Search

Advertisement

EMPS EV Subsidy: Modi 3.0 के मिशन तहत सरकार ने दो महीने के लिए बढ़ाई समय सीमा

EMPS EV Subsidy
EMPS EV Subsidy

Table of Contents

Advertisement

EV subsidy: इलेक्ट्रिक वाहनों खरीदने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी, PM मोदी के तीसरे राज्य काल में यानी नरेंद्र मोदी 3.0 के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने बजेट पेश किया तब ऑटो सेक्टर को खास उम्मीद थी. सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल 2024 से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्‍कीम 2024(EMPS subsidy 2024) को लागू किया गया था. इस स्कीम को सरकार ने तीन महीने यानी 31 जुलाई 2024 तक लिए लागू की थी. अब सरकार ने इस स्कीम को दो महीने यानी 30 सितंबर,2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. PM मोदी के तीसरे राज्य काल में यानी नरेंद्र मोदी 3.0 के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने बजेट पेश किया तब ऑटो सेक्टर को खास उम्मीद थी. जबकि Finace मंत्री ने डायरेक्ट ऑटो सेक्टर के लिए कोई घोषणा नई की थी लेकिन FAME जैसी स्कीम को प्रोत्साहित करके ऑटो सेक्टर और EV मैन्युफैक्चरिंग कपनी को बढ़ावा दिया हैं. अभी मोजूदा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्‍कीम यानी EMPS subsidy 2024 की समय सीमा बढ़ा ने का ऐलान किया है चले जानते ही पूरी जानकारी.

क्या है EMPS subsidy 2024? (What is EMPS subsidy 2024)

EMPS 2024 (Electric Mobility Promotion Scheme) का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और प्रदूषण को कम करना है. इस योजना के तहत, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रति kWh बैटरी पर 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. भारत में ज्यादातर टू-व्हीलर मे 2 kWH की बैटरी आती है जिसे मिलने लायक सब्सिडी 10,000 हैं. हालाकि अभी मिलने लायक अधिकतम सब्सिडी भी 10,000 रूपये निर्धारित की गई है.

इस योजना का लाभ 5,60,789 वाहनों को मिलेगा, जिसमें 5,00,080 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और 47,119 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन शामिल हैं. इसके अलावा, 13,590 ई-रिक्शा और ई-कार्ट्स को भी इस योजना में शामिल किया गया है. EMPS 2024 के तहत, इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को 529 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 778 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को सस्ता और सुलभ बनाना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

क्या थी स्‍कीम की समय सीमा (What was the Deadline frame scheme)

इस योजना को लाने का ऐलान मार्च 2024 में किया था. 1 अप्रैल 2024 से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्‍कीम 2024(EMPS 2024) को लागू किया गया था. इस स्कीम को सरकार ने तीन महीने यानी 31 जुलाई 2024 तक लिए लागू की थी. इस योजना के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था.

दो महीने के लिए बढ़ी स्‍कीम की समय सीमा (EMPS EV Subsidy has been Extended for Two Months)

EMPS subsidy 2024 की समय सीमा को दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. इस योजना के तहत, अब 31 सितंबर 2024 तक इस स्कीम को बढ़ा है. योजना के विस्तार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने का अवसर देना है. इस योजना के विस्तार से उम्मीद है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की गति में तेजी आएगी.

कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy do you get)

EMPS 2024 योजना के तहत, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रति kWh बैटरी पर 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. अब इस सब्सिडी की अधिकतम सीमा 10,000 रुपये तक तय की गई है. इसके अलावा, दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर दी जाने वाली कुल सब्सिडी को 529 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 778 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

कैसे करें आवेदन? (How to apply?)

EMPS योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए, इच्छुक ग्राहकों को अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक वाहन डीलर से संपर्क करना होगा. डीलर आपको आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देंगे.

क्‍या है EMPS का उपदेश (What is the Message of EV subsidy)

EMPS योजना का उपदेश सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक वाहन विकल्पों को बढ़ावा देना है. यह योजना अफोर्डेबल और ईको-फ्रेंडली वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को प्रोत्साहित करती है. इस योजना के तहत 5,60,789 वाहनों को लाभ मिलेगा, जिसमें 5,00,080 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और 47,119 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन शामिल हैं. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है. इस पहल से देश में परिवहन का स्वरूप बदलने और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद है.

Fame-3 के लिए इंतजार (Waiting for Fame-3)

Fame योजना को इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था, जिसके दो चरण पहले ही पूरे हो चुके हैं. अब Fame-3 को लागू करने की तैयारी हो रही है, लेकिन इसमें कुछ और समय लग सकता है. केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहित करने के लिए Fame-3 योजना पर काम कर रही है. हालांकि, Fame योजना के तीसरे चरण के लागू होने में अभी और समय लगेगा.इससे उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच में अधिक वृद्धि होगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.

अगर आप  OLA Electric IPO के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!

What is the EMPS EV Subsidy 2024?

The EV Subsidy 2024, also known as the Electric Mobility Promotion Scheme (EMPS 2024), aims to promote electric vehicles in India and reduce pollution. Under this scheme, a subsidy of ₹5,000 per kWh battery is provided for electric two-wheelers, with a maximum subsidy cap of ₹10,000.

When was the EMPS EV Subsidy 2024 launched?

The EV Subsidy 2024 was launched on April 1, 2024, by the Narendra Modi 3.0 government as part of their budget announcements to support the auto sector, especially the electric vehicle segment.

What is the current validity of the EMPS EV Subsidy 2024?

Initially, the EV Subsidy 2024 was valid until July 31, 2024. The government has now extended the scheme by two months, making it valid until September 30, 2024.

How much subsidy can one get under the EMPS EV Subsidy 2024?

Under the EV Subsidy 2024, a subsidy of ₹5,000 per kWh battery is provided for electric two-wheelers. The maximum subsidy one can avail of is ₹10,000.

How many vehicles will benefit from the EMPS EV Subsidy 2024?

The EV Subsidy 2024 will benefit 5,60,789 vehicles, including 5,00,080 electric two-wheelers, 47,119 electric three-wheelers, and 13,590 e-rickshaws and e-carts.

What is the total budget allocated for the EMPS EV Subsidy 2024?

The government has increased the subsidy budget from ₹529 crores to ₹778 crores to support the EV Subsidy 2024.

Leave a Comment

Search

Recent posts