Advertisement
Bigg Boss 2024: बिग बॉस कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. जिसे काफी सालो के सलमान खान होस्ट कर रहे है. दर्शको को यह शो काफी पसंद आता है. यह शो रियलिटी शो है जिसमे सभी कंटेस्टेंट्स की रियलिटी सामने आती है. इस शो का नया सीजन आने वाला है. हालिमे इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस पॉपुलर शो के 17 सीजन कंप्लीट हो चुके है. अब 18वा सीजन बहुत ही जल्द रीलीज होने वाला है. अभी अभी कलर्स टीवी और jio Cinema पर प्रोमो रीलीज हो चुका है.
Bigg Boss 2024 Starting Date ( बिग बॉस 2024 स्टार्टिंग डेट )
बिग बॉस 2024 अक्टूबर की शुरुआत में अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू के लिए तैयार है, खतरों के खिलाड़ी शो अपने फिनाले के नजदीक है. फिर अब यह शो रीलीज होने की और प्रतियोगियों के बारे में चर्चा चल रही है. दर्शको इस शो का बेसब्री से शो के नए प्रोमो का इंतजार कर रहे हैं, जो अभी अभी रीलीज किया गया है और इसमें सलमान खान के साथ मुंबई में शूट किए गए आगामी सीज़न की थीम की झलक दिखाई गई है. इस शो की थीम ‘ Time Ka Taandav ‘ है अब जानिए कोन कोन दिखेगा नए सीजन में..
Bigg Boss 2024 New Promo ( बिग बॉस 2024 नया प्रोमो )
यह शो बिग बॉस 2024 का प्रोमो अभी हालिमें रीलीज किया गया है. इस प्रोमो में नए सीजन की थोड़ी जलक दिखाई दी है. दर्शको को प्रोमो देखकर उत्सुकता और भी बड़ गए है. अब दर्शको को शो के कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए उत्सुकता बड गई है. यह शो के इस सीजन की थीम कुछ हटकर ही देखने को मिलेंगी. प्रोमो में दिखाया जा रहा है की यह थीम कुछ टाइम पर आधारित हो सकती है क्योंकि इसका नाम Time ka Taandav है. तो फिर चलिए देखते कोन कोन हो सकता है यह सीजन में कंटेस्टेंट्स.
Bigg Boss 2024 Nia Sharma and Dheeraj Dhoopar ( बिग बॉस 2024 निया शर्मा और धीरज धूपर )
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस का प्रोमो akl release हुआ है. तभी से दर्शको को काफी इंतजार बड गया है की कोन कोन एक्टर बिग बॉस में नजर आ सकते है. इस शो के कुछ कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए है पर अभी तक यह लिस्ट कन्फर्म है ऐसा नहीं बता सकते है. इनमे नागिन सीरियल में दिखने वाली एक्ट्रेस Nia Sharma का नाम सामने आ रहा है. Nia sharma अभी सुहागन चुड़ैल में और कलर्स टीवी का एंटरटेनमेंट शो लाफ्टर सैफ में नजर आ रही है. पर अभी तक यह कन्फर्म नही हुआ है.
Nia sharma के साथ Dheeraj Dhoopar का नाम भी सामने आ रहा है. Dheeraj Dhoopar पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य और ससुराल सिमर का में अहम भूमिका मे नजर आ रहे थे. अब यह जी टीवी के शो रब से है दुआ शो में नजर आ रहे है. पर अभी तक कन्फर्म नही हुआ है की यह बिग बॉस में नजर आयेंगे.
Bigg Boss 2024 Contestants ( बिग बॉस 2024 कंटेस्टेंट्स )
- Sheezan Khan ( शीजान खान )
- Karan patel ( करन पटेल )
- Surbhi Jyoti ( सुरभी ज्योति )
- Zayn saifi ( जैन सैफी )
- Dolly chaivala (डॉली चायवाला )
- Nusrat jahan ( नुसरत जहान)
- Faisal Shaikh ( फैजल शैख )
- Shoaib ibrahim ( शोएब इब्राहिम )
- Sameera Reddy ( समीरा रेड्डी )
- Nia sharma ( निया शर्मा )
- Arjun bijlani ( अर्जुन बिजलानी )
- Dheeraj Dhoopar ( धीरज धूपर )
- Rajat dalal ( रजत दलाल )
- Digvijay rathee ( दिग्विजय राठी )
- Daljeet kaur ( दलजीत कौर )
यह लिस्ट अभी तक कंफर्म नही हुई है पर इन में से कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 18 में नजर आ सकते है. अभी तक इसकी लिस्ट कन्फर्म नही हुई है. इनमे से काफी लोगो के नाम सामने आए है जो कन्फर्म हो सकते है.
Also Read:
- Coolie: 2025 में आ रही है Rajnikant और upendra की Powerful फिल्म, जानिए कब होगी रीलीज
- Khatron Ke Khiladi 2024 All Season Winners List: From Season 1 to 13!
- Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out
- Pushpa 2 The Rule: दिसंबर में आ रहे है Allu Arjun Powerful action फिल्म के साथ
- Taaza Khabar 2: फिर एक बार आ रहे है powerful सीरीज के साथ Bhuvan Bam
- Singham Again 2024: Diwali पर रीलीज होगी यह फिल्म Powerful Cast के साथ, जानिए किसकी एंट्री होगी Scorpio में…
- Bhool Bhulaiyaa 3: फिर एक बार रूह बाबा आ रहे है दिवाली पर, stunning भाभी 2 के साथ
- Jigra: 11 अक्टूबर के दिन Stunning आलिया भट्ट आ रही है Action फिल्म में अपने भाई वेदांग रैना के साथ
- Devara part 1 trailer: जूनियर एनटीआर की Best Action फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, जानिए कब रीलीज होगी