Advertisement
Bigg Boss Ott 3 Winner: Bigg Boss Ott एक रियलिटी शो है. जो ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाया जाता है. यह इनका तीसरा सीजन है. पहले यह शो को सलमान खान होस्ट करते थे. लेकिन इस सीजन में सलमान खान की जगह Anil Kapoor होस्ट कर रहे है. यह शो Jio Cinema पर दिखाया जाता है. तो जानते है कोन होगा यह सीजन का विनर. इस बीच यह वीक में डबल इविक्शन हुआ. जिसमे 2 कंटेस्टेंट्स हुई घर से बहार तो आइए जानते है कोन हुआ घर से बेघर.
Bigg Boss Ott 3 Double Eviction ( बिग बॉस ओटीटी 3 डबल इविक्शन )
मिड वीक इविक्शन के लिए सना मक्कबुल, अरमान मलिक, लवकेश कटारिया और साई केतन राव को नॉमिनेट किया था. सूत्रों के अनुसार, लवकेश को रणवीर शौरी ने बाहर किया, जिन्हें कंटेंस्टेंट्स को बाहर करने के लिए अनोखी शक्तियाँ दी गई हैं. उन्हीं कारणों की वजह से लवकेश कटारिया घर से निकल गए. और अरमान मलिक वॉट की कमी की वजह से घर से बेघर हो गए. लवकेश के फैंस मेकर्स को रणवीर के लिए बाइस बोल रही है.
सूत्रों के अनुसार जानने को मिला है की फिनाले के बहुत करीब आने से पहले ही 2 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो गए है. लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को बिग बॉस ने घर से निकाल दिया है. यह जानकारी सोशल मीडिया पर ‘ The Khabri ‘ द्वारा डबल इविक्शन का खुलासा किया गया था. जिसे जानकर दर्शको चौक गए.
सबको लगता था कि यह दोनो फिनाले में जाने के लिए प्रबल थे. दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ सदमे से लेकर निराशा तक थीं, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए गए है. फैंस को लगता था की लवकेश कटारिया की शो जितने की काफी प्रबल संभावना थी. फैंस उन्हें लेकर ट्विटर पर कई हैशटैग भी चला रहे हैं, जिसमें सबसे पहला है, ‘अनफेयर एविक्शन ऑफ कटारिया’.
EXCLUSIVE AND CONFIRMED#LuvKataria and #ArmaanMalik have been ELIMINATED FROM THE HOUSE
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 30, 2024
Elvish Yadav Reaction After Lovekesh Eviction ( एलविश यादव रिएक्शंस आफ्टर लवकेश इविक्शन )
अभी अभी पता चला है की अरमान और लवकेश घर से इविक्ट हो गए है. अरमान और लवकेश के फैंस काफी मेकर्स पर भड़के हुए है. पहले तो सबको लगता था की यह दोनो घर में लंबे समय तक रहेंगे. पर अभी यह दोनो आउट हो गए है. ट्वीट आने के बाद फैंस को लगता था की लवकेश घर से नही निकला पर जब उसके फ्रेंड elvish yadav ने tweet किया बाद में यह न्यूज सच में वायरल हो गई की लव कटारिया और अरमान का मिड वीक इविक्शन हुआ है.
Elvish ने ट्विटर पर सवाल उठाया कि जनता के वोट्स से कटारिया को क्यों नही निकाला गया. Elvish ने ट्वीट किया की ” वोट्स से नही निकाल पाए? “. एल्विश यादव शुरुवात से ही कटारिया को सपोर्ट करते थे उनके काफी vlog मे भी उनका नाम लेते थे. उनके लिए थोड़े दिनों पहले फैंस मीट अप भी रखा गया था.
Bigg Boss Ott 3 Finale Date ( बिग बॉस ओटीटी 3 फाइनल डेट )
Bigg Boss Ott 3 का ग्रैंड फिनाले बहुत जल्दी ही आने वाला है दर्शको जानने के लिए बेताब है की कब होगा फिनाले और इस सीजन का विनर कोन बनेगा. इस सीजन का ग्रैंड फिनाले इसी सप्ताह 2 August को होगा. तब पता चलेगा कि कोन बनेगा बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता. यह ग्रैंड फिनाले का एपिसोड jio cinema पर दिखाया जायेगा. दर्शको को जानने की उत्सुकता है की कोन घर ले जायेगा बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी.
Bigg Boss Ott 3 Top 5 Finalist ( बिग बॉस ओटीटी 3 टॉप 5 फाइनलिस्ट )
Bigg Boss Ott 3 का प्रीमियर 21 जून 2024 को jio cinema पर हुआ. उस दिन घर में एंटर होने वाले कंटेस्टेंट कुछ इस प्रकार है. जिसमे चंद्रिका दीक्षित(वड़ापाव गर्ल), रणवीर शौवरी, सना मक्कबुल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीशा खटवानी, सना सुलतान खान, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मालिक, नीरज गोयत, नैजी और पौलमी दास थे. अब इसमें से कई लोग एविक्ट हो गए है. मिड वीक इविक्शन में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया हो गए है घर से बाहर. इस के बाद अब घर के केवल 5 सदस्यों रह गए है.
जिसमे Sana Maqbool, Ranvir Shourvari, Kritika Malik, Sai Ketan Rao और Naezy बचे हुए है. इनमे से कोई एक विनर बन सकता है. अब मुकाबला पहले से कहीं ज़्यादा कड़ा हो गया है क्योंकि ये फाइनलिस्ट फाइनल शोडाउन की तैयारी कर रहे हैं. सना मकबूल के शो जितने का ज्यादा चांस है. अब यह सब में से कोई तीन लोग फिनाले में जा सकते है जो बिग बॉस विजेता बनने के लिए काबिल हो सकते है. इनमे से सना मकबूल, रणवीर शौवरी और नेज़ी Top 3 में होगे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है. तो फिर आइए जानते है कोन होगा विनर.
Bigg Boss Ott 3 winner ( बिग बॉस ओटीटी 3 विनर )
यह top 5 फाइनलिस्ट में से कोई एक बिग बोस की ट्रॉफी अपने घर ले जा सकता है. सूत्रों के अनुसार विनर का नाम लीक हो चुका है. पहले जनता को लगता था की लव कटारिया बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर बन सकते है, पर अब तो लव कटारिया घर से बेघर हो गए है. अब यह शो की विनर Sana Maqbool हो सकती है.
अब लव कटारिया और विशाल पांडे के फैंस सना मकबूल को जिताने के लिए वोट कर सकते है. पर शो के बाकी कंटेस्टेंट्स भी अच्छा खेल रहे है इसीलिए कहना मुश्किल है की बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर कोन हो सकते है. तो देखते है 2 August के दिन कोन बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी घर ले जाता है.
अगर आप Khatron Ke Khiladi 2024 की Details के बारे में जानना चाहते है तो Click Here!