Hyundai Exter Knight Edition 2024: Unique कलर और धमाकेदार फिचर्स के साथ हुई लॉन्च जानिए On Road Price
Hyundai motors anniversary
Hyundai motors ने इंडियन मार्केट में अपनी माइक्रो SUV की पहली सालगिरह मनाने के लिए हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन लॉन्च किया है . जो प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स का संगम है.
Interior Theme
यह SUV के अंदरूनी हिस्से में ब्लैक थीम दी गई है.इसके साथ रेड टच भी दिया गया है जो इसके लुक को और भी प्रीमियम और स्पोटी बनाता है.
Mileage
यह Enight Edition मे पेट्रोल इंजिन में 19(Km/l) किलोमीटर प्रति लीटर और डिजल इंजिन में 22(Km/l) किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है.
Features
यह SUV मे बहुती तगड़े फिचर्स से जैसे की 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स ,रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे शानदार फीचर्स है .
Price
यह SUV की Base Model कीमत 8.38 लाख रुपये (ex-showroom) है और इसके Top Model की कीमत 10.43 लाख रुपये रखी गयी है.
Next : Tata Curvv India Launch, On Road Price & Specification