल्म का टीजर एनाउसमेंट के समय ही रीलीज किया है था. आलिया भट्ट के इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शन के एक पोस्ट जारी की है उसमे एक लड़की के हाथ में एक पोस्टर है जिसमे एक लड़की और लड़के का पिक्चर बनाया हुआ है और बैकग्राउंड में आलिया भट्ट की आवाज सुनाई दे रही है. और आलिया भट्ट कह रही है की में तुझे कुछ नही होने दूंगी कभी भी. आलिया भट्ट के आवाज सुनकर दर्शको के कहा आलिया भट्ट है तो फिल्म का कंटेंट अच्छा ही होगा. इस फिल्म का टीजर देखने के बाद तो दर्शको की उत्सुकता और भी बड गई है.

Jigra Trailer ( जिगरा ट्रेलर )

यह फिल्म का ट्रेलर अभी तक रीलीज नही किया है. मेकर्स के द्वारा इस फिल्म के ट्रेलर को लेके कोई भी जानकारी साजा नही की गई है. दर्शको को इस ट्रेलर का काफी दिनो से इंतजार है. पोस्टर देखने के बाद तो उत्सुकता और भी बड गई है. इस फिल्म का ट्रेलर अब कुछ ही दिनों के रीलीज होने का अनुमान लगाया जा सकता है.

Jigra Release Date ( जिगरा रीलीज डेट )

Jigra फिल्म के रीलीज डेट का एक पोस्टर आज आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर साजा किया है. उसमे इस फिल्म की रीलीज डेट पर से भी पर्दा उठाया है. इस फिल्म का शूटिंग खत्म हो चुका है. इस फिल्म की मुख्य रूप से मुंबई और सिंगापोर में शूट किया गया है. अब यह फिल्म रीलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले यह फिल्म 27 सितंबर 2024 के दिन सिनेमाघरों ने आने वाला था. पर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 के टकराव से बचने के लिए इसे पोस्टपोंड कर दिया गया था. अब यह फिल्म 11 October 2024 के दिन सिनेमाघरों ने रीलीज होगा. यह मुख्य रूप से हिंदी भाषा में रीलीज होगा.


Also Read:

What is Jigra about?

Jigra is an upcoming Hindi-language action film centered around the bond between a sister, played by Alia Bhatt, and her brother, portrayed by Vedang Raina. Alia’s character will go to any lengths to protect her brother.

Who is directing Jigra?

The film is directed and written by Vasan Bala.

Who are the main cast members in Jigra?

Alia Bhatt as the protective elder sister.
Vedang Raina as Alia Bhatt’s brother.
Aditya Nanda and Sobhita Dhulipala are also part of the supporting cast.

When is the release date of Jigra?

Jigra is set to release on October 11, 2024.

Has the teaser or trailer of Jigra been released?

The teaser was released alongside the film’s announcement, featuring a voiceover by Alia Bhatt. The trailer is yet to be released, but fans are eagerly awaiting it.

What is the significance of the tagline “Tu mere protection mein hai”?

This tagline, which translates to “You are under my protection,” emphasizes the film’s theme of sibling protection, with Alia Bhatt’s character fiercely defending her brother.

Why was Jigra‘s release date postponed?

The initial release date was postponed from September 27, 2024, to avoid clashing with the release of Devara Part 1, starring Jr. NTR.

2 thoughts on “Jigra: 11 अक्टूबर के दिन Stunning आलिया भट्ट आ रही है Action फिल्म में अपने भाई वेदांग रैना के साथ”

Leave a Comment

Search

Recent posts