Advertisement
Khel khel Mein एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा लिखि गई है और डायरेक्ट की गई है. यह फिल्म को पहले भी बनाया गया है अब यह फिल्म को मुदस्सर उसका फिल्म का रीमेक बना रहे है. इसमें अक्षय कुमार मुख्य रोल में दिखेंगे और इसके साथ कई फेमस एक्टर और एक्टर्स दिखेंगे. अक्षय कुमार अभी बड़े मिया छोटे मिया से एक्शन दिखाके और सरफिरा बनकर लोगो को मोटिवेट करके अब बड़े पर्दे पर खेल खेल में नजर आयेंगे.
अक्षय कुमार लगातार 9 फिल्म फ्लॉप देने के बाद अब अपनी पलटन के साथ सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार है वो भी कुछ अलग और नए अंदाज में. उनके साथ फरदीन खान फिर एक बार कॉमेडी फिल्म में नजर आएगी. तो फिर आइए आपको बताते है cast और Release Date के बारे में.
Category | Details |
Director | Mudassar Aziz |
Written by | Mudassar Aziz |
Produced by | Bhushan Kumar, Krishna Kumar, Vipul D. Shah, Shashikant Sinha |
Starring | Akshay Kumar, Taapsee Pannu, Fardeen Khan, Vaani Kapoor, Ammy Virk, Pragya Jaiswal, Aditya Seal |
Cinematography | Manoj Kumar Khatoi |
Edited by | Ninad Khanolkar |
Production Companies | T-Series, Wakao Films, White World Productions |
Distributed by | Panorama Studio |
Release Date | 15 August 2024 |
Country | India |
Language | Hindi |
Khel Khel Mein Cast (खेल खेल में कास्ट)
यह फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर की रीमेक फिल्म है. जिसे टी-सीरीज़ , वकाओ फ़िल्म्स और व्हाइट वर्ल्ड प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने लिखी और डायरेक्ट की है. जिसमे अक्षय कुमार मुख्य भूमिका मे नजर आयेंगे. उसके साथ तापसी पन्नू , फरदीन खान , वाणी कपूर , अम्मी विर्क , प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे बड़े कलाकार भी शामिल है. फरदीन खान काफी दिनों बाद फिल्म में नजर आएगी.
तापसी पन्नू अभी अभी फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आने वाली है. फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है. दर्शको को फिल्म का पोस्टर देखने के बाद बेसब्री से इंतजार है. अब फैंस को कॉमेडी पोस्टर देखके मूवी देखने की तलप बड रही है. फिर आपको बताते है khel Khel mein poster के बारे में.
Khel khel Mein Motion Poster (खेल खेल में मोशन पोस्टर)
Khel khel Mein फिल्म का पहला ऑफिशियल मोशन पोस्टर आज रीलीज कर दिया गया. पोस्टर देखते ही पता चल रहा है की फिल्म में भरपूर कॉमेडी नजर आने वाली है. अक्षय कुमार और सब कलाकार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में दो पिक्चर दिखाए गए है. उसमे अक्षय कुमार बूढ़े इंसान के जैसे लग रहे है. पोस्टर में ग्रे व्हाइट कलर के बालो में नजर आ रहे है.
अक्षय के अलावा फिल्म की कास्ट पोस्टर में हस्ते और अलग अलग प्रकार के मुंह बनाती हुए नजर आई.दूसरे पिक्चर में सभी कलाकार ने स्माइल के साथ अपने मुंह पर उंगली रखी हुई है. यह दर्शाता है की स्माइल के पीछे कुछ छुपाया जा रहा है. इस अनुमान लगाया जा सकता है की सभी कलाकार कुछ छुपानी ने की कोशिश कर है है. पोस्टर को देखते है मूवी देखने का मन करे ऐसा पोस्टर रिवेल हुया है.
Khel Khel Mein Release Date ( खेल खेल में रीलीज डेट)
Khel Khel Mein फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रीलीज डेट साजा कर दी है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरु हुई थी. फिल्म की शूटिंग मुक्यवते लंदन और उदयपुर में हुई है.शूटिंग 2024 में अब जाकर पूरा हूया है. यह फिल्म का पहला पोस्टर मेकर्स द्वारा रीलीज कर दिया गया है. यह फिल्म पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी. फिर मेकर्स ने इसे स्ववतंत्र के दिन रीलीज करने का निर्णय लिया. अब यह फिल्म 15 August के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को 15 August के दिन Stree 2 और वेदा से टकराना पड़ेगा. तो फिर चलिए देखते है कोनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती है.
अगर आप Modern Master: S.S RajaMouli के बारे में जानना चाहते है तो click here!