Search

Advertisement

Bigg Boss 18: 6 अक्टूबर से ‘Time ka Tandav’ शुरू, जानिए Best show के कंटेस्टेंट्स लिस्ट.

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Table of Contents

Advertisement

Bigg Boss 18: बिग बॉस कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. जिसे काफी सालो से सलमान खान होस्ट कर रहे है. दर्शको को यह शो काफी पसंद आता है. यह शो रियलिटी शो है जिसमे सभी कंटेस्टेंट्स की रियलिटी सामने आती है. इस शो का नया सीजन आने वाला है. हालिमे इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमे यह शो को स्टार्टिंग डेट बताई गई है. इस पॉपुलर शो के 17 सीजन कंप्लीट हो चुके है. अब 18वा सीजन बहुत ही जल्द रीलीज होने वाला है. अभी अभी कलर्स टीवी और jio Cinema पर प्रोमो रीलीज हो चुका है.

Bigg Boss 18 New Promo ( बिग बॉस 2024 नया प्रोमो )

यह शो बिग बॉस 2024 का प्रोमो अभी हालिमें रीलीज किया गया है. इस प्रोमो में नए सीजन की थोड़ी जलक दिखाई दी है. दर्शको को प्रोमो देखकर उत्सुकता और भी बड़ गए है. यह शो के इस सीजन की थीम कुछ हटकर ही देखने को मिलेंगी. प्रोमो में दिखाया जा रहा है की यह थीम कुछ टाइम पर आधारित हो सकती है क्योंकि इसका नाम Time ka Taandav है. इस प्रोमो में सलमान खान की भी जलक दिखाई गई है. और यह शो कब शुरू होगा उसकी डेट साजा की गई है. अब यह शो बहुत ही जल्द कलर्स टीवी और jio cinema पर शुरु होने जा रहा है.

इस प्रोमो में सलमान खान के कई सीक्रेट रिवील किए है. जिसमे बताया गया है की इस बार कंटेस्टेंट्स के प्रेजेंट के साथ साथ फ्यूचर के साथ भी खेला जाएगा. फ्यूचर पर भी नजर रखी जायेगी. प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रह है की यह आंख देखती भी थी और दिखाती थी भी लेकिन अब खुलेगी एक ऐसी आंख लिखा जायेगा इतिहास का पल, देखिए यह आने वाला पल. इस बार होगा विज्ञान का प्रलय, स्वयं काल की आंख खुलेगी. प्रोमो देखते ही दर्शको को दिलचस्पी और भी बड गई है. दशकों अब इस शो का बेसब्री से इंतजार है.

Bigg Boss 18 Grand premiere Date ( बिग बॉस 2024 ग्रैंड प्रीमियर डेट )

सलमान खान और कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो फिर एक बार शुरू होने जा रहा है. सब लोगो की नजर इस बार शो की थीम पर है. क्या खेल दिखायेगा यह नया थीम और टाइम का तांडव. यह शो 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और jio cinema app पर शुरू हो रहा है. इस शो शाम 9 बजे से शुरू हो रहा है. दर्शको काफी दिनो से इस दिन का इंतजार था.

सलमान खान के इस न्यू प्रोमो में इस प्रीमियर डेट के बारे में रिवील किया गया है. अपने सोशल मीडिया पेज पर इस प्रोमो साजा करते हुए कैप्शन में लिखा है की ‘ इस बार घर में भूचाल आने वाला है, क्योंकि बिग बोस में टाइम का तांडव छाएंगा. दर्शको अब कंटेंटेंट्स की लिस्ट जानने के लिए दिलचस्प है. तो फिर चलिए जानते है Bigg Boss 18 की Contestants list.

Bigg Boss 18 Contestants List ( बिग बॉस 2024 कंटेस्टेंट्स )

  • Sheezan Khan ( शीजान खान )
  • Karan patel ( करन पटेल )
  • Surbhi Jyoti ( सुरभी ज्योति )
  • Zayn saifi ( जैन सैफी )
  • Dolly chaivala (डॉली चायवाला )
  • Nusrat jahan ( नुसरत जहान)
  • Faisal Shaikh ( फैजल शैख )
  • Shoaib ibrahim ( शोएब इब्राहिम )
  • Sameera Reddy ( समीरा रेड्डी )
  • Nia sharma ( निया शर्मा )
  • Arjun bijlani ( अर्जुन बिजलानी )
  • Dheeraj Dhoopar ( धीरज धूपर )
  • Rajat dalal ( रजत दलाल )
  • Digvijay rathee ( दिग्विजय राठी )
  • Daljeet kaur ( दलजीत कौर )
  • Karanveer Mehra ( करणवीर मेहरा )

यह लिस्ट अभी तक कंफर्म नही हुई है पर इन में से कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 18 में नजर आ सकते है. अभी तक इसकी लिस्ट कन्फर्म नही हुई है. इनमे से काफी लोगो के नाम सामने आए है जो कन्फर्म हो सकते है. इस सीजन में खतरों के खिलाडी 14 में से भी करणवीर मेहरा बिग बॉस में नजर आ सकते है. अभी तक यह कन्फर्म नही हुआ है.


Also Read:

When is Bigg Boss 18 starting?

Bigg Boss 18 is scheduled to premiere on October 6, 2024, on Colors TV and JioCinema. The show will air at 9 PM daily.

What is the theme of Bigg Boss 18?

The theme of Bigg Boss 18 is titled “Time ka Tandav”, suggesting that time and possibly the future will play a significant role in the show’s dynamics.

Who is hosting Bigg Boss 18?

As in previous seasons, Salman Khan will return as the host of Bigg Boss 18. He has been the face of the show for several years, and his presence is a major attraction for fans.

What can we expect from the new Bigg Boss 18 promo?

The newly released promo for Bigg Boss 18 hints at a unique and intense concept where the contestants will be challenged with their present and future actions. Salman Khan is seen in the promo hinting at significant revelations and twists related to the concept of time.

Who are the rumored contestants for Bigg Boss 18?

The rumored contestant list for Bigg Boss 18 includes popular names like:
Sheezan Khan
Karan Patel
Surbhi Jyoti
Zayn Saifi
Nusrat Jahan
Faisal Shaikh
Shoaib Ibrahim
Nia Sharma
Arjun Bijlani
Sameera Reddy
Dheeraj Dhoopar

Where can I watch Bigg Boss 18?

You can watch Bigg Boss 18 on Colors TV and stream it on the JioCinema app.

What is the tagline or key phrase for Bigg Boss 18?

The key phrase for Bigg Boss 18 is “Time ka Tandav”, indicating that time will play a crucial role in the season’s plot.

1 thought on “Bigg Boss 18: 6 अक्टूबर से ‘Time ka Tandav’ शुरू, जानिए Best show के कंटेस्टेंट्स लिस्ट.”

Leave a Comment

Search

Recent posts