Advertisement
Double ISmart एक भारतीय तेलुगु भाषा की विज्ञान कथा एक्शन फिल्म है. जिसे पूरी जगन्नाथ के द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है. फिल्म का निर्माण पूरी कनेक्शन के बैनर तले पूरी जगन्नाथ और चार्मी कौर द्वारा किया जा रहा है. इसमें Ram Pothineni और Sanjay Datt मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. यह मूवी काफी एक्शन से भरपूर देखने को मिलेगा. इसमें संजय दत्त फिर एक बार विलेन की भूमिका में देखने को मिलेंगे. तो फिर चलिए आपको बताते है Double ISmart cast, Teaser और Release Date के बारे में.
Double ISmart Cast ( डबल आईस्मार्ट कास्ट)
फिल्म की कास्ट जानने के लिए दर्शको को काफी दिनों ने इंतजार था. यह फिल्म में Ram Pothineni और Sanjay Datt मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे. फिल्म में राम शंकर की भूमिका निभाते हुए काफी एक्शन दिखाते नजर आयेंगे. यह फिल्म में संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आएंगे.
मूवी में संजय दत्त ने खुदको बिग बुल के रोल में दिखाया गया है. और इसके साथ कई कलाकार शामिल है. इनमे से काव्या थापर, सयाजी शिंदे सीबीआई अधिकारी चंद्रकांत के रूप में, बानी जे, शंकर के दोस्त के रूप में श्रीनु का गेटअप, अली, मकरंद देशपांडे उत्तेज – सीआई के. रवि प्रकाश के रूप में नजर आयेंगे. यह सब कलाकार राम पोथिनेनी और संजय दत्त के साथ फिल्म Double ISmart में नजर आयेंगे.
Category | Details |
Director | Puri Jagannadh |
Writer | Puri Jagannadh |
Producers | Puri Jagannadh, Charmme Kaur |
Main Cast | Ram Pothineni, Sanjay Dutt |
Cinematography | Gianni Giannelli, Shyam K. Naidu |
Editor | Karthik Srinivas |
Music | Mani Sharma |
Production Company | Puri Connects |
Release Date | 15 August 2024 |
Country | India |
Language | Telugu |
Budget | ₹100 crore |
Double ISmart Teaser ( डबल आईस्मार्ट टीजर )
साउथ अभिनेता राम पोथीनेनी और संजय दत्त की फिल्म Double ISmart एक फिल्म Smart Shankar ki सिक्वल फिल्म है. जिसका टीजर कई दिनों से रिवील हो चुका है. जिसमे राम पोथीनेंनी और संजय दत्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे है. यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में है क्योंकि राम पोथीनेनी और संजय दत्त पहली बार एक साथ आ रहे है. फिल्म का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और दर्शको ने टीजर को काफी हद तक पसंद किया है. तो आइए जानते है टीजर में क्या है.
टीजर में संजय दत्त और राम पोथीनेनी का धाकड़ अंदाज देखने को मिला उसे दर्शको को फिल्म देखने की तलप बड गई. फिल्म का टीजर गाने से शुरू होता है. राम पोथिनेनी कहते हैं कि परमीशन के बिना मेरा पिक्चर प्लैन किया तो काट डालूंगा. फिर टीजर में संजय दत्त नजर आते है. राम पोथिनेनी कहते हैं कि एक-एक को दीवाली की लडी लगाके ग्रेनेट घुसाके पिन निकाल दूंगा. टीजर में संजय दत्त कहते है की I Am Big Bull. फिल्म का टीजर एक्टर राम पोथीनेनी के बर्थडे पर रीलीज किया गया था.
Double ISmart Trailer ( डबल आईस्मार्ट ट्रेलर)
फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट पर नजर ताजा की है. फिल्म का टीजर काफी दिनों पहले ही रीलीज कर दिया गया है. अब टीजर देखने के बाद दर्शको फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ट्रेलर अब कुछ ही दिनों में आ सकता है. टीजर में राम पोथीनेनी और संजय दत्त की दमदार जलक देखने को मिली. फिल्म के टीजर को दर्शको को काफी पसंद किया गया. फिल्म में बिग बुल बने संजय दत्त एक नई ही अवतार में दिखने को मिलेंगे. राम पोथीनेनी के शंकर के अवतार के कुछ फाइट सीक्वेंस भी नजर आयेंगे. आइए जानते है Double ISmart Release Date के बारे में.
Double ISmart Release Date ( डबल आईस्मार्ट रीलीज डेट)
पूरी जगन्नाथ, राम पोथीनेनी और संजय दत्त की फिल्म की सिनेमाघरों के रीलीज होनी की तारीख मेकर्स ने साजा कर दी है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट साजा करते हुए राम पोथीनेनी ने फिल्म की रीलीज डेट की जानकारी दी है. फिल्म Double ISmart को 15 August 2024 को स्वतंत्रता दिवस के दिन सिनेमाघरों में रीलीज किया जायेगा . फिल्म डबल आईस्मार्ट पांच भाषाओं- तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
Double ISmart Budget (डबल आईस्मार्ट बजट)
Ram Pothineni और Sanjay Datt की फिल्म Double ISmart का Budget मेकर्स ने बताया है. फिल्म को दमदार कास्ट और प्रोडक्शन के खर्चे के देखते हुए लगता है की फिल्म का बजट हाई हो सकता है. पूरी जगन्नाथ को फिल्म का बजट ₹100 coroe है. जिसमे कास्ट की फीस और सेट अप के खर्चे और काफी ऐसे एक्सपेंस शामिल है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई ने की गई थी. और मुंबई में एक्शन के लिए काफी बड़ा सेटअप रेडी किया गया था.
Double ISmart Box Office Collection Prediction ( डबल आईस्मार्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रिडिक्शन )
राम पोथिनेनी और संजय दत्त की स्टार पावर और निर्देशक के रूप में पुरी जगन्नाथ की प्रतिष्ठा को देखते हुए, “Double ISmart ” का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन होने की उम्मीद है. अगर फिल्म को सकारात्मक समीक्षा और अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो यह असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. इन सब परिणालो को देखते हुए इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान लगाया सकता है. इन सबको देखके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹150 करोड़ से ₹200 करोड़ के बीच होगी हो सकता है. तो आइए देखते है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है की नही.
अगर आप Khel Khel Meinके बारे में जानना चाहते है तो Click Here!