Advertisement
Bigg Boss Ott 3 winner: Sana Maqbool ने किया Bigg Boss Ott 3 Winner Title अपने नाम. जहां इस सीजन में कुछ अलग ही रूल्स देखने को मिले. जहा जनता के वोट्स को नही माना जा रहा था. घर में भी कोई इंसान बहरवाला हो सकता है ऐसा कुछ सीजन में देखने को मिला. यह शो अपनी दिलचस्प और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स की वजह से पूरे समय चर्चा में रहा. बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले आज रात Jio Cinema पर दिखाया गया था.
Bigg Boss Ott 3 का ग्रैंड फिनाले आज रात हुआ था. आज रात जनता को बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर मिल गया है. यह फिनाले वीक में पहले लवकेश कटारिया और अरमान मलिक का डबल इविक्शन करके बिग बॉस को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए थे. जिसमे Sana Maqbul, Ranvir Shourvari, Kritika Malik, Sai Ketan Rao और Naezy बचे हुए थे. इस 5 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी अपने घर ले जायेगा. Sana Maqbul इस सीजन की विनर बन चुकी है.
Bigg Boss Ott 3 Winner ( बिग बोस ओटीटी 3 विनर )
Bigg Boss Ott 3 Winner में लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के निकलने के बाद 5 कंटेस्टेंट बचे हुए थे. जिसमे कृतिका 5 पोजीशन में आकर घर से निकल गई. बाद में साई केतन राव को स्त्री 2 के कास्ट श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने सरकताई वाले टास्क में 4 पोजीशन पर बाहर किया गया था. फिर बाद में अनिल कपूर ने रणवीर शोर्वरी का नाम लेकर 4 पोजीशन पर घर से निकाला गया था.
फिर बिग बॉस को Sana Maqbul और Neazy के रूप में Top 2 मिल गए. फिर दोनो बेस्ट फ्रेंड साथ में Top 2 में टकराई और वहा अनिल कपूर ने इस सीजन के विनर का नाम घोषित किया था. और Bigg Boss Ott 3 winner है Sana Maqbul Khan. चमचमाती हुई Trophy हुए Sana Maqbul के नाम. Neazy को bigg Boss ott 3 के Runner up का टाइटल मिला. Bigg Boss Ott 3 के Trophy के साथ साथ Sana Maqbul को विनर का टाइटल और 25 लाख रुपए भी मिले. और लवकेश कराटिया को चमचमाती कार भी मिली. और रणवीर शोर्वरी को 2nd Runner up का टाइटल मिला.
Bigg Boss Ott 3 Top 5 Finalist ( बिग बॉस ओटीटी 3 टॉप 5 फाइनलिस्ट )
जानिए कोन कोन थे Finalist: Bigg Boss Ott 3 का प्रीमियर 21 जून 2024 को jio cinema पर हुआ. उस दिन घर में एंटर होने वाले कंटेस्टेंट कुछ इस प्रकार है. जिसमे चंद्रिका दीक्षित(वड़ापाव गर्ल), रणवीर शौवरी, सना मक्कबुल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीशा खटवानी, सना सुलतान खान, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मालिक, नीरज गोयत, नैजी और पौलमी दास थे. अब इसमें से कई लोग एविक्ट हो गए है. मिड वीक इविक्शन में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया हो गए है घर से बाहर. इस के बाद अब घर के केवल 5 सदस्यों रह गए है.
जिसमे Sana Maqbul, Ranvir Shourvari, Kritika Malik, Sai Ketan Rao और Naezy बचे हुए है. इनमे से कोई एक विनर बन सकता है. अब मुकाबला पहले से कहीं ज़्यादा कड़ा हो गया है क्योंकि ये फाइनलिस्ट फाइनल शोडाउन की तैयारी कर रहे हैं. सना मकबूल के शो जितने का ज्यादा चांस है. अब यह सब में से कोई तीन लोग फिनाले में जा सकते है जो बिग बॉस विजेता बनने के लिए काबिल हो सकते है. इनमे से सना मकबूल, रणवीर शौवरी और नेज़ी Top 3 में थे. बाद में Sana Maqbool Khan ने Bigg Boss Ott 3 Winner का Title अपने नाम.
अगर आप Khatron Ke Khiladi 2024 Winner के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!