Prabhas कि फिल्म Kalki 2898 AD अभी तक बॉक्स ऑफिस मे रिकॉर्ड्स तोड प्रदशन कर रही हे. जानिये prabhas कि आने वाली फिल्म्स.

The Raja Saab

यह फिल्म को मारुति डायरेक्ट करने वाले है और अगले साल तक रिलीज हो सकती है. हॉरर - थ्रिलर - कॉमेडी फिल्म द राज साब मे प्रभास अहम किरदार में नजर आयेंगे.

Salar 2 : Shouryanga Parvam

Salar 1 एक ब्लॉकब्लस्टर साबित हुई थी, अब Prashanth Neel सालार पार्ट 2 बनाना चाहते है. फिल्म का शूटिंग अगस्त में शुरू होने वाला है और 2025 के अंत में बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो सकती है.

Spirit

यह फिल्म मे प्रभास पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख ने वाले है. स्पिरिट को Animal डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बनाने वाले है. मूवी 2026 के शुरूवात में रीलीज हो सकती है.

Kalki 2

इस फिल्म में भी प्रभास लीड रोल में नजर आ सकते है, और इसे Nag Ashwin डायरेक्ट करेंगे. माना जा रहा है की फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है और मूवी जून 2025 तक सिनेमाघरों में आ सकती है.

Kannappa

ये मूवी मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट की है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास फिल्म मे कैमियो के किरदार में नजर आ सकते है. यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म होने वाली है, जो हिंदू भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है।

NEXT: Khatron Ke Khiladi 2024 Contestants: New Looks From Romania