Advertisement
Border 2 यह एक अपकमिंग भारतीय हिंदी भाषा की महाकाव्य युद्ध फिल्म है. यह फिल्म 1997 में जेपी दत्ता ने बनाई हुई Border की सिक्वल है. इस फिल्म को भी जेपी दत्ता ने लिखा, डायरेक्ट किया और निर्मित किया है. बॉर्डर की भव्य सफलता के बाद काफी वर्षो बाद अब जेपी दत्ता Border 2 बना रहे है.
यह फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. अभी अभी खबर आई है की इस फिल्म में वरुण धवन भी नजर आयेंगे. 27 साल बाद अब बॉर्डर 2 का एलान हो गया है. वरुण धवन भी सनी देओल के साथ देश के लिए लड़ेंगे. वरुण धवन इस फिल्म में एक फौजी की भूमिका निभाएंगे और सनी पाजी के साथ देश के लिए मर मिटेंगे.
Border 2 Big Anouncement ( Border 2 बिग अनाउंसमेंट )
डायरेक्टर Jepi Datta की फिल्म Border 2 की अनाउंसमेंट आज की गई है. 27 साल बाद अब जेपी दत्ता बॉर्डर 2 बनाना चाहते है. 1997 मे बनी Border को दर्शको में काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. और आज मेकर्स ने बॉर्डर 2 की कास्ट के बारे में पुष्टि की है और एक टीजर जैसा वीडियो जारी किया है. जिसमे बॉलिवुड के एक सुपरस्टार की सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में शामिल होने की पुष्टि की है. काफी दिनों से चर्चा में था की बॉर्डर में कोन दिखेगा. अब दर्शको का इंतजार खत्म हुआ है. तो फिर जानिए कोन सनी देओल की फिल्म में जुड़ेगा.
Which actor entered with Sunny Deol in Border 2 ( बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ कौन से एक्टर की हुई एंट्री )
Border के हीरो सनी देओल के आज एक पोस्ट करते हुए बताया की कोन बॉर्डर 2 में उनके साथ नजर आयेंगे. सनी पाजी बॉर्डर फिल्म से अपनी भूमिका दोहरा रहे है. और अभी सोशल मीडिया पर फिल्म की कास्ट को लेकर काफी अटकलें चल रही है. सनी देओल ने एक पोस्ट रीलीज की है जिसमे वरुण धवन का स्वागत बॉर्डर 2 में हुआ है. यह वीडियो में बताया गया है की फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में रीलीज होगी. यह फिल्म गणतंत्र दिन के सप्ताह में रीलीज हो सकती है.
उन्होंने आज धमाकेदार टीजर रीलीज किया है. जिसमे सबसे पहले तो बैकग्राउंड में ऐ गुजरने वाली हवा तू सुन बजता है. फिर बाद में बैकग्राउंड में के वॉइस सुनाई देती है जो वरुण धवन की है. वरुण धवन इस फिल्म में एक फौजी की भूमिका में नजर आयेंगे. वरुण धवन कह रहे है की ‘ दुश्मन की हर गोली से जय हिंद कहकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है. सब छोड़कर आता हूं.’ यह वरुण धवन के स्वागत में रीलीज किया हुआ वीडियो देख के दर्शको की उत्सुकता और भी बड गई है. अब दर्शको यह फिल्म के रीलीज होने का इंतजार कर रहे है.
What did Varun write on being a part of the film Border? ( बॉर्डर फिल्म का हिस्सा बनने पर वरुण ने क्या लिखा )
Border 2 का हिस्सा बनने पर वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा और अपनी खुशियां वक्त की गई है. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा की 1997 में बॉर्डर उन्होंने चंदन सिनेमा में देखी थी जब वह चौथे क्लास में थे. उन्हें लिखा है की तब सनी देओल की फिल्म में उनके पर अमिट छाप बनाई थी. और उनके मन में राष्ट्र भाव के लिए गहरी भावना पैदा की थी.
जिसे वह आज भी महसूस कर पाते है. उन्होंने भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म मानी जाने वाली मूवी में एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाने पर अपना सम्मान व्यक्त किया. अब दर्शको में वरुण धवन और सनी देओल की फिल्म में रीलीज होने का इंतजार है. अब मेकर्स ने रीलीज डेट जारी कर दी गई है. तो फिर चलिए जानते है किस दिन border 2 दिखेंगी सिनेमाघरों में.
Border 2 Release Date ( border 2 रीलीज डेट )
Sunny Deol की ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद, उनके फैंस अब उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और आज मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को, गणतंत्र दिवस के सप्ताह में, सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो देशभक्ति के माहौल को और भी गहरा बनाएगी. ‘बॉर्डर 2’ की कहानी और कास्ट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना तय है कि इस फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन की दमदार एक्टिंग और देशभक्ति की भावना का मेल दर्शकों को फिर से रोमांचित करेगा.
Border 2 Trailer ( बॉर्डर 2 ट्रेलर )
यह फिल्म के ट्रेलर की जानकारी अभी तक नही आई है. अब यह फिल्म 2026 में रीलीज होने वाली है तो हमे थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. अभी तक सिर्फ फिल्म की कास्ट और रीलीज डेट का ही अनाउंसमेंट हुआ है. तो दर्शको को यह फिल्म के ट्रेलर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. तब तक जानिए यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रीलीज होने वाली है.
Also Read:
Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out