Search

Advertisement

Stree 2 Box Office Collection: इस स्त्री ने धूम मचा रखी है बॉक्स ऑफिस पर, जानिए फिल्म की powerful कलेक्शन

Stree 2 Box Office Collaction
Stree 2 Box Office Collaction

Table of Contents

Advertisement

Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री ने तो सबकी नैया डूबा दी है. पहले ही वीक में दमदार कलेक्शन कर लिया है. साथ में रीलीज हुई बाकी फिल्मों को इतना प्यार नही मिला जितना स्त्री 2 को मिला है. यह फिल्म बाकी साथ में रीलीज हुई 2 फिल्म वेदा और खेल खेल में पर काफी हावी हो गई. यह फिल्म स्त्री 2 का पहला पार्ट भी दर्शको को काफी पसंद आया था.

यह फिल्म को रीलीज हुई 7 दिन हो चुके है पर इसकी कमाई अभी भी स्थिर नहीं हो रही है. अब देखना यह है की आने वाले सप्ताह में यह कमाई कहा तक पोहच सकती है. तो चलिए देखते है 7 दिनों में यह फिल्म ने कितनी कमाई की है.

Stree 2 Box Office Collection ( Stree 2 Box Office Collection के बारे में )

Stree 2 फिल्म की कमाई अभी भी जोरों शोरों से चल रही है. रीलीज के थोड़े दिनों बाद ही बाकी फिल्मों से आगे निकल गई. रविवार के दिन यह फिल्म ने अच्छा प्रद्शन किया और 55 करोड़ रुपए की कमाई की. और इस फिल्म वीक डे होते हुई भी फिल्म की कमाई नहीं रुकी. लोगो को वीक डे और वीक एंड के दिन भी यह फिल्म में अपनी और खींचा. सोमवार के दिन भी यह फिल्म ने 38 करोड़ रुपए कमाए जो छोटी उपलब्धि नहीं है.

रक्षाबंधन के दिन भी लोगो ने यह फिल्म देखी. और मंगलवार और बुधवार के दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई पर फिर भी बाकी फिल्मों से इसकी कमाई उपर थी. जिसमे यह 20 करोड़ के आंकड़े के आसपास रही थी. और सब दिन को कमाई को मिलाकर यह फिल्म में 6 दिनों में 269.02 करोड़ की कमाई की है. जो 300 करोड़ की क्लब में प्रवेश करने से थोड़ी ही दूर है. आइए देखते है 7 वे दिन यह फिल्म ने कितनी कमाई की है. फिल्म की कमाई उपर गई है या उसमे गिरावट आई है.

Stree 2 Box Office Collection Day 7 ( Stree 2 Box Office Collection डे 7 की कमाई )

यह फिल्म में 6 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म अपने रीलीज के बाद ही भारत में बहुत अच्छा प्रद्सन कर रही है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में प्रवेश करने के लिए करीब है. यह फिल्म ने 7 वे दिन में 20 करोड़ की कमाई की है.

यह 7 दिन की कमी को मिलाकर 289.6 करोड़ की कमाई हो गई है. फिल्म ने रिलीज के पहले 7 दिनों में ही दुनियाभर में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 400 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया है. साल 2024 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनी स्त्री 2. यह फिल्म 15 अगस्त के दिन खेल खेल में और वेदा के साथ रीलीज हुई थी.

Day WiseCollection
Day 1 (Incl. Paid Previews)64 Crore
Day 245 Crore
Day 358 Crore
Day 438 Crore
Day 520 Crore
Day 620 Crore
269.02 Crore (Day 1-6 world wide Collection)
Day 720 Crore
289.6 Crore (Day 1-6 world wide Collection)

About Stree 2 ( stree 2 के बारे में)

यह फिल्म जो stree ki सिक्वल है. जिसे अमर कौशिक ने बनाए है. यह फिल्म अब सबसे जल्दी 400 करोड़ की क्लब में प्रवेश ने वाली पहली फिल्म बन गई है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या शामिल हैं. यह फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह फिल्म विक्की और उसके दोस्तों के समूह पर केंद्रित है, जो चंदेरी को सरकटा नामक एक सिरहीन प्राणी के आतंक से बचाते हैं. यह फिल्म में स्त्री का सामना एक सरकटे के साथ होता है. तो चलिए देखते है की यह फिल्म आने वाले सप्ताह में क्या करेगी. क्या यह फिल्म आने वाले सप्ताह में इस सप्ताह के जैसी ही कमाई कर पाती है की नही.


Also Read:

Chhava 2024: Vicky Kaushal दिखे छत्रपति संभाजी महाराज के Powerful रूप में, Teaser हुआ Out

What is “Stree 2” and who directed it?

“Stree 2” is a sequel to the 2018 horror-comedy film “Stree.” It is directed by Amar Kaushik and is part of the Maddock Supernatural Universe.

Who are the main actors in “Stree 2”?

The main actors in “Stree 2” are Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor, Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee, and Aparshakti Khurana.

How much did Stree 2 Box Office Collection in its first 7 days?

It collected ₹289.6 crore at the stree 2 box Office Collection in its first 7 days.

What is the global gross Stree 2 box office collection of in the first week?

“Stree 2” has grossed over ₹400 crore globally in its first week, making it one of the highest-grossing films of 2024.

Which other films were released along with “Stree 2”?

“Stree 2” was released on August 15, 2024, alongside the films “Khel Khel Mein” and “Veda.”

What is the significance of the Stree 2 box office collection?

“Stree 2” is significant because it quickly entered the ₹400 crore club, making it the highest-grossing film of 2024 so far.

How much did “Stree 2” earn on its 7th day?

On its 7th day, It earned ₹20 crore, bringing its total Stree 2 Box Office collection to ₹289.6 crore in India.

Leave a Comment

Search

Recent posts