Search

Advertisement

Coolie: 2025 में आ रही है Rajnikant और upendra की Powerful फिल्म, जानिए कब होगी रीलीज

Coolie
Coolie

Table of Contents

Advertisement

Coolie एक आगामी भारतीय तमिल -भाषा की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है. यह फिल्म को लोकेश कनगराज के डायरेक्ट किया गया है और सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है. यह फिल्म में रजनीकांत अहम भूमिका मे नजर आएंगे. यह फिल्म रजनीकांत की 171वी फिल्म है. अभी अभी खबर आई है की उपेंद्र भी यह फिल्म में जुड़ेंगे. इसके साथ श्रुति हसन भी यह फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी. यह फिल्म 2025 में रीलीज होने वाली है तो फिर चलिए आपको बताते है Coolie Cast, Teaser, Trailer और Release Date के बारे में.

Coolie Cast ( कुली कास्ट )

Coolie फिल्म को घोषणा होते है दर्शको को कास्ट जानने की दिसचस्पी बड गई. रजनीकांत के फैंस काफी दिनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है. यह फिल्म में रंजनिकांत मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. अभी अभी खबर आई है की उपेंद्र भी इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसके साथ कई और कलाकार भी नजर आयेंगे. जिसमे श्रुति हसन, सत्यराज और महेंद्रन भी नजर आएंगे. दर्शको को काफी दिनों से इस फिल्म का इंतजार था. कास्ट जानने के बाद तो उसकी उत्सुकता और भी बड गई है. रजनीकांत के फैंस को तो इस फिल्म का बहुत दिनो से इंतजार था. चलिए आपको बताते है इस फिल्म Coolie के टीजर के बारे में.

CategoryDetails
Directed byLokesh Kanagaraj
Written byLokesh Kanagaraj, Chandhru Anbazhagan
Produced byKalanithi Maran
StarringRajinikanth, Sathyaraj, Shruti Haasan, Mahendran, Upendra
CinematographyGirish Gangadharan
Edited byPhilomin Raj
Music byAnirudh Ravichander
Production companySun Pictures
Release date2025
CountryIndia
LanguageTamil

Coolie Teaser ( कुली टीजर )

यह फिल्म का टीजर काफी दिनो पहले ही रीलीज जो गया है. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 28 मार्च 2024 को बिना किसी घोषणा के बिना जारी किया गया था. फिल्म का टीज़र ट्रेलर 22 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसमें फिल्म के शीर्षक का खुलासा किया गया था. पहले इस फिल्म को थलाइवर 171 के तहत अस्थाई शीर्षक के साथ घोषणा की गई थी.

यह फिल्म के टीजर में हमे काफी सारा एक्शन देखने को मिला. पूरे ट्रेलर में हमे रंजनिकांत का किलर रूप देखने को मिला. टीजर में वह सोने के गोडाउन में दुश्मनों से लड़ाई करते हुए दिखाई दिए. लास्ट में वह दुश्मनों से लड़ने के बाद सोने के बिस्किट पर सोते हुए नजर आए. टीजर में तो बहुत सारा एक्शन और किलर देखने मिला. अब दर्शको की दिलचस्पी और भी बड गई है.

Coolie Trailer ( कुली ट्रेलर )

Coolie फिल्म के ट्रेलर की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. पर कुछ महीने पहले यह फिल्म के टीजर रीलीज किया गया है. ट्रेलर को जानकारी अभी तक मेकर्स ने नही दी है. दर्शको को काफी दिनों से ट्रेलर का इंतजार था. अभी हमे थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. यह फिल्म का ट्रेलर कुछ ही महीनों में रीलीज हो जायेगा फिर हमे लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह फिल्म का टीजर ही इंतना शानदार है की उत्सुकता और भी बड गई है फिल्म के ट्रेलर के लिए. हमे थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा शानदार ट्रेलर के लिए.

Coolie Release Date ( कुली रीलीज डेट )

Coolie फिल्म की रीलीज डेट अभी तक मेकर्स ने जारी नही की है. यह फिल्म 2025 में रीलीज होने वाली है सिर्फ इतना बताया गया है. यह फिल्म में पहले आधिकारक तौर पर सितंबर 2023 में अस्थाई शीर्षक थलाइवर 171 के तहत घोषणा की गई थी. जो कि फेमस एक्टर रजनीकांत की 171 को फिल्म है इसलिए इसे यह नाम से घोषित किया गया था.

यह शीर्षक की घोषणा अप्रैल 2024 में की गई थी. फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो चुकी है. फिल्म को 2025 में i Max प्रारूपों में सिनेमा घरों में रीलीज को जाएंगी. फिल्म को तीन भाषाओं तमिल, हिंदी और कन्नड़ में रीलीज की जाएगी. तब तक दर्शको को फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा.


Also Read:

Border 2: Sunny Deol की War Action फिल्म में एंट्री हुई Varun Dhawan की Fauji के रूप में..

Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out

The Greatest Of All Time-Goat Trailer: The Powerful Trailer of Vijay Thalapati’s 68th Film is Here,Find Out the Release Date

Devara: Part 1 Release Date Saif Ali Khan के जन्मदिन पर हुआ Bhaira का Glimpse Out, जानिए कब रीलीज होगी ये Best फिल्म

What is “Coolie” (2025)?

It is an upcoming Indian Tamil-language action thriller film directed by Lokesh Kanagaraj and produced by Sun Pictures. It stars Rajnikanth in the lead role and marks his 171st film.

Who are the main cast members of “Coolie”?

The film features Rajnikanth in the lead role, along with Upendra, Shruti Haasan, Sathyaraj, and Mahendran in significant roles.

When was the teaser of “Coolie” released?

The teaser of Movie was released on April 22, 2024. The first-look poster was earlier revealed on March 28, 2024, without any prior announcement.

Has the trailer for “Coolie” been released?

As of now, the trailer for this movie has not been released. Fans are eagerly awaiting its release, which is expected in the coming months.

When is the release date of “Coolie”?

The official release date of “Coolie” has not been announced yet. However, the film is scheduled to release in 2025 in IMAX formats across Tamil, Hindi, and Kannada languages.

What was the initial title of “Coolie”?

Initially, the film was announced under the working title “Thalaivar 171” in September 2023. The official title “Coolie” was revealed in April 2024.

Who is directing “Coolie”?

The film is directed by Lokesh Kanagaraj, known for his work in the action-thriller genre.
Search

Recent posts