Advertisement
Devara: Part 1 Release Date: यह एक अपकमिंग भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जो 27 September को रिलीज़ होने वाली है. जिसे कोरटाला शिवा द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है. यह फिल्म को युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित किया गया है. Devara: Part 1 में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अहम भूमिका मे नजर आयेंगे. और इसके साथ कई और कलाकार शामिल है. इसके साथ सैफ अली खान भी यह फिल्म में भैरा के रूप में नजर आयेंगे. जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के फैंस काफी दिनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे.
आज सैफ अली खान के जन्मदिन पर एक पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमे आज के दिन शाम को 4 बजे सैफ अली खान का पहला Glimpse रीलीज होने वाला है ऐसा बताया गया है. पोस्टर में सैफ अली खान का बैक लुक दिखाया गया है. तो फिर चलिए जानते है सैफ अली खान के पहले लुक के बारे में.
Devara: Part 1 Release Date ( देवारा पार्ट 1 रीलीज डेट )
Devara: Part 1 Release Date मेकर्स ने जारी कर दी गई है. पहले इस फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इसे 10 अक्टूबर 2024 तक के लिए टाल दिया गया. अब यह फिल्म 10 अक्टूबर के दिन भी रीलीज नही होने वाली है. दर्शको को काफी समय से इंतजार था की यह फिल्म कब सिनेमाघरों में आयेगी. अब इंतजार खत्म हुआ और यह फिल्म की फाइनल डेट आ चुकी है. अब यह फिल्म 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रीलीज होगी. Devara को तेलुगु , हिंदी , तमिल , मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों ने रीलीज किया जाएगा. क्या इतना इंतजार करने के बाद दर्शको को पसंद आयेगी यह फिल्म.

Devara: Part 1 Bhaira First Glimpse Out ( Devara: Part 1 भैरा फर्स्ट लुक आउट )
Bollywood के जाने माने कलाकार सैफ अली खान आज अपना जन्मदिन मना है. यह मौके पर Devara: Part 1 के मेकर्स ने आज एक पोस्टर रीलीज किया जिसमे बताया की भैरा का पहला लुक आज 4:05 बजे दिखाया जायेगा. यह पोस्टर में सैफ अली खान बैक साइड के लुक में दिख रहे है. यह जानके फैंस की उत्सुकता बड गई है भैरा के पहले लुक को देखने के लिए. यह फिल्म में भैरा का रूप काफी खतरनाक होने वाला है. तो चलिए देखते है भैरा का पहला लुक जो अभी अभी मेकर्स द्वारा रीलीज किया गया है.
यह devara: Part 1 में भैरा के रूप में सैफ अली खान को काफी हिंचक अवतार में दिखाया गया है. जिसमे भैरा क्रोध और घृणा से भरा हुआ है. यह फिल्म में सैफ अली खान el प्रतिपक्षी के रूप में नजर आ रहे है. यह फिल्म के अभिनेता सैफ अली खान की भैरा के अवतार में जलक दिखाई गई है. भैरा की पहली जलक की जानकारी अपने x अकाउंट पर साजा की गई है. वीडियो जारी करते हुए लिखा गया है की उनका शिकार शानदार होगा # देवारा की दुनिया से # भैरा के रूप में.
यह वीडियो में सैफ अली खान को खुस्ती में हावी होते हुए और अपने दुश्मनों को बेरहमी से मारते हुए दिखाई गई है. दुश्मनों की बुरी तरह से पीटते हुए दिखाया गया है और जमीन पर सब जगह खून ही खून फैला है. यह वीडियो में भैरा अपने कबीले के साथ नाचते और मस्ती करते हुए दिखाया गया है. चलिए जानते है Devara: Part 1 मे कोन कोन है.
Devara: Part 1 Cast ( देवारा पार्ट 1 कास्ट )
Devara: part 1 फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर देवराजू “देवारा” और वरदराजू “वरधा” के रूप में नजर आएंगे. और जान्हवी कपूर थंगम के रूप में नजर आएंगी. जान्हवी कपूर की Devara पहली तेलुगु फिल्म है. और इसके साथ कई कलाकार नजर आयेंगे, जैसे की सैफ अली खान, चैत्र राय , मुरली शर्मा , शाइन टॉम चाको , कलैयारसन , अभिमन्यु सिंह , राम्या कृष्णन , श्रीकांत , प्रकाश राज और नारायण भी नजर आयेंगे. आइए देखते है Devara: Part 1 कब रीलीज होगी सिनेमाघरों में.

Attribute | Details |
---|---|
Directed by | Koratala Siva |
Written by | Koratala Siva |
Produced by | Sudhakar Mikkilineni, Kosaraju Harikrishna, Nandamuri Kalyan Ram |
Starring | N. T. Rama Rao Jr., Saif Ali Khan, Janhvi Kapoor, Prakash Raj, Srikanth |
Cinematography | R. Rathnavelu |
Edited by | A. Sreekar Prasad |
Music by | Anirudh Ravichander |
Production companies | Yuvasudha Arts, NTR Arts |
Distributed by | Sithara Entertainments, Dharma Productions, AA Films |
Devara: Part 1 Release Date | 27 September 2024 |
Country | India |
Language | Telugu |
Budget | ₹200 crore |
Devara: Part 1 Budget ( देवारा पार्ट 1 बजट )
यह फिल्म Devara part 1 budget मेकर्स ने जारी कर दिया है. यह फिल्म का बजट लगभग ₹200 से ₹300 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. इस बड़े बजट के पीछे कई कारण हैं: हाई-प्रोफाइल स्टारकास्ट, बड़े पैमाने पर वीएफएक्स का उपयोग, और फिल्म के भव्य सेट. इस तरह की फिल्में, जो एक्शन, ड्रामा और इमोशन का भरपूर मिश्रण प्रस्तुत करती हैं, आमतौर पर दर्शकों का ध्यान खींचती हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. जूनियर एनटीआर की प्रसिद्धि को देखते हुए लगता है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी.

Also Read: The Greatest Of All Time: Once Again, Vijay Thalapathy Brings a Action 68th Film