Search

Advertisement

Jigra Teaser Trailer 2024: आलिया भट्ट की Best Action फिल्म का टीजर ट्रेलर हुआ आउट, देखिए क्या है ट्रेलर में..

Jigra Teaser Trailer
Jigra Teaser Trailer

Table of Contents

Advertisement

Jigra Teaser Trailer: Jigra एक आगामी भारतीय हिंदी -भाषा की एक्शन फ़िल्म है. जिसे वासन बाला ने लिखा और निर्देशन किया है. धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर , अपूर्व मेहता, सौमेन मिश्रा और आलिया भट्ट द्वारा निर्माण किया गया है. यह फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका मे नजर आएंगी. और इसके साथ वेदंग रैना भी मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. आलिया भट्ट की यह फिल्म का आज ही टीजर ट्रेलर रिलीज किया है. उसमे वह अपने भाई को बचाने लिए एक्शन करती हुई नजर आ रही है.

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर साजा किया था. जिसमे बड़ी बहन आलिया अपने भाई वेदांग के सिर पर हाथ रखके सहला रही है. अपने भाई वेदांग के हाथो में हथकड़ी लगी हुए है. और कैप्शन में लिखा है “एक हजारों में….” और साथ में लिखा है की जिगरा का टीजर ट्रेलर 8 सितंबर के दिन 11 बजे रीलीज होगा. तो फिर चलिए देखते के Jigra Teaser Trailer में क्या क्या एक्शन देखें की मिल सकता है.

Jigra Teaser Trailer Out ( जिगरा टीजर ट्रेलर आउट )

जिगरा फिल्म का टीजर ट्रेलर कल 8 सितंबर के दिन निर्माताओं ने रीलीज कर दिया है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. जिसमे आलिया भट्ट एक्शन करती हुई दिखाई दे रही है. इस फिल्म में आलिया पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी, जो फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है. फिल्म में वेदांग रैना, आलिया के भाई के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ने में आलिया अपने भाई को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है. भाई को बचाने के लिए आलिया बच्चन भी बन सकती है.

आलिया के भाई पर किसी अलग चीज जा आरोप लगा हुआ है. उसे जेल से और अलग आरोप से बचाने के लिए आलिया सब से लड़ जाति है. उसने टीजर में कहा मां बाप पहले ही छोड़कर चले गई है और भाई को बचाने के लिए वक्त काफी कम है. भाई की बचाने के लिए बच्चन बनाना पड़ेगा. बैकग्राउंड में एक हजारों में मेरी बहना है वाला सॉन्ग सुनाई देता है. आलिया सब से लड़ने के लिए अपने हाथो में हथियार लेके खड़ी है. भाई की कुछ नही होने देगी ऐसा वादा किया है. इस टीजर में दोनो भाई बहन के लिए दर्दनाक दृश्य दिखाया गया है. यह सब एक्शन हमे Jigra Teaser Trailer में देखने मिला.

Jigra: 11 अक्टूबर के दिन Stunning आलिया भट्ट आ रही है Action फिल्म में अपने भाई वेदांग रैना के साथ

Jigra Announcement ( जिगरा अनाउंसमेंट )

Jigra फिल्म का अनाउंसमेंट एक साल पहले ही रीलीज किया गया था. इस में एक लड़की बैकपैक पहने हुए दिखाई गई है. इस वीडियो में बैकग्राउंड में आलिया भट्ट का आवाज सुनाई देता है. उसमे आलिया भट्ट ने कहा के अपने भाई से की तू मेरी राखी पहनता है. तू मेरे प्रोटेक्शन में है. में तुझे कुछ भी नही होने दूंगी कभी भी. यह अनाउंसमेंट 27 September 2023 के दिन की गई थी. जिसमे आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई बहन का किरदार निभा रहे है.

Jigra Cast ( जिगरा कास्ट )

जिगरा का अनाउंसमेंट होते ही दर्शको को इस फिल्म की उत्सुकता बड गई है. यह फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. आलिया भट्ट इस फिल्म में बड़ी बहन की भूमिका निभा रही है. और इसमें वेदांग भी मुख्य भूमिका मे नजर आ रहे है. इस फिल्म में वेदांग रैना आलिया भट्ट के भाई की भूमिका निभा रही है. इसमें आलिया वेदाँग को प्रोटेक्ट कर रही है. इसके अलावा भी बाकी कलाकार शामिल है. जिसमे आदित्य नंदा और शोभिता धुलीपाला भी नजर आयेंगे. तो फिर चलिए जानते है जिगरा टीजर के बारे में.

Jigra Release Date ( जिगरा रीलीज डेट )

इस फिल्म के रीलीज डेट का एक पोस्टर आज आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर साजा किया है. उसमे इस फिल्म की रीलीज डेट पर से भी पर्दा उठाया है. इस फिल्म का शूटिंग खत्म हो चुका है. इस फिल्म की मुख्य रूप से मुंबई और सिंगापोर में शूट किया गया है. अब यह फिल्म रीलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले यह फिल्म 27 सितंबर 2024 के दिन सिनेमाघरों ने आने वाला था. पर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 के टकराव से बचने के लिए इसे पोस्टपोंड कर दिया गया था. अब यह फिल्म 11 October 2024 के दिन सिनेमाघरों ने रीलीज होगा. यह मुख्य रूप से हिंदी भाषा में रीलीज होगा.


Also Read:

What is the release date of the Jigra Teaser Trailer?

The Jigra Teaser Trailer was released on 8th September 2024 at 11 AM.

Who is the lead actress in Jigra?

Alia Bhatt plays the lead role in Jigra, portraying a protective sister.

What is the main plot of Jigra according to the teaser trailer?

In the Jigra Teaser Trailer, Alia Bhatt’s character is seen going to extreme lengths to protect her brother, played by Vedang Raina, who is wrongfully accused and imprisoned.

Who directed Jigra?

Vasan Bala directed Jigra, while the production was managed by Karan Johar’s Dharma Productions and Alia Bhatt’s Eternal Sunshine Productions.

When will the movie Jigra be released in theaters?

Jigra is set to release on 11th October 2024 after being postponed from its earlier date of 27th September 2024.

Who plays the brother’s role in Jigra?

Vedang Raina plays the role of Alia Bhatt’s brother in Jigra.

What was the theme of the song used in the Jigra teaser trailer?

The background score of the Jigra Teaser Trailer features the iconic song “Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai,” symbolizing the strong sibling bond in the movie.

What was the theme of the song used in the Jigra teaser trailer?

The background score of the Jigra Teaser Trailer features the iconic song “Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai,” symbolizing the strong sibling bond in the movie.

Leave a Comment

Search

Recent posts